दोस्तों आज इस लेख के जरिए हम SBI Vehicle Loan Interest Rate के बारे में चर्चा करने वाले हैं, क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति अपने लिए SBI या अन्य किसी बैंक से Vehicle Loan के लिए Apply करता है, तो उसके मन में यह सवाल रहता है, कि उसे उस लोन पर कितनी ब्याज दरों को चुकाना होगा, और अगर हम SBI को भारत का सबसे बड़ा ऋणदाता बोले, तो उसके बारे में या गलत नहीं होगा, क्योकि SBI हमारे भारत का 43 वा सबसे बड़ा ऋण दाता बैंक है|
हमारे भारत में नई कर खरीदने का सपना हर किसी व्यक्ति का होता है, लेकिन उनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं| जिनके पास पैसे नहीं हो पाते है, और जिसके कारण उनके यह सपना पूरा नहीं हो पता है, लेकिन अब आप SBI से Vehicle Loan लेकर अपने लिए आसानी से Car को खरीद सकते हैं| यह बैंक अपने ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों पर Vehicle Loan की सुविधा देता है|
SBI Vehicle Loan Interest Rate In Hindi | के बारे में पूरी जानकारी
जब भी कोई व्यक्ति SBI से Vehicle Loan के लिए Apply करता है, तो उसे अलग-अलग क़िस्मों पर अलग-अलग प्रकार की किस्तों को चुकाना पड़ता है| जिसमें अगर कोई व्यक्ति New Car खरीदने के लिए लोन के लिए Apply करता है, तो उसके लिए उसे 8.75% की ब्याज दरों को चुकाना होगा और अगर वह किसी सेकेंड हैंड यूज्ड Car के लिए लोन अप्लाई करता है, तो उसे 11.40% की ब्याज दरों को चुकाना होगा|
क्योंकि New Car के लिए लोन चुकाने की अवधि 7 सालों तक रहती है, और उसी के स्थान पर सेकेंड हैंड यूज्ड Car का लोन चुकाने के लिए व्यक्ति को केवल 5 सालों का ही समय दिया जाता है, और एक जरूरी बात अगर आप New Car के लिए लोन अप्लाई करते हैं, तो आपको Processing Fees नहीं देनी पड़ती है, लेकिन पुरानी Car के लिए आपको Processing Fees देनी होगी|
SBI Car Loan Rate of Interest 2024 | भारतीय स्टेट बैंक की ब्याज दरें
SBI की यह ब्याज दरें अलग-अलग प्रकार से अलग-अलग ग्राहकों को दी जाती हैं| जिनको हमने नीचे मेंशन किया है –
- अगर आप एसबीआई से New Car के लिए लोन अप्लाई करते हैं तो आपको उस पर 8.65% से लेकर 9.45% तक की ब्याज दरों को चुकाना होगा|
- इसके बाद Second Hand Used Car के लिए आपको 11.25% से लेकर 14.75% तक की ब्याज दरो को भरना होगा|
- अगर आप बिजली से चलने वाली Vehicle के लिए लोन अप्लाई करेंगे, तो आपको 8.60% से लेकर 9.30% तक की ब्याज दरों को चुकाना होगा|
- जिसमें आपको New Car का लोन भुगतान करने के लिए 7 वर्षों का समय मिल जाता है|
- इसी के साथ आपको Second Hand Used Car के लिए 5 वर्षों का समय दिया जाता है|
SBI Vehicle Loan Interest Rate Calculator
EMI Calculator लोन अप्लाई करने से पहले ग्राहक के पास एक ऐसा ऑप्शन होता है| जिससे वह अपनी धनराशि पर लगने वाली ब्याज दरों की पहले ही गणना कर सकता है, और इसकी मदद से उसको एक आईडिया लग जाता है, कि उसे हर महीने कितनी ब्याज दरों को चुकाना होगा जिसके आधार पर ही वह अपने लिए लोन को अप्लाई करता है|
अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं, या इसमें अपनी ब्याज दरों को देखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके देख सकते हैं| जिसमें हमने इसके Official Calculator का लिंक दिया है, तो आप चेक कर सकते हैं|
SBI Vehicle Loan Interest Rate Calculator
एसबीआई कर लोन Interest Rate with CIBIL Score
यह बात तो सच है, कि Civil Score के आधार पर हम अपनी ब्याज दरों को कम या ज्यादा कर सकते हैं| इसी प्रकार इस बैंक के द्वारा भी Civil Score के आधार पर कुछ निम्न प्रकार की ब्याज दरों को वितरित किया जाता है, जो इस प्रकार हैं –
- अगर आपका सिबिल स्कोर 650 के निकट है, तो आपको ज्यादा ब्याज दरों को चुकाना होगा|
- इसके बाद अगर आपका सिबिल स्कोर 730 से ऊपर है, तो आपको कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त हो जाएगा|
- अगर ग्राहक का CIC Score 650 से लेकर 720 तक है, तो उसे 9.25% से लेकर 9.35% तक की ब्याज दरों का भुगतान करना होगा|
- इसके बाद अगर ग्राहक का CIC Score 775 से अधिक है, तो उसे 8.65% से लेकर 8.75% तक की ब्याज दरों पर लोन मिल जाएगा|
SBI Vehicle Loan Eligibility | भारतीय स्टेट बैंक कार ऋण की योग्यताएं
अगर आप भी SBI Vehicle Loan Interest Rate को अच्छी ब्याज दरों पर प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा| जिनके बाद ही आपको इस बैंक से Vehicle Loan प्राप्त हो सकता है| जिन सभी योग्यताओं को हमने नीचे मेंशन किया है|
- आवेदन करने वाला व्यक्ति एक भारत का नागरिक होना चाहिए|
- इस लोन के लिए एक रक्षा वेतन भोगी व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है|
- इस लोन के लिए स्व-रोजगार व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं|
- ऐसे आवेदन करने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 300000 रुपए होनी चाहिए|
- स्वरोजगार या पेशेवर जिनकी आय 3,00,000 रुपये से होनी चाहिए|
SBI Vehicle Loan Required Documents | भारतीय स्टेट बैंक के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस Loan को प्राप्त करने के लिए User के द्वारा कुछ आवश्यक दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होता है| जिनका वेरिफिकेशन होने के बाद ही हमें इस बैंक से Vehicle Loan की प्राप्ति हो पाती है| इसलिए इन दस्तावेजों का हर किसी के पास होना काफी जरूरी है, जो इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- दो फोटो
- पिछले 6 महीने का बैंक का स्टेटमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- वेतन पर्ची
Conclusion
दोस्तों अब हमारी यह उम्मीद है, कि आपको SBI Vehicle Loan Interest Rate के बारे में पता चल गया होगा, कि अगर आप इस बैंक से अपने लिए Vehicle Loan को अप्लाई करते हैं, तो आपसे कितनी ब्याज दरों को लिया जाएगा और साथ ही हमने इसकी ब्याज दरों के सभी प्रकारों को भी पूरे विवरण के साथ बताया है| जिससे आपको समझने में काफी ज्यादा आसानी रही होगी|
अगर इसके बाद भी आपका कोई सवाल रह गया हो, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, और अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी बेस्ट लगती हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा या Share अवश्य करें| जिससे उनको भी ऐसी Information के बारे में पता चल सके और अधिक जानकारी के लिए हमारे Telegram और Whatsapp Channel को Join करें|
Share This Post
Which Government Scheme is Best For Business Loan in 2024 अभी करें ऑनलाइन आवेदन
Union Bank Personal Loan Requirements क्या-क्या लागू की गई है, 2024 में
Mahindra Finance Vehicle Loan Details 2024 Loan Statement
Top 10 Instant Loan App in India 2024 Apply Now
Indian Bank Personal Loan 2024 Online Apply : घर बैठे मोबाइल से करे ऑनलाइन आवेदन