Shriram Finance Vehicle Loan Details : दोस्तों इस लेख में हम श्रीराम कार फाइनेंस लोन (Shriram Finance Vehicle Loan) के बारे में Details में बात करने वाले हैं, क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति अपने लिए Vehicle Loan लेता है, तो उसमें कई फाइनेंस कंपनियों का नाम आता है| जिसमे Shriram Finance Company भी शामिल होती है, जो अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधा Provide करती है, और साथ ही हम इसकी लाभ और विशेषताओं के बारे में भी जानेंगे, जो हमें लोन अप्लाई करने के बाद प्राप्त होंगी|
जब भी कोई ग्राहक Shriram Finance Vehicle Loan के लिए Apply करता है, तो उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ इस कंपनी की कुछ Eligibility को भी पूरा करना पड़ता है| जिनको पूरा करने के बाद ही कोई व्यक्ति अपने लिए इस Vehicle Loan को अप्लाई कर पाएगा, और साथ ही आपको इसकी ब्याज दरें और Online Apply करने की प्रक्रिया को भी समझना काफी महत्वपूर्ण है, इसीलिए हमारे साथ लास्ट तक जरूर बन रहे|
Shriram Finance Vehicle Loan Details क्या है?
Shriram Finance अपने ग्राहकों को किफायती ब्याज दरों पर लोन प्रदान करने की सुविधा देता है| जिसकी लोन अवधि पूर्णता 1 से 3 वर्षों तक होती है| इस लोन के अंतर्गत आपको सभी प्रकार के Vehicles के लिए लोन मिल जाता है, क्योंकि यह पूर्णत एक भारतीय कंपनी है| जिसको सन 1979 में स्थापित किया गया था, और एक जरूरी बात जब भी आप इसके लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो इसके लोन की ब्याज दरें आपके पुनर्भुगतान अवधि, क्रेडिट स्कोर के आधार पर डिसाइड होती है|
यह Company Vehicle Loan लोन के साथ-साथ हमारे भारतीय लोगों को और भी कई प्रकार के लोन देती है| जिसमे Personal Loan, Home Loan जैसे लोन भी शामिल है| जिनको अप्लाई करने के लिए भी इस बैंक ने कुछ एलिजिबिलिटी को रखा है| जिनको हम नीचे जानेंगे –
Shriram Finance Car Loan Features and Benefits | श्रीराम फाइनेंस कार लोन विशेषताएं और लाभ
अगर आप भी Shriram Finance Vehicle Loan के लिए Apply करते हैं, तो आपको भी इन विशेषताओं का लाभ मिलेगा –
- Shriram Finance अपने ग्राहकों को 12% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों पर लोन प्रोवाइड करता है|
- इस कंपनी से आप लगभग 10 लख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं|
- इस Vehicle Loan का भुगतान करने के लिए ग्राहक के पास 1 से 3 वर्ष तक का समय होता है|
- Shriram Finance अपने ग्राहकों को नए और पुराने दोनों प्रकार के Vehicles के लिए लोन देता है|
- यह कंपनी गैर-रोज़गार और नौकरीपेशा दोनों प्रकार के व्यक्तियों के लिए लोन की सुविधा देती है|
- Shriram Finance Company सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रांडों के लिए लोन प्रदान करने की सुविधा देती है|
- Loan Apply करने के लिए समस्त प्रक्रिया आसानी से डिजिटल रुप से पूरी हो जाती है|
Shriram Finance Vehicle Loan Details Interest Rate | श्रीराम फाइनेंस कार लोन ब्याज दर
Shriram Finance अपने ग्राहकों को 12% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों लगभग 10 लाख रुपए तक का Vehicle Loan प्रदान करता है| जिसे चुकाने के लिए ग्राहक के पास लगभग 12 से 36 महीनों का समय होता है, और एक बात इसकी ब्याज दर कम या ज्यादा करने में ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी बहुत मायने रखता है|
अगर आपके पास क्रेडिट स्कोर नहीं है, तो फिर आपको आपके निवास स्थान और बैंक के आधार पर आपकी ब्याज दरों में बदलाव किया जाएगा, और अगर आप एक सैलेरी पर्सन व्यक्ति हैं, तो यह आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा होगा, क्योंकि आपके लिए कम ब्याज दरें रखी जायेंगी|
Shriram Finance Vehicle Loan Required Documents
दोस्तों Shriram Finance Vehicles Loan को Apply करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिसको हर आवेदक कर्त्ता के पास होना काफी जरूरी है, जो कुछ इस प्रकार है –
1. पहचान प्रमाण के तौर पर – पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि|
2. पता प्रमाण के तौर पर – बिजली बिल, राशन कार्ड मतदाता पहचान पत्र या गैस बिल आदि|
3. आय प्रमाण के तौर पर – आयु आकार, फॉर्म 16, आईटी रिटर्न या पिछले 6 महीने का बैंक विवरण आदि|
Shriram Finance Vehicle Loan Details Eligibility | श्रीराम फाइनेंस कार लोन की पात्रता
Shriram Finance Vehicles Loan को Apply करने के लिए यह कुछ Eligibility है| जिनको पूरा करने के बाद ही किसी भी व्यक्ति के लिए लोन प्राप्त हो सकता है|
- आवेदन कर्त्ता की अधिकतम आयु 59 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए|
- आवेदन कर्त्ता न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए|
- इस Vehicles Loan के लिए वेतनभोगी और स्वरोजगार दोनों प्रकार के लोग आवेदन कर सकते हैं|
- वेतन भोगी व्यक्ति के पास 1 साल का कार्य अनुभव होना काफी ज्यादा जरूरी है|
- स्वरोजगार व्यक्ति के पास कम से कम 2 साल का व्यावसायिक अनुभव जरूर होना चाहिए|
Shriram Finance Vehicle Loan Online Apply | श्रीराम फाइनेंस वाहन ऋण ऑनलाइन आवेदन
Shriram Finance Vehicle Loan को Apply करने के लिए ग्राहक के पास दो तरीके होते हैं| जिनके माध्यम से ग्राहक अपने लिए Shriram Finance Vehicle Loan को अप्लाई कर सकेगा, जो कुछ इस प्रकार हैं –
1. Online Apply – ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको Google Play Store से Shriram Finance App को डाउनलोड करना होगा, और उसमें जाकर अपने दस्तावेजों से Sign Up करने के बाद आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
Top 12 Best Student Loan App in 2024 | स्टूडेंट्स के लिए लोन ऐप
2. Offline Apply – आपको अपने नजदीकी Shriram Finance की शाखा पर जाना होगा, और वहां से आवेदन फॉर्म लेकर उसमें अपने जरूरी दस्तावेजों को Includ करने के बाद आप अपने फार्म को शाखा पर जमा कर सकते हैं, और इस प्रकार आप ऑफलाइन लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे|
Shriram Finance Customer Care number| श्रीराम फाइनेंस वाहन ऋण के लिए कस्टमर केयर
अगर आपको Shriram Finance Vehicle Loan से संबंधित कोई समस्या या परेशानी है, तो आप इसके Customer Care पर बात करके उसे Solve कर सकते हैं| इसकी Customer Care सेवा 24*7 दिन चालू रहती है| जिसकी सारी जानकारी नीचे मेंशन है –
1. Customer Care Email ID – customersupport@shriramfinance.in
2. Shriram Finance Official Website – www.shriramfinance.in/
3. Customer Care number – +91 22 4095 9595
4. Toll Free Number – 18001034959
Shriram Finance Vehicles Loan Statement
अगर आपने भी Shriram Finance Vehicle Loan लिया है, और अब आप अपने Loan का Statement देखना चाहते हैं, तो आप Shriram Finance की Official Website पर जाकर आसानी से देख सकते हैं, जो बिल्कुल फ्री है, आप चिंता ना करें अगर आप लोन स्टेटमेंट देखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं, जो कि श्रीराम फाइनेंस की ऑफिशल वेबसाइट है|
Shriram Finance Vehicle Loan Emi Calculator
अगर आप यह जानना चाहते हैं, कि Shriram Finance Vehicle Loan पर कितने पैसों पर कितना इंटरेस्ट रेट लिया जाता है, और जिसका भुगतान करने के लिए Shriram Finance अपने ग्राहक को कितना समय देता है|
अगर आप यह जानना चाहते हैं, कि Shriram Finance Vehicle Loan पर कितने पैसों पर कितना इंटरेस्ट रेट लिया जाता है, और जिसका भुगतान करने के लिए Shriram Finance अपने ग्राहक को कितना समय देता है|
Shriram Finance Vehicle Loan Emi Calculator
Conclusion
दोस्तों अब हम यह मान सकते हैं, कि आपको Shriram Finance Vehicle Loan के बारे में सब कुछ समझ में आ गया होगा, और आप यह भी समझ गए होंगे, कि इसको अप्लाई करने के लिए आवश्यक Documents और Eligibility क्या-क्या होती है, और इसको कौन-कौन व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं| जिसको हमने इस लेख में पूरा डिटेल्स के साथ बताया हुआ है, ताकि आप जब भी इस लोन के लिए अप्लाई करें, तो आपको कोई परेशानी ना हो|
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करें, और अगर आपका कोई सवाल रह गया हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं| हम उसका जवाब जरूर देंगे, और अगर आप इसी तरह के लोन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे Telegram Group और WhatsApp Group को Join कर सकते हैं|
F&Q
1. श्रीराम फाइनेंस में कितना ब्याज लगता है?
Shriram Finance Vehicle Loan : श्रीराम फाइनेंस अपने ग्राहकों से 12% प्रतिवर्ष ब्याज दरों पर लोन प्रोवाइड करता है|
2. क्या श्रीराम फाइनेंस सुरक्षित है?
Shriram Finance एक पूर्णत भारतीय कंपनी है जिसकी सन 1979 स्थापना में हुई थी और साथ ही Shriram Finance FD Market में सबसे सुरक्षित FD में से एक है|
3. श्रीराम कंपनी का मालिक कौन है?
Shriram Company के मालिक का नाम राममूर्ति त्यागराजन (R Thyagarajan ) है| जिनका जन्म 5 अप्रैल 1974 को तमिलनाडु में हुआ था|
4. भारत में नंबर वन फाइनेंस कंपनी कौन सी है?
कारोबार के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी (NBFC) फाइनेंस कंपनी Bajaj Finance Limited है|
5. भारत में श्रीराम फाइनेंस की कितनी शाखाएं हैं?
पिछले टाइम हमारे पूरे भारत में श्रीराम फाइनेंस की 3,095 शाखाएं थी|