Union Bank Education Loan Kaise Milega 2024 | यूनियन बैंक दे रहा है, 30 लाख रूपये तक का एजुकेशन लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Union Bank Education Loan : दोस्तों एजुकेशन हमारे जीवन का एक ऐसा दरवाजा है, जो आगे चलकर हर विद्यार्थी को अलग-अलग नए मुकाम पर पहुंचता है, लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं| जिनके पास एजुकेशन के लिए पैसे नहीं है, तो ऐसे स्टूडेंट को अगर कुछ पैसे मिल जाए, तो उन्हें अपनी उच्च शिक्षा की तालीम लेने में काफी मदद मिल जाएगी|

Union Bank Education Loan

अब अगर देखा जाए, कि विद्यार्थी को यह 30 लाख रुपए कैसे मिलेंगे, तो उसके लिए उसे एक Education लोन को Union Bank के द्वारा Apply करना होगा, जो उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुछ Money प्रदान कराएगी| जिनका Use वह अपनी पढ़ाई के लिए कर सकेंगे|और उच्च शिक्षा के लिए पढ़ लिख भी पाएंगे|

Union Bank Education Loan | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन के बारे में कंठस्थ जानकारी

जब कोई विद्यार्थी Union बैंक से इस Education लोन को Apply करेगा, तो उसे अपनी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ यह Bank Loan वापस करने के लिए 15 सालों का समय भी प्रदान करेगा| जिसमें विद्यार्थी अपनी एजुकेशन को Complete करने के बाद आसानी से इस Loan का भुगतान कर पाएगा|

Union बैंक की यह Education लोन योजना उन विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक है, जो मुख्य रूप से पैसों की Problem के कारण अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ देते हैं, अगर वो विद्यार्थी इस Education Loan सुविधा से जुड़ जाते हैं, तो निश्चित ही उन्हें अपने सपने साकार करने में मदद मिलेगी|

Syndicate Bank Education Loan Kaise Le 2024 | सिंडिकेट बैंक छात्रों को दे रहा है , 7.5 लाख रूपये का एजुकेशन लोन

जिसके लिए आपको इस Metter को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना पड़ेगा, ताकि आपको इस यूनियन बैंक एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी मुतालुक हो पाए, और साथी आपको कुछ ऐसी बातें भी पता चलेगी, जो आपको आगे चलकर काफी सहायता करेंगी|

Union Bank Education Loan Features and Benefits – लाभ और विशेषताएं

  • Education Loan आवेदन करने से विद्यार्थी की उच्च शिक्षा पाने की ख्वाहिश आसानी से पूरी हो जाती है|
  • हमें अपनी Country और बाहर की Country’s में शिक्षा प्राप्त करने के लिए Loan आसानी से उपलब्ध हो जाता है|
  • इस Education लोन को वापस करने के लिए विद्यार्थी के पास लगभग 15 सालों की लचीली समय अवधि होती है|
  • विद्यार्थी को Loan Apply करने के लिए अपने स्कूली दस्तावेजों के साथ कुछ अन्य न्यूनतम Documents की जरूरत होती है|
  • आवेदक विद्यार्थी के लिए Education Loan के रूप में 30 लाख रुपए तक की Money Help मिल जाती है|

Union Bank Education Loan Interest Rate

Union बैंक की ब्याज दर सभी Loan Amount के लिए अलग-अलग होती हैं, लेकिन हम इसका एक ओवरऑल Review देखने वाले हैं| जिसमें इसकी न्यूनतम ब्याज दरें 8.55% से चालू होती हैं, और इसकी अधिकतम ब्याज दरें 11.5% प्रतिवर्ष तक चार्ज की जाती है|

How to Get 1 Lakh Loan Kaise Milega 2024 | ऐसे प्राप्त करें ₹100000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन

लेकिन इसकी ब्याज दरें विद्यार्थी के लोन Amount के साथ घटती – बढ़ती रहती है, और अगर आपका CIBIL Score अच्छा होगा, तो आपकी ब्याज दरें और भी कम हो सकती हैं| जिससे आपको इसके Loan को प्राप्त करने के बाद वापस करने में काफी आसानी होगी|

Union Bank Education Loan Required Documents – आवश्यक दस्तावेज क्या है?

इस एजुकेशन लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों को हमने नीचे सूचीबद्ध किया है, जो कुछ इस प्रकार है-

  • प्रवेश पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • फॉर्म- 16
  • 10 वी अथवा 12 वी कक्षा की मार्कशीट
  • सैलरी स्लिप
  • दो फोटो
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Union Bank Education Loan Eligibilty – पात्रता

Union बैंक के एजुकेशन Loan को लेने के लिहाज से यह कुछ जरूरी पात्रता है| जिनको हमने नीचे दर्शाया है|

  • एजुकेशन Loan को Apply करने वाला विद्यार्थी एक भारत का नागरिक होना जरूरी है|
  • लोन विद्यार्थी का एक उच्च शिक्षा क्लास के अंदर प्रवेश प्रारंभ होना चाहिए|
  • अपना Loan Apply करने के लिए विद्यार्थी को कम से कम 12 वीं की कक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ेगी|
  • Loan आवेदक विद्यार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • आवेदक विद्यार्थी के पास सभी शैक्षिक दस्तावेज़ Available होनी चाहिए|
Cred App Personal Loan Kaise Milega 2024 | Cred ऐप से प्राप्त करें, 10 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन

Union Bank Education Loan Calculator | कैलकुलेटर

Loan आवेदन करने से ठीक पहले विद्यार्थी के पास Calculator के रूप में एक ऐसा तरीका उपस्थित होता है| जिसकी मदद से वह अपने Loan का एक छोटा – सा विवरण देख सकता है, कि उसकी महीने की EMI कितने रुपए की होगी, और उसे कितनी ब्याज दरों पर Loan को वापस करना होगा|

क्योंकि जब विद्यार्थी अपने हाथों से इन सभी चीजों की गणना करेगा, तो उसे इस Loan के बारे में और ज्यादा Information मिल पाएगी| इसके बाद वह इस Education Loan से पूरी तरह Satisfy होकर इसके लिए आवेदन कर सकेगा| ऐसा करने के लिए आप नीचे दर्शाए गए Link का सहारा ले सकते हैं|

Union Bank Education Loan Calculator | कैलकुलेटर

Union Bank Education Loan College List को कैसे Check करें?

दोस्तों अगर आप Union बैंक के Education लोन के लिए College List चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए Link का उपयोग कर सकते हैं| जिस पर Click करके आप College List को देख पाएंगे, और साथ ही अपने लिए उस आवश्यक जानकारी को जुटा पाएंगे| जिसको प्राप्त करने के लिए आप इसलिए को पढ़ने आए हैं|

“Union Bank Education Loan College List”

Union Bank Education Loan Apply Online – ऑनलाइन आवेदन तथ्य

नीचे इस Education लोन को Apply करने के कुछ जरूरी तथ्य बताए गए हैं| जिनको पढ़ने के बाद आपको इसे आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिलेगी, जो तथ्य कुछ इस प्रकार हैं-

  • पहले विद्यार्थी को इस Education Loan को Apply करने के लिए Union Bank की Official Website पर दौरा कर रहा होगा|
  • Union बैंक की Website के Home Page पर जाने के बाद Loan के Option में से Education लोन को Select करके Apply पर क्लिक करें|
  • अब अगले New Tab में Open होने वाले Education लोन के आवेदन पत्र को डाउनलोड के बटन पर Click करके Download कर लें|
  • अब इस लोन Form के अंदर अपने डॉक्यूमेंट की वास्तविक जानकारी को Flip करने के बाद आपके Documents की फोटो कॉपी को इसके साथ लगा दे|
  • इसके पश्चात इस पूर्ण भरें Loan Form को लेकर अपनी सबसे नजदीक Union Bank की शाखा पर जाकर इसको जमा कर दें|
  • इसके बाद Bank के द्वारा कोई छोटी-सी पूछताछ प्रक्रिया होगी, फिर उसके बाद आपके Loan को मंजूरी देकर आपके खाते में स्थानांतरण कर दिया जाएगा|

Union Bank Education Loan कस्टमर केयर सर्विस

Union बैंक अपने विद्यार्थी की Loan Apply प्रक्रिया से लेकर सभी मामलों में मदद करने के लिए उन्हें कुछ अपनी Customer Service के कुछ रास्ते इजात करता है| जिनकी मदद से विद्यार्थी अपने सामने आने वाली उन तमाम परेशानियों को इस Bank के साथ साझा कर पाएगा| जिनका निपटारा यह Bank बड़ी आसानी के साथ करेगा, जो Contact Details नीचे मेंशन है|

Customer Number :- 1800-208-2244

WhatsApp Number:- 9666606060

CSB Bank Personal Loan Kaise Milega 2024 | सीएसबी बैंक प्राप्त करें, 40 लाख रूपये का तक पर्सनल लोन

Conclusion

दोस्तों अब तो लगभग आपकी Union Bank Education Loan से संबंधित सारी कन्फ्यूजन दूर हो चुकी होगी, और आपको अपनी Education के सामने आने वाली पैसों की समस्या का Solution में मिल गया होगा, क्योंकि इसी पैसों की प्रॉब्लम के कारण हमारे भारत में अधिकांश विद्यार्थी ऐसे हैं, जो अपने पढ़ाई से Quit कर देते हैं|

अब अगर आप लोगों को हमारी यह Education लोन की इनफार्मेशन पसंद आई हो और वैल्युएबल लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ या परिवार के लोगों में Share कर सकते हैं|

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |
पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |