Sbi Education Loan Online Apply करने का संपूर्ण ज्ञान 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे भारत में कुछ लोगों की Family Condition खराब होने की वजह से उनकी शिक्षा में रुकावट आ जाती है, तो ऐसे लोग अपनी शिक्षा के लिए Sbi Education Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं, क्योकि हमारा भारत एक ऐसा देश है, जहां पर शिक्षा के ऊपर सभी का समान अधिकार प्राप्त है| Sbi Bank ने हमारे भारत के छात्रों के लिए Education Loan की सुविधा प्रदान करना शुरू की है| जिससे हमारे भारत के छात्रों की शिक्षा में आने वाली रुकावट का निपटारा आसानी से किया जा सकता है, तो आज इस आर्टिकल में हम इसी Education Loan के ऊपर बात करने वाले हैं|

Sbi Education Loan

व्यक्ति को Sbi Education Loan लेने से पहले इसके बारे में जानना काफी आवश्यक है, क्योंकि जिस चीज के बारे में हमे जानकारी नहीं होती| उसमें हमें कभी लाभ नहीं होता है| इस Content की मदद से आपको एक Overview प्राप्त हो जाएगा| Sbi Bank के द्वारा मिलने वाले Education Loan को कई प्रकार से बांटा गया है| जिसमें इसकी ब्याज दरें अलग-अलग रहती हैं, जो लोग भारत में रहकर एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, उनको लिए अलग प्रकार की सुविधा उपलब्ध की जाती हैं|

Sbi Education Loan Kaise Le Full Details | एसबीआई एजुकेशन लोन पूरी जानकारी

Sbi Education Loan उन व्यक्तियों के लिए काफी अच्छा है| जिनके घर में गरीबी के कारण या किसी के निधन होने के कारण उनके बच्चों की शिक्षा में रुकावट आ रही है, तो इस प्रकार के लोग इस Education Loan के लिए निश्चित रूप से आवेदन कर सकते हैं, जो आपकी एजुकेशन से Related सभी प्रकार की चिंता को दूर कर देगा| SBI के साथ-साथ हमारे भारत में और भी ऐसे कई Bank मौजूद है, जो हमें Education Loan की सुविधा Provide करते हैं, लेकिन आज हम इस Education Loan के बारे में जानेंगे|

आज के समय पर अपने भविष्य को सुरक्षित और उच्च स्तर पर ले जाने के लिए Education हमारे जीवन में बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है, लेकिन आज कल Education इतनी महंगी होती जा रही है| जिसके लिए पैसों को जुटाना काफी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है| इसी कारण ही हमारे बैंकों के द्वारा Education Loan की सुविधा शुरू की गई है, जो काफी ज्यादा लाभदायक होती है|

Sbi Education Loan Overview

Bank NameState Bank of India
Interest Rate7.25% से 9.65% प्रति वर्ष तक
Loan Amount₹8 लाख से 1.5 करोड़ रुपए तक
Loan Period15 वर्ष तक
Processing Feesभारत के लिए शिक्षा लोन शून्य
Official WebsiteClick Here

Sbi Education Loan Interest Rate | एसबीआई एजुकेशन लोन की ब्याज दरें

Sbi Education Loan की ब्याज दरें इसकी लोन योजनाओ के आधार पर निर्धारित की जाती हैं, जो 7.25% प्रति वर्ष से शुरू होकर 9.65% प्रति वर्ष तक जाती हैं| जिनके बारे में हमने नीचे मेंशन किया है|

SchemeInterest Rate
एसबीआई छात्र लोन9.05% प्रति वर्ष
एसबीआई ग्लोबल ईडी-वैंटेज9.05% प्रति वर्ष
एसबीआई स्कॉलर लोन7.25% से 8.55% प्रति वर्ष
एसबीआई शिक्षा लोन का अधिग्रहण9.05% प्रति वर्ष
एसबीआई स्किल लोन8.55% प्रति वर्ष
शौर्य एजुकेशन लोन9.05% से 9.65% प्रति वर्ष

Sbi Education Loan Features and Benefits | एसबीआई एजुकेशन लोन की विशेषताएं और लाभ

Sbi Bank के द्वारा इस Education Loan के तहत इसके ग्राहकों को कुछ विशेष प्रकार की विशेषताएं और लाभ प्रदान किए जाते हैं| जिनकी सुविधा आवेदन करने वाले हर ग्राहक को प्राप्त होती है, जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • Sbi Education Loan के अंतर्गत छात्रों को 15 वर्षों के लिए लोन प्राप्त होता है|
  • इस एजुकेशन लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से Online पूरी हो जाती है|
  • Sbi Bank हमें ₹8 लाख से ₹1.5 करोड़ रुपए तक का एजुकेशन लोन प्रदान करता है|
  • Sbi लड़कियों के लिए अपने एजुकेशन लोन में 0.50% की छूट प्रदान करता है|
  • Sbi Bank नॉर्मल Education Loan पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता है|

Sbi Education Loan Eligibility | एसबीआई एजुकेशन लोन की योग्यताएं

Sbi Education Loan को प्राप्त करने से पहले कुछ योग्यताओं को भी पूरा करना होता है| जिनके आधार पर ही व्यक्ति को इस पर्सनल लोन की सुविधा प्राप्त होती है| जिन योग्यताओं को हमने नीचे मेंशन किया है|

  • इस लोन को आवेदन करने वाला छात्र एक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • लोन लेने वाले छात्र के ऊपर कोई अन्य लोन ना हो|
  • इस लोन की सुविधा छात्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक उठा सकता है|
  • छात्र को यह लोन केवल अपनी उच्च एजुकेशन शिक्षा के लिए प्रदान किया जाता है|
  • आवेदन करने वाले छात्र के पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है|

Sbi Education Loan Documents Required | एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Sbi Education Loan प्राप्त करने से पहले SBI Bank अपने ग्राहकों के कुछ आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण करता है| जिनको Verify करने के बाद ही यह बैंक अपने ग्राहकों को Education Loan प्रदान करता है, जो इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • कक्षा 10वीं 12वीं की मार्कशीट
  • छात्र और उसके माता पिता का दो फोटो
  • प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट

Sbi Education Loan Online Apply करने की पूरी प्रक्रिया

Sbi Education Loan को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कुछ Simple Steps में डिस्कस किया है| जिनको Follow करने के बाद आप आसानी से ऐसे घर बैठे आवेदन कर सकेंगे, इसीलिए इन्हें ध्यान पूर्वक समझे|

  • Sbi Education Loan को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाना होगा|
  • इसके Home Page पर जाने के बाद आपको Education Loan के बटन पर Click करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने एक New Information वाला पेज ओपन हो जाएगा|
  • जिसमें आपको अपने दस्तावेजों की Information को फ्लिप करना होगा|
  • अपनी सारी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपका Loan Form SBI Bank के पास वेरिफिकेशन के लिए चला जाएगा|
  • Verification होने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा|
  • इसके बाद आपकी धनराशि आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दी जाएगी|

Sbi Education Loan Offline Apply करने की पूरी प्रक्रिया

  • इसे Offline Apply करने के लिए सबसे पहले आपको SBI Bank की निकटतम शाखा पर जाना होगा|
  • शाखा पर जाने के बाद आपको वहां से Sbi Education Loan Form को लेना होगा|
  • जिसमें आपको अपने दस्तावेजों की जानकारी को भरना होगा|
  • फॉर्म भरने के बाद आपको शाखा प्रबंधक के लिए जमा करना होगा|
  • इसके बाद आपका फॉर्म जब अप्रूव हो जाएगा|
  • तो आपकी लोन राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाएगी|

Sbi Education Loan Customer Care Service | एसबीआई एजुकेशन लोन कस्टमर केयर सर्विस

SBI Bank अपने Education Loan के तहत अपने ग्राहकों को 24*7 दिन Customer Care की Service प्रदान करता है| जिस पर Contact करके इसके ग्राहक अपने आवश्यक Question का Answer प्राप्त कर सकते है| जिसकी जानकारी नीचे मेंशन है|

Customer Care Number : – 1800 425 3800 / 1800 11 2211

Conclusion

दोस्तों अब हमारी यह आशा है, कि आपको Sbi Education Loan के बारे में पूरी Information अच्छे से समझ में आ गई होगी, और आपको इसके Online और Offline आवेदन करने के दोनों तरीकों के बारे में भी पता चला गया होगा| जिनकी मदद से अब आप आसानी से इस Education Loan के लिए आवेदन कर सकेंगे, क्योंकि अक्सर लोग इसे आवेदन करने में भी कुछ गलतियां कर देते हैं, जो आगे उन्हें काफी ज्यादा दिक्कत देती है|

इसके बाद भी अगर आपका कोई सवाल रह गया हो, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, और अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी बेस्ट लगती है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share अवश्य करें, और ऐसी ही जानकारी को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram और Whatsapp Channel को Join कर सकते हैं|

Share This Post

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Online Apply | 10 मिनट में प्राप्त करें, 25 लाख तक पर्सनल लोन

Dhani App Se Loan Kaise Le 2024 | ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी जानकारी

SBI Vehicle Loan Interest Rate 2024 | ऋण योजना – ब्याज दर और विशेषताएं

Bandhan Bank Personal Loan Online Apply 2024 | बंधन बैंक दे रहा है, 50 हजार से 25 लाख तक का पर्सनल लोन

Indusind Bank Personal Loan Kaise Le 2024 | इंडसइंड बैंक से प्राप्त करें, 50 लाख रुपए का पर्सनल लोन

3/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |
पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |