Syndicate Bank Education Loan : जब कोई बच्चा छोटी उम्र से पढ़ना शुरू करता है, तो जैसे-जैसे वह बड़ा होता जाता है| फ़िर उसके मन में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की जिज्ञासा बढ़ती जाती है, लेकिन कुछ Family Condition और परिस्थितियों के कारण उसके सामने कुछ कठिनाइयों और रुकावटें आने लगती हैं| जिससे वह निराश हो जाता है, क्योंकि उसे अपना यह सपना टूटते हुए दिखाई देने लगता है|
लेकिन अब Syndicate Bank आपके इस सपने को पूरा करने में आपके साथ पूरा हक अदा करेगा, क्योंकि यह बैंक अपनी Education Loan योजना के अनुसार आपकी काफी सहायता कर सकता है| जिससे सभी Middle Class बच्चे अपनी उच्च शिक्षा के लिए 7.5 लाख रुपए तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं| जिस पैसे का इस्तेमाल करके आप अपने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने को साकार कर पाएंगे|
Syndicate Bank Education Loan | के बारें में अभी जाने हिंदी में पूरी जानकारी
आप लोगों में से जो लोग मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, उनको तो यह अच्छे से पता होगा, कि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए कितनी परेशानियां आती है, और ऐसे विपत्ति वाले समय में एजुकेशन लोन लेना ही उन बच्चों के लिए एक माध्यम दिखाई पड़ता है, क्योंकि इस रास्ते के जरिए वह अपनी शिक्षा के लिए आसानी से पैसे जुटा पाते हैं|
सिंडिकेट बैंक को ही केनरा बैंक के नाम से जाना जाता है, जो एक वाणिज्यिक Bank के रूप में स्थापित है| यह Bank ग्राहकों को तरह-तरह की सुविधाओं का Offer उपलब्ध कराती है| जिनमें उपभोक्ता Personal Loan, Vehicle Loan के साथ-साथ और भी कई Loans को प्राप्त करते हैं|
अगर आप भी Syndicate Bank से अपनी शिक्षा को एक उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए Education Loan प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पहले इसके Online आवेदन करने की प्रक्रिया को जानना होगा, और साथ ही आपको उन जरूरी दस्तावेजों और योग्यताओं को भी पढ़ना पड़ेगा| जिनके आधार पर आप इसके Loan को वेरीफाई कर पाएंगे|
Syndicate Bank Education Loan Interest Rate | ब्याज दरें क्या होती है?
सिंडिकेट बैंक ने अपने उपभोक्ताओं से लगभग अब तक 11.3% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों को वसूला है, जो छात्र के लोन अमाउंट के आधार पर निर्धारित की जाती हैं, और अगर आप ₹400000 की धनराशि प्राप्त करते हैं, तो आपको प्रतिवर्ष 10.05% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों को देना होगा|
इसके बाद भी कुछ अन्य चीज होती हैं| जिनके आधार पर भी ब्याज दरों में कुछ कम या ज्यादा किया जा सकता है, जैसे Sibil Score, पिछले लोन की भुगतान स्थिति| यह सब Factors आपके वर्तमान Loan को आवेदन करते समय काफी ज्यादा प्रभाव डालते हैं| इसीलिए तो कहा जाता है, कि हमें अपना हर Loan Time पर वापस करना चाहिए|
Syndicate Bank Education Loan Fees & Charges | शुल्क और चार्जेज
सिंडिकेट बैंक के कुछ फीस और चार्ज इस प्रकार हैं, जो यह Loan आवेदक छात्रों से चार्ज करता है| जिनको हमने नीचे मेंशन किया है|
- सबसे अच्छी बात सिंडिकेट बैंक Education Loan पर किसी भी प्रकार की Processing Fees चार्ज नहीं करता है|
- आपने इस Bank से अगर ₹400000 तक का Loan लिया है, तो आपसे कोई भी मार्जिन Money नहीं लिया जाता है|
- लेकिन अगर आपने ₹400000 से अधिक का Loan लिया है, तो आपसे 5% का मार्जिन Money चार्ज किया जाएगा|
- इसके बाद अगर आप विदेश में पढ़ाई करने के लिए Loan लेते हैं, तो आपसे मार्जिन Money के रूप में 15% चार्ज लिया जाएगा|
Syndicate Bank Education Loan Eligibilty | योग्यता
- Syndicate बैंक से Education Loan आवेदन करने वाला छात्र एक भारत का नागरिक होना चाहिए|
- आवेदक छात्र का किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान मैं प्रवेश जरूर होना चाहिए|
- इस Education Loan के लिए छात्र को 10वीं और 12वीं कक्षा पूर्ण रूप से उत्तीर्ण करनी होगी|
- Loan आवेदक छात्र की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए|
- अगर छात्र 7.5 लाख रुपए तक का Education Loan लेता है, तो उसे किसी तीसरे पक्ष की गारंटी की जरूरत पड़ेगी|
Syndicate Bank Education Loan Documents | जरूरी दस्तावेज कौन – से है?
अपने Education Loan का वितरण करने के लिए Syndicate बैंक ने कुछ इस प्रकार के Documents को निर्धारित किया है| जिनको हमने नीचे सूचीबद्ध करके दर्शाया है|
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली का बिल
- टेलीफोन बिल
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- प्रवेश पत्र
- सैलरी स्लिप
- फार्म- 16
- पासपोर्ट
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Syndicate Bank Education Loan Features and Benefits | विशेषताएं और लाभ
कोई भी छात्र जब अपने लिए Syndicate बैंक से शिक्षा प्राप्त करने के लिए Education Loan लेता है, तो उसके साथ उसे कुछ लाभ भी प्राप्त होते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-
- आपको Syndicate बैंक को Education Loan पर किसी भी प्रकार की Processing Fees नहीं देनी होती है|
- छात्र इस Education Loan का आवेदन करके अपने देश और विदेश दोनों जगह पर शिक्षा प्राप्त कर सकता है|
- उपभोक्ता को 4 लाख रूपये तक के Education Loan पर किसी भी प्रकार की जमानत या मार्जिन Money नहीं देना पड़ता है|
- उपभोक्ता छात्र को इस Loan का भुगतान करने के लिए 12 से 15 सालों तक का लंबा समय मिल जाता है|
- छात्र को Syndicate Bank से लोन आवेदन करने के लिए Online और Offline दोनों प्रकार के माध्यम Easily मिल जाते हैं|
Syndicate Bank Education Loan Calculator | कैलकुलेटर
अक्सर छात्रों को Loan Apply करने से पहले कन्फ्यूजन रहती है, कि उसका Loan पता नहीं किस प्रकार का होगा| जिसके लिए आप कैलकुलेटर की सहायता ले सकते हैं| यह Loan आवेदन करने से पहले एक ऐसा माध्यम है, जो आपको आपके Loan का एक विवरण प्रदान कर सकता है|
जिसमें आपको इस Loan की ब्याज दरों के साथ-साथ EMI किस्तों के बारे में भी पता लग जाएगा, अगर आप इसे अपने अनुसार Use करना चाहते हैं, और अपने Loan का विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए Link पर Click करके देख सकते हैं|
Syndicate Bank Education Loan Calculator | कैलकुलेटर
Syndicate Bank Education Loan Apply Online | आवेदन करने का पूरा प्रोसेस
नीचे हमने छात्रों के लिए Syndicate Bank से Education Loan Apply करने के Method को कुछ Steps के अंदर विभाजित किया है| जिनको अगर कोई छात्र अच्छे से पढ़कर आवेदन करने के लिए जाएगा, तो उसे आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, जो Steps कुछ इस प्रकार हैं-
- किसी भी नए छात्र को Syndicate Bank से Education Loan ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको Canara Bank की Official Website पर Visit करना होगा|
- जब आवेदक छात्र Canara Bank की Website के Home Page पर पहुंच जाएगा, तो उसे उसमें Loan के Option पर Click करना होगा|
- जैसे ही छात्र लोन के Option पर Click करेगा, तो उसके सामने एक आवेदन Form Open हो जाएगा| जिसे उस छात्र के लिए Download करना होगा|
- अब उसे छात्र को अपने Loan Form में डॉक्यूमेंट की वास्तविक जानकारी को अच्छे से Flip करना होगा, लेकिन जानकारी अच्छे से Check जरूर कर लें|
- इसके इसके बाद आवेदन Form को Check करने के बाद छात्रा को अपने सभी Documents की फोटो कॉपी को इस आवेदन पत्र के साथ जोड़ना होगा|
- अब आवेदन पत्र को Student के लिए Canara Bank या Syndicate Bank की नजदीकी शाखा पर जाकर जमा करना होगा, फिर आपका Form Bank के पास अप्रूवल के लिए चला जाएगा|
- इसके पश्चात Bank छात्र से कुछ जरूरी सूचना के लिए संपर्क कर सकती है, फिर उसके बाद उसके Education Loan को अप्रूव कर दिया जाएगा|
- जब छात्र का एजुकेशन लोन Syndicate Bank के द्वारा अप्रूव होगा, तो उसकी धनराशि अपने आप उसके bank Account में Transfer हो जाएगी|
Syndicate Bank Education Loan कस्टमर केयर सर्विस
यह Syndicate Bank अपने छात्रों की मदद करने के लिए कुछ Contact Number उपलब्ध कराता है| जिसमें इसके ग्राहकों को अगर कोई परेशानियां अथवा दिक्कत आती है, तो वह इन Number पर Contact करके Bank से सलाह ले सकते है| जिनको हमने नीचे दर्शाया है|
Contact Number :- 080-22260281
E-mail ID :- syndcare@syndicatebank.co.in.
Conclusion
आपको इस Subject की मदद से Syndicate Bank Education Loan के बारे में सारी बातें समझ में आ गई होगी, और अब एक छात्र के तौर पर आपके मन में अब इस Education Loan से संबंधित कोई शंका भी नहीं रही होगी, क्योंकि इस Loan की सहायता से आप अपनी शिक्षा के लिए आगे बढ़ सकते हैं|
यह Information आपके लिए वैल्युएबल पूर्ण लगीं हो, तो आप इसे अपने Friend Circle में पहुंचा सकते हैं, और अगर आपका कोई सवाल रह गया हो, तो आप Comment करके हमसे पूछ सकते हैं| हम उसका जवाब जरूर देंगे|