Which Government Scheme is Best For Business Loan in 2024 अभी करें ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम हमारे भारत में Which Government Scheme is Best For Business Loan कौन-कौन सी है| इनके बारे में चर्चा करने वाले हैं| यह बात तो आप सभी जानते ही होंगे, कि जिस तरह हमें जीवित रहने के लिए भोजन और पानी की आवश्यकता रहती है| उसी तरह हमें अपने व्यवसाय को उन्नत State पर ले जाने के लिए धन की आवश्यकता पड़ती है, फिर चाहे वह आपका छोटा सा Startup हो या कोई बड़ा आपको उसमें धन को लगाना पड़ता ही है, जो आपके उद्योग में ईंधन का कार्य करता है|

Which Government Scheme is Best For Business Loan

अगर आप आज के टाइम पर भी बैंकों में अपने व्यवसाय के लिए Loan प्राप्त करने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए बता दें, कि हमारे भारत सरकार ने आज के टाइम को देखते हुए हमारे छोटे Startup और कार्यरत Business का परिचालन करने के लिए विशेष प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले कदमों को उठाया है| जिससे हमें Startup में काफी ज्यादा लाभ मिलेगा| इस लेख में हम कुछ सरकारी व्यवसाय योजनाओं के बारे में जानेंगे, जो आपके उद्योग में काफी लाभ प्रदान करेंगे|

Which Government Scheme is Best for Business Loan क्या है?

सरकारी व्यवसाय ऋण योजनाओं को उन व्यक्तियों के लिए लागू किया गया था| जिनको Startup, स्व-नियोजित पेशेवरों और केवल व्यापार, व्यवसाय मालिकों जैसे कार्यों के लिए पैसो की आवश्यकता पड़ती है| बैंकों और NBFC की मदद से भारत सरकार द्वारा कई ऋण योजनाओ को शुरू किया गया है| जिनका उपयोग व्यक्ति अपने व्यवसायों और आवश्यकता के अनुरूप कर सकता है| जिन ऋण योजनाओं के बारे में हमने बारे में हमने आगे चर्चा की है|

आज हम इस शीर्ष लेख के माध्यम से सरकारी ऋण योजनाओ पर नजर डालेंगे, जो हमारे व्यवसाय को एक उन्नत स्तर पर ले जाने में मदद करेंगे| सरकारी ऋण योजना मैं कुछ विशेषताएं और पात्रता मानदंड भी हैं| जिनकी मदद से ग्राहकों को कुछ लाभ और विशेषताएं भी प्राप्त हो सकती हैं|

Which Government Scheme is Best for Business Loan Overview

S.No.Govt Business Loan Schemes
1.  Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY)
2.  MSME Loan Scheme in 59 Minutes (MSME Loan) [Click Here]
3.  National Small Industries Corporation (NSIC)
4.SIDBI Loan [Click Here]
5.Credit Link Capital Subsidy Scheme for Technology Upgradation
6.Udyogini [Click Here]
7.Stand-up India

Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 में शुरू की गई एक बहुत ही शानदार और विशेष योजना है| जिसके अंतर्गत सेवा और व्यापार से संबंधित उद्यमों, महिला उद्यमियों आदि के लिए बनाई गई एक उपयुक्त योजना है| जिसको (PMMY) योजना के तहत प्रसारित किया गया है|

जो मुख्य रूप से माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (MUDRA) के द्वारा सरकारी रूप से शुरू की गई एक योजना है, जो हमारे भारत के लोगों को छोटे व्यापारों के लिए ऋण की व्यवस्था करती है| इस योजना को भी तीन अवस्था के आधार पर प्रदान किया जाता है, जो इस प्रकार है –

1 . शिशु: ऋण योजना: इस योजना के तहत व्यक्ति को ₹50,000 रुपये तक का लोन प्राप्त हो जाता है| जिसकी ब्याज दरें 1%-2% प्रति वर्ष तक होती है|

2 . Kishor Loan Scheme: इसमें व्यक्ति को 5 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है| जिसकी ब्याज दरें 8.60%-11.15% प्रति वर्ष तक जाती है|

3 . तरुण: ऋण योजना: इस वाली लोन योजना के अंदर व्यक्ति को 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त हो जाता है| जिसकी ब्याज दरें 11.15% से शुरू होकर 20% प्रति वर्ष तक जाती हैं|

MSME Loan Scheme in 59 Minutes (MSME Loan)

MSME कारोबार को उनकी कार्यशील पूंजी में मदद करने के लिए भारत सरकार द्वारा MSME ऋण योजना को 5 नवंबर, 2018 को शुरू किया गया था| इस योजना के तहत कोई भी नया व्यक्ति अपने उद्योग के लिए एक करोड रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकता है|

मुख्य रूप से इस लोन योजना को पूरा होने में लगभग 8 से 12 दोनों का समय लगता है, लेकिन आपकी आवेदन फार्म की स्वीकृति और अस्वीकृति में केवल 59 मिनट का ही समय लगता है| जिसके अंदर आपको यह पता चल जाता है, कि आपका लोन स्वीकार हुआ है, या नहीं|

इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को 8.50%प्रतिवर्ष की ब्याज दरों के आधार पर ब्याज को चुकाना पड़ता है, और साथ ही इस योजना में महिलाओं को 3% आरक्षण का भी लाभ प्राप्त हो जाता है|

National Small Industries Corporation (NSIC)

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम योजना उन व्यापारियों के लिए एक वरदान की तरह है, जो छोटे पैमाने पर व्यवसाय और उद्योगों का निर्माण करने के लिए आश्चर्य रखते हैं| यह प्रक्रिया वित्तपोषण,प्रौद्योगिकी सहित और विपणन विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने का कार्य करती है| जिससे हमारे देश के छोटे व्यापारियों को काफी ज्यादा लाभ होता है|

यह मुख्य रूप से छोटे व्यवसाय व्यापारियों के मालिकों के लिए सबसे अच्छी योजना मानी जाती है| यह योजना लघु उद्योग इकाइयों के लिए 25 लाख रुपए से अधिक लागत योजना वाले भूमि एवं भवन विभाग से वित्तीय सुविधा प्रदान करवाने में मदद करती है|

Credit Link Capital Subsidy योजना

Credit Link Capital Subsidy Scheme उन लोगों के लिए काफी अच्छी है| जिनको अपने उद्योगों में तकनीकी प्रकृति के लिए ऋण की आवश्यकता होती है, जो मुख्य रूप से हमारे व्यवसायों के लिए एक सरकारी सब्सिडी लोन है| इस योजना के तहत निजी या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी, साझेदारी फर्म और एकल स्वामित्व वाली कंपनी के तहत ऋण के लिए पात्र होने का अवसर सभी को प्राप्त होता है|

यह व्यवसाय ऋण योजना एक रूप से शीर्ष विकल्प लोन योजना है| वो इसीलिए क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति इसे अपने लिए चुनता है, तो उसे 15% की अग्रिम सब्सिडी पूंजी मिलती है| जिसका उपयोग वह अपने उद्योग लिए कर सकता है| जिसमे आपूर्ति श्रृंखला, विनिर्माण और विपणन सभी शामिल हो जाते है|

Udyogini

Udyogini हमारे भारत की महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लक्ष्य से एक अग्रणी वित्तपोषण और सहायता पहल ऋण योजना है| इस योजना के तहत महिलाओं द्वारा संचालित व्यवसायो पूंजीगत आवश्यकताओं और परिचालन के लिए 15 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकती हैं|

जिसे प्राप्त करने के लिए प्रत्येक महिलाओं की आयु 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए| जिसमें आपको केवल 15 लाख रुपए तक का ही लोन प्राप्त हो सकता है| जिसके कारण यह अधिक महिला उद्यमियों के लिए काफी सुलभ भी हो जाता है।

SIDBI Loan

SIDBI Loan योजना को सरकारी व्यवसाय ऋण को देने वाली सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक माना जाता है| जिसे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक भी कहा जाता है| इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से MSME व्यवसायों जिनको धन की सख्त जरूरत होती है, उनके लिए यह सिडबी प्रत्यक्ष ऋण प्रदान करता है, वैसे तो यह NBFC और SFB को अप्रत्यक्ष ऋण योजनाएं प्रदान करता है।

इस लोन योजना के बारे में सबसे ध्यान देने वाली बात यह है, कि किसान योजना के अंतर्गत व्यक्ति को 10 लाख रुपए से लेकर 25 करोड़ तक लोन प्राप्त हो जाता है, लेकिन एक बात का ध्यान रहे, इसके लोन का भुगतान करने के लिए आपके पास 10 सालों का समय होता है, लेकिन इसके बाद भी SIDBI के ज़रिए 1 करोड़ रुपये का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|

Stand-up India

Stand-up India लोन योजना एक किस प्रकार की योजना है, जो नए व्यवसायों और Startups को 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड रुपए तक का लोन आसानी से प्रदान कर देती है| इस लोन योजना की शुरुआत भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के द्वारा SC/ST श्रेणी के लोगों की महिलाओ को उद्यमियों वित्त पोषण प्रदान करने के लिए Start की गई थी|

ऋण की विशिष्टता के आधार परियोजना लागत का 85% कवर होने की उम्मीद रहती है, लेकिन अक्सर देखा गया है, कि ऐसा लागू नहीं होता है, क्योकि उधारकर्ता का योगदान अभिसरण समर्थन के साथ किसी अन्य योजना से भी आ सकता है, जो परियोजना लागत से 15% से अधिक होती है|

Which Government Scheme is Best For Business Loan Required Documents | योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इन सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ती है| जिनका वेरिफिकेशन होने के बाद ही हमें इन लोन योजनाओं का लाभ मिलता है, जो दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –

पहचान प्रमाण के तौर पर : – पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड आदि|

निवास प्रमाण के तौर पर : – मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजली का बिल आदि|

आय प्रमाण के तौर पर : – पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और पिछले 1 साल का ITR और आदि|

Conclusion

दोस्तों अब हमारी यह आशा है, कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Which Government Scheme is Best For Business Loan के बारे में जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी, क्योंकि जो Scheme सबसे Best है| हमने केवल उनके बारे में ही बताया है| जिसके साथ ही हमने इनके सभी प्रकार के Point को भी Discuss किया है| जिससे आपको इन Scheme के बारे में जानने में काफी ज्यादा सहायता रहेगी|

अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी उचित और निर्णायक लगती है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं| जिससे उनको भी ऐसी ही Government Scheme के बारे में पता चल सके, और वह भी अपने लिए किसी भी उद्योग के लिए आसानी से ऋण प्राप्त कर सके| जिसके साथ-साथ वह भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ पाएंगे|

Share This Post

Indusind Bank Personal Loan Kaise Le 2024 | इंडसइंड बैंक से प्राप्त करें, 50 लाख रुपए का पर्सनल लोन

Punjab National Bank Personal Loan in Hindi 2024 Online Apply | 10 लाख तक का पर्सनल लोन

Union Bank Personal Loan Requirements क्या-क्या लागू की गई है, 2024 में

Canara Bank Home Loan Apply Online 2024 | केनरा बैंक दे रहा है, 25 तक का होम लोन

SBI Business Loan 2024 | स्टेट बैंक दे रहा है, 25 लाख तक का धमाकेदार ऑफर पूरी जानकारी

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |
पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |