Unity Bank Personal Loan Kaise Le 2024 | यूनिटी बैंक दे रहा है, 5 लाख रुपये तक का रोचक पर्सनल लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Unity Bank Personal Loan : दोस्तों आजकल विपत्ति इतनी बढ़ गई है, कि लोगों को पैसों की जरूरत पानी के समान पड़ने लगी है, लेकिन कमाई लोगों की आज भी उतनी ही है| जितने में वे केवल जीवित रह पाते हैं, अगर आपको अपने कामकाजों के समय 5 लाख रूपये की जरूरत पड़ने लगी है, तो आपको एक बार यूनिटी Bank की ओर जाना चाहिए| जिसमें आपको कोई मदद मिल सके|

Unity Bank Personal Loan

क्योंकि आज हमारे भारत के बहुत सारे ऐसे कस्टमर हैं| जिन्होंने Unity बैंक से अपनी जरूरत के According लोन लेकर अपने कामों को पूर्ण किया है, और बाद में उन पैसों को काफी काम और उत्कृष्ट ब्याज दरों के साथ लौट भी दिया है, क्योंकि इसकी ब्याज दरें काफी ज्यादा कम होने के कारण यह Loan बहुत ही आसान दिखाई पड़ता है| इसके भुगतान अवधि में हमें काफी अच्छा समय भी दिलाया जाता है|

Unity Bank Personal Loan | यूनिटी पर्सनल लोन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

Unity बैंक हमें तीन लोन स्कीम के Under लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है| जिनमें Unsecured, Short Term और Long Term Loan स्कीम्स आती हैं| आप अपनी जरूरत के तहत इन्हीं तीनों Schemes में से किसी एक को चुनकर Loan ले सकते हैं|

लेकिन एक जरूरी बात इन Schemes के अंदर लिए गए Loan पर समय अवधि का फर्क पड़ जाता है, क्योंकि कुछ लोन Short Term के लिए होते हैं, और कुछ लोन Long Term के लिए दिलाई जाते हैं| आपको पहले अपने लोन की वास्तविक अवधि को निश्चित करना होगा| इसके बाद ही आप इसे Apply करें|

Karnataka Bank Personal Loan Kaise Le | कर्नाटक बैंक से प्राप्त करें , 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

अब चलो इस Loan के कुछ जरूरी तथ्य और इसे आवेदन करने के लिए पढ़ने वाली जरूरी चीजों की रिटायरमेंट को जानते हैं, और फिर इसे अप्लाई करने के बारे में भी पढ़ेंगे, जो इस लेख का सबसे जरूरी हिस्सा भी है|

Unity Bank Personal Loan की Features and Benefits

Unity बैंक ने अपनी पर्सनल लोन सुविधा में कुछ निम्न प्रकार के लाभ और विशेषताओं को दिया है, जो लोन को काफी ज्यादा रोचक बनाते हैं| जिनको हमने नीचे दर्शाया है|

  • यूनिटी बैंक ने बहुत ही सरल और न्यूनतम दस्तावेज प्रक्रिया को अपने ग्राहकों तक पहुंचा है| जिसमें कम Documents के माध्यम से Loan ऑफर किया जाता है|
  • Loan का भुगतान करने के लिए लम्बा लचीला समय और EMI किस्तों का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया है| जिनसे ग्राहक आसानी से रीपेमेंट कर सके|
  • Unity बैंक ने लोन Apply करने से लेकर उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने तक 100% ऑनलाइन और डिजिटल प्रक्रिया को अपनाया है|
  • Unity बैंक की लोन Distribution करने की प्रक्रिया इतनी ज्यादा तेज और फास्ट है| जिसमें कुल 10 मिनटों का समय ही लगता है|
  • हमें Unity बैंक अपने सभी लोन Schemes के तहत 24*7 दिनों तक कस्टमर केयर की सर्विस अपने उपभोक्ताओं को देता है|

Unity Bank Personal Loan Interest Rate

Unity बैंक अपने आवेदक उपभोक्ताओं से 16% प्रतिवर्ष से लेकर 30% प्रतिवर्ष तक जाने वाली ब्याज दरों को Charge करते हैं| जिसमें यह पूरी Loan राशि के ऊपर 5% की प्रोसेसिंग Fees को भी लेते हैं, अगर इसके पश्चात भी आपको Loan भुगतान के समय देरी हो जाती है, तो उस पर भी आप पर पेनल्टी लागू की जाती है|

Tata Neu Personal Loan Loan Kaise Le 2024 | टाटा न्यू App दे रहा है, 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

अगर आप इसकी Interest Rate में कुछ बदलाव करवाना चाहते हैं, तो अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो उसके माध्यम से यह भी संभव हो सकता है, लेकिन फिर भी इसकी ब्याज दरें काफी ज्यादा न्यूनतम है| जिसको हर कोई चुका सकता है|

Unity Bank Personal Loan Documents Required

Unity बैंक के लोन वितरण प्रक्रिया में बहुत ही न्यूनतम दस्तावेजों की Need पड़ती है| जिनको हमने नीचे सूचीबद्ध किया है, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • दो फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Unity Bank Personal Loan Eligibility

Unity बैंक के द्वारा निर्धारित यानी लागू की गई उन सभी योग्यताओं को हमने नीचे सूचीबद्ध किया है, जो हर उपभोक्ता के लिए जरूरी होती है|

  • Unity बैंक से लोन Apply करने के लिए उपभोक्ता की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 55 कम होनी चाहिए|
  • Unity बैंक से Loan Apply करने वाला उपभोक्ता एक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • Unity बैंक से लोन Apply हेतू उपभोक्ता की न्यूनतम मासिक आय 20000 रुपए से ज्यादा होनी चाहिए|
  • यूनिटी बैंक से Loan आवेदन उपभोक्ता का CIBIL Score को 650 के बराबर या उससे अधिक होना चाहिए|

Unity Bank Personal Loan RBI Approved

Unity बैंक को (RBI) भारतीय रिजर्व बैंक से एक लघु वित्तीय बैंक के रूप में मान्यता दिलाई गई है| जिसमें इसके कस्टमर यानी बैंक धारकों को DICGC के तहत एक बीमा कवर मिल जाता है|

क्योंकि यूनिटी बैंक पूरी तरह से एक RBI Approved बैंक है| जिसके अंदर की जाने वाली ग्राहक की सभी ट्रांजैक्शन एकदम निष्पक्ष रहती हैं| जिनके बारे में केवल अकाउंट होल्डर को ही पता होता है|

Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le 2024 | पूनावाला फिनकॉर्प दे रहा है, 50 लाख रुपये पर्सनल लोन

Unity Bank Personal Loan Fake or Real

Unity बैंक पूर्ण रूप से RBI के द्वारा Approved होने के कारण इसका Personal लोन और अन्य सभी सुविधा पूरी तरह से Real और सुरक्षित हैं| जिनके बारे में आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है| आप इस बैंक से बिना किसी संकोच के अपनी किसी भी सुविधा के लिए Apply कर सकते हैं|

अगर एक लाइन में इसका Answer देना हो तो हां यूनिटी बैंक Real है| क्योंकि इसे भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा मान्यता प्राप्त है|

Unity Bank Personal Loan Calculator – कैलकुलेटर

Unity बैंक से आप लोन Apply करने के पूर्व इसके कैलकुलेटर की सहायता से अपने इसी Personal लोन का एक विवरण देख सकते हैं| जिसमें आपको महीने की EMI और ब्याज दरें मेंशन की जाएगी, जो पूर्णता आपकी रियल लोन की तरह ही होगा| जिसके माध्यम से आपको एक idea लग जाएगा, कि मुझे Loan के बाद किस-किस प्रकार की चीजों को देना पड़ेगा|

आप नीचे दिए गए Link के माध्यम से इस कैलकुलेटर पर रीडायरेक्ट हो सकते हैं| जिसमें आपको अपनी कुछ जानकारी को डालने के बाद ही इस Loan का विवरण मिल जाएगा|

Unity Bank Personal Loan Calculator – कैलकुलेटर

Unity Bank Personal Loan Online Apply

Unity बैंक से लोन आवेदन करने में अगर आप एक नए उपभोक्ता हैं, तो आप नीचे दिए गए इन स्टेप्स को कॉपी कर सकते हैं| जिसके माध्यम से आप लोन का अप्रूवल प्राप्त कर पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • Unity बैंक से उपभोक्ता को पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए प्रथम इसकी Official Website पर आना होगा|
  • इसकी वेबसाइट के मुख्य पेज पर आने के बाद उसे लोन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| जिसमें उसे पर्सनल लोन को चुना है|
  • अब यूनिटी बैंक के द्वारा उपभोक्ता की सारी पत्रताओं को चेक किया जाएगा|
  • इसके अगले Tab के अंदर आपको यूनिटी बैंक से लोन आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म मिल जाएगा|
  • जिसमें आपको अपनी सभी डॉक्युमेंट्स रिलेटेड पर्सनल जानकारी को अच्छे से Flip करना होगा|
  • इसके पश्चात आपको इसकी Terms & Condition को पढ़ने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट करना होगा|
  • यूनिटी बैंक के द्वारा आपके लोन को अप्रूव करने के बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा|

Unity Bank Personal Loan कस्टमर केयर सर्विस

Unity बैंक अपने आवेदकों को अपनी सभी लोन Schemes के लिए कस्टमर सर्विस उपलब्ध कराती है| जिसमें अगर ग्राहक को Loan लेने में कोई परेशानी होती है, तो वह कस्टमर सर्विस के जरिए ग्राहक से मदद ले सकता है, और इसकी जानकारी तो आपको शायद ऊपर ही प्राप्त हो गई होगी, लेकिन इसकी कॉन्टैक्ट डीटेल्स नीचे मेंशन है|

Customer Number :- 1800-209-1122

E-mail ID :- care@unitybank.co.in

Conclusion

मित्रों Unity Bank Personal Loan में विपत्ति स्थिति वाले कार्यों को करने के लिए ₹500000 का लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं| इसके बारे में आपको सब कुछ पढ़ने को मिल गया होगा, क्योंकि इस लेख को एक ग्राहक के रिव्यु के आधार पर लिखा गया है| जिसमें हर स्टेप पूर्ण रूप से सच और वर्णित हैं|

Bank of India Se Loan Kaise Len 2024 | बैंक ऑफ़ इंडिया से अभी ले 25 लाख रूपये का पर्सनल लोन

दोस्तों अगर आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से थोड़ी भी इनफॉरमेशन और मदद मिली हो तो आप इसे अपने दोस्तों और संबंधियों के साथ Share सकते हैं| जिससे उनको भी ऐसी ही जानकारी प्राप्त हो सके|

4/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment