UCO Bank Car Loan Kaise Le 2024 | यूको बैंक दे रहा है, ऑन-रोड गाड़ी की कीमत का 90% तक वाला वाहन लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UCO Bank Car Loan : दोस्तों जब भी कहीं यात्रा करने या रिश्तेदारी में जाने की बात आती है, तो लोगों के दिमाग में एक ही सपना उभर कर आता है, कि काश उनके पास भी एक गाड़ी होती| जिसके अंदर वह अपनी पूरी Family के साथ अपनी यात्रा के मजे ले पाते, क्योंकि हर Middle Class फैमिली के लोगों का अपनी खुद की गाड़ी लेने का एक काफी बड़ा सपना होता है| जिसमें लगभग कुछ प्रतिशत लोग ही सफल हो पाते हैं|

UCO Bank Car Loan

अगर आप भी काफी लंबे समय से अपने एक किसी प्रकार के सपने को पालते चले आ रहे हैं, तो इस विषय की यह जानकारी आपके इस सपने को काफी सरलता से पूरा करने का दम रखती है| जिसमें हम एक बेहतरीन Car लोन के बारे में पढ़ने वाले हैं| जिसको लेकर आप अपनी खुद की गाड़ी आसानी से खरीद सकते हैं, फिर बाद में Time के साथ धीरे-धीरे आप इसका भुगतान भी कर पाएंगे|

UCO Bank Car Loan | यूको बैंक से वाहन लोन उपलब्ध कराने के बारे में इनफॉरमेशन

आप अगर अपने लिए Car या Vehicle खरीदना चाहते हैं, तो इस मामले में UCO बैंक की सुविधा आपके लिए काफी उपयोगी हो सकती हैं| जिसे प्राप्त करके आप अपने वाहन की कीमत की लगभग 90% तक की धनराशि आपको मिल सकती है| जिससे आपको वाहन की Delivery के समय केवल 10% पैसों की ही जरूरत पड़ेगी|

यह वाहन लोन 90% लोन राशि के साथ-साथ बहुत ही उत्कृष्ट और किफायती ब्याज दरों के साथ प्रदान कराया जाता है| जिसमें उपभोक्ता की कुछ Manual चीजों को सबमिट करके इसके Loan वेरीफाई की प्रक्रिया को संपन्न विधि के द्वारा गुजारा जाता है|

UCO Bank Personal Loan Kaise Le 2024 | यूको बैंक से प्राप्त करें, 15 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन

आज इस Bank के वाहन Loan के बारे में हम A to Z पूरी जानकारी को Describe करके समझने वाले हैं| जिसकी मदद से आवेदक जब इस Loan को आवेदन करने के लिए जाए, तो उसे किसी भी प्रकार की समस्या देखने को ना मिले| इसके लिए हमारे साथ इस आर्टिकल के लास्ट तक बन रहे|

UCO Bank Car Loan Interest Rate – वाहन लोन की ब्याज दरें

जब UCO बैंक किसी भी उपभोक्ता को वाहन लोन प्रदान कर देता है, तो उससे कुछ चार्ज ब्याज दर के तौर पर वसूले जाते हैं| जिनकी शुरुआत लगभग 8.85% प्रतिवर्ष से होने लगती है, और जो अधिकतम On Average 10.90% तक टच कर जाती है| जिसमें नये और पुराने वाहनों के लिए अलग-अलग प्रकार की ब्याज दरों को सेलेक्ट किया जाता है|

इसी Interest Rate के साथ लोन राशि के ऊपर 1% की पर Processing शुल्क भी ली जाती हैं, और बाद में आपकी ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर भी निश्चित हो सकती हैं, अगर आपका स्कोर अच्छा होगा, तो आपकी ब्याज दरें कुछ काम भी मान्य की जा सकेगी|

UCO Bank Car Loan Features and Benefits

  • उपभोक्ता को लोन राशि के रूप में अपने वाहन की वैल्यू की लगभग 90% तक की धनराशि निश्चित हो जाती है|
  • UCO बैंक अपने उपभोक्ताओं को वाहन लोन की सुविधा को 70 सालों की आयु तक देता रहता है|
  • UCO बैंक नई और पुरानी दोनों प्रकार की गाड़ियों के लिए वाहन लोन आवेदन करने का विकल्प देता हैं|
  • इसकी ब्याज दरें नई गाड़ियों के लिए अलग और पुरानी गाड़ियों के लिए अलग-अलग सुनिश्चित की जाती हैं, जो कम या ज्यादा होती रहती हैं|
Mahindra Finance Vehicle Loan Details 2024 Loan Statement

UCO Bank Car Loan Documents

नीचे हमने UCO बैंक से वाहन लोन को Apply करते समय काम आने वाले दस्तावेजों को मेंशन कराया है| जिनका वेरिफिकेशन हर उपभोक्ता के द्वारा किया जाएगा|

  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • फॉर्म- 16
  • पिछले 3 वर्षों का ITR रिटर्न
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 3 वर्षों की CA प्रमाणित

UCO Bank Car Loan Eligibility

  • वाहन Loan आवेदक उपभोक्ता की मासिक आय ₹20000 से ऊपर होनी चाहिए|
  • इस Car Loan के लिए उपभोक्ता की आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष से थोड़ी कम होनी चाहिए|
  • इस वाहन लोन के मामले में भी आवेदक उधर कर्ता का सिविल स्कोर 750 से अधिक या ऊपर जरूर होना चाहिए|
  • UCO बैंक अपने इस वाहन लोन की सुविधाओं को केवल भारत के लोगों के लिए ही उपलब्ध करता है|
  • जो उपभोक्ता मेट्रो वाले शहर में रहते हैं| उनकी न्यूनतम आय ₹500000 और जो नहीं रहते हैं, उनकी आय 3 लाख रुपए से अधिक होनी चाहिए|
How to Get 1 Lakh Loan Kaise Milega 2024 | ऐसे प्राप्त करें ₹100000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन

UCO Bank Car Loan EMI Calculator – कैलकुलेटर

कैलकुलेटर उपभोक्ता के पास पहले से मौजूद एक ऐसा Advance तरीका है| जिसकी मदद से वह अपने लोन का कई हद तक एक विवरण देख सकता है| जिसमें उसकी ब्याज दरों से लेकर महीने की EMI किस्तें भी मेंशन होगी|

इस विवरण को देखने के लिए आप नीचे दिए गए Link की सहायता लेकर आगे बढ़ सकते हैं, जो आपको इस विवरण को प्राप्त करने में काफी Support करेगा|

UCO Bank Car Loan EMI Calculator – कैलकुलेटर

UCO Bank Car Loan Apply Online

नीचे डिस्कस किए गए कुछ मध्य आपको इस वाहन Loan को आवेदन करने में पूरा Support करेंगे| जिनको एक उपभोक्ता के Review के अनुसार लिखा गया है, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • पहले UCO बैंक से Car लोन Apply करने के लिए इस बैंक के Car लोन Title को गूगल में सर्च करके इसकी Website पर आ जाएं|
  • जब आप UCO बैंक की Website के होम पेज पर Land हो जाएंगे, तो आपको इसकी लोन सुविधाओं में से Vehicle Loan के ऑप्शन को Open करना होगा|
  • इसके कुछ ऋण के बाद आपके गूगल में एक नई Tab ओपन होकर उसमें UCO बैंक से वाहन Loan आवेदन करने का एक Form खुल जाएगा|
  • अब इस फॉर्म में कुछ Information फ्लिप करने के Boxes दिखाई देंगे| जिनमें आपको अपने दस्तावेजों की बारी-बारी से सारी जानकारी अच्छे से डालनी होगी|
  • सारे Boxes भरने के बाद एक बार फॉर्म को अच्छे से Check करके नीचे दिए गए Final Submit के बटन को दबाना होगा| फिर उसके बाद आपका लोन मंजूरी के लिए चला जाएगा| इसके बाद आपकी राशि आप तक पहुंच जाएगी|

UCO Bank Car Loan कस्टमर केयर सर्विस

कोई अगर नया उपभोक्ता है, जो पहली दफा UCO बैंक से वाहन लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर रहा है, और इसे संपन्न करते समय उसके सामने कोई समस्या अचानक से आ जाती है, तो ऐसे समय में UCO बैंक अपने उन लाभार्थियों के लिए Customer Care की सर्विस प्रदान करता है| जिनके माध्यम से वह उपभोक्ता Bank से Contact करके उस समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं|

Customer Number :- 1800-103-0123

Conclusion

अब UCO Bank Car Loan लेना इस जानकारी के माध्यम से आपको काफी आसन हो चुका है| इसमें उन सभी Facts और महत्वपूर्ण जानकारी को मेंशन किया गया है, जो एक आवेदक उपभोक्ता के लिए जरूरी होती है| अब इसकी सहायता लेकर आप अपने और अपनी परिवार के लिए एक गाड़ी का इंतजाम आसानी से कर पाएंगे|

AU Bank Home Loan Kaise Le 2024 | एयू स्मॉल बैंक दे रहा है, 5 करोड़ का होम लोन

अगर आपकी नजर में आपके कोई Friend Circle में कोई दोस्त क्या आपके सगे संबंधियों में कोई परिवार है, जो अपने लिए एक गाड़ी लेने का सपना सजाए हुए बैठा है, तो आप इस Post को उसके साथ साझा करके उसे अपने सपने Archive करने में हेल्प कर सकते हैं|

Rate this post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment