SBI Business Loan 2024 | स्टेट बैंक दे रहा है, 25 लाख तक का धमाकेदार ऑफर पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज इस लेख में हम SBI Business Loan के बारे में चर्चा करने वाले है, कि आप कैसे अपने लिए Sbi से Business Loan को प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि हर व्यक्ति को बिजनेस शुरू करने से पहले काफी सारे पैसों की जरूरत पड़ती है, और ऐसे में उसके पास केवल एक ही Option होता है, कि वह किसी भी बैंक से अपने लिए Business Loan प्राप्त कर ले, और उससे अपने Business को Start करें, तो ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए State Bank of India ने अपनी Business Loan Scheme निकाली है, जो बहुत ही Unique ब्याज दरों पर लोन प्रदान कर रही है|

SBI Business Loan

यह बात तो हम सभी जानते हैं, कि Business Loan प्राप्त करने के लिए काफी सारे दस्तावेजों के साथ-साथ और भी कई चीजों की भी Requirement होती है, लेकिन बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं| जिन्हें बिजनेस लोन के बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं होता है, और वह ना चाहते हुए भी किसी Fraud में फंस जाते हैं, और अपने बिजनेस के साथ-साथ अपने सारे पैसे को खत्म कर लेते हैं तो ऐसे अनजान लोगों की हेल्प के लिए ही आज हम SBI Business Loan के बारे में बात करने वाले हैं|

SBI Business Loan in Hindi | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन Full Guide Information

SBI बैंक अपने ग्राहकों को बिजनेस शुरू करने के लिए 25 लाख रुपए की धनराशि से प्रदान कर रही है| जिसका भुगतान करने के लिए यह बैंक 5 सालों का समय भी देती है| एक नया User अपने लिए इस बैंक से बिजनेस लोन को Apply कर सकता है, और उसे अप्लाई करने के लिए किन-किन दस्तावेजों और योग्यताओं की जरूरत होगी| जिनको पूरा करके वह अपने Business को Start कर सकेगा|

क्योंकि जब भी कोई Bank अपने ग्राहकों को Loan Offer करता है, तो उसे प्रदान करने के लिए वह कुछ आवश्यक Documents के साथ -साथ कई योग्यताओं की भी Need पड़ती है| जिसके Verify के बाद ही हमें Loan प्रदान होता है, और अगर हम बात करें Sbi Business Loan की तो इसके Loan Apply करने की प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा सरल है| जिसे आप आसानी से पूरा कर सकते हैं|

इसीलिए अगर आप इस Loan को प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके Loan Apply करने की प्रक्रिया को समझने के लिए हमारे साथ Last तक बन रहे| जिससे आपको पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी, तो चलो शुरू करते हैं|

SBI Business Loan की विशेषताएं और लाभ क्या-क्या है?

जब State Bank of India अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करता है, तो उसके साथ-साथ यह उनके लिए कुछ लाभ और विशेषताओं की भी सुविधा देता है| जिनको प्राप्त करने के बाद ग्राहक के चेहरे पर भी खुशी आ जाती है, और इससे Company को भी अपने लोन की Demand बढ़ाने में काफी ज्यादा सहायता मिलती है, जो इस प्रकार हैं –

  • State Bank of India आपको सभी प्रकार के व्यवसायों के लिए लोन प्रदान करती है|
  • इसकी प्रोसेसिंग फीस आपकी लोन राशि की 2% से लेकर 5% तक होती है|
  • इसके लोन का भुगतान करने के लिए आपको 60 महीनों का समय मिलता है|
  • Sbi के द्वारा अपने ग्राहकों को 9% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों की सुविधा प्रदान की जाती है|
  • महिलाओं को Business Loan प्रदान करने के लिए इसकी एक अलग सशक्त योजना बनाई गई है|
  • इसके Loan Apply करने की प्रक्रिया काफी सरल है| जिसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी|

SBI Business Loan Interest Rate

हर नए ग्राहक के मन में यह सवाल रहता है, कि में जिस बैंक से लोन प्राप्त कर रहा हूं, कहीं वो मुझसे ज्यादा ब्याज दर तो नहीं ले रहा है, तो हम आपको बता दें, कि वैसे तो SBI Business Loan के तहत यह Bank अपने ग्राहकों से 9% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों को लेता है, और अगर आपका Credit Score अच्छा होगा, तो आपको और भी अच्छी ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो सकता है|

लेकिन अगर जिन व्यक्तियों का क्रेडिट स्कोर ज्यादा अच्छा नहीं होता है, तो कई बार यह बैंक उंनसे 9% प्रतिवर्ष से लेकर 11% प्रतिवर्ष तक की ब्याज दरें भी लेता है| जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है| इसीलिए ही कहते हैं,कि हमें अपने क्रेडिट स्कोर को ज्यादा अच्छा रखना चाहिए|

SBI Business Loan Eligibility

जैसा कि मैंने आपसे पहले भी कहा था, कि सभी बैंक अपने लोन को प्रोवाइड करने से पहले कुछ योग्यताओं की मांग करते हैं| इसीलिए इस बैंक ने भी SBI Business Loan प्रदान करने से पहले अपने ग्राहकों के लिए कुछ अनिवार्य Eligibility को निर्धारित किया है| जिनको मानना या पूरा करना हर User की मजबूरी है, जो इस प्रकार हैं –

  • लोन का आवेदन करने वाला ग्राहक एक भारतीय होना चाहिए|
  • आवेदक कर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष के नीचे होनी चाहिए|
  • ग्राहक की मासिक आय ₹25000 से अधिक होनी चाहिए|
  • लोन अप्लाई करने के लिए ग्राहक का सिबिल स्कोर 750 के ऊपर होना चाहिए|
  • लोन आवेदन करने से पहले आपका 2 साल से ज्यादा से Sbi में बैंक अकाउंट होना चाहिए|
  • आपके पास बैंक द्वारा Required सभी दस्तावेजों का होना काफी जरूरी है|

SBI Business Loan Required Documents | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिज़नेस लोन के आवश्यक दस्तावेज

SBI Business Loan प्राप्त करने से पहले हमें कुछ Required Documents की आवश्यकता पड़ती है| जिनको यह बैंक Verify करने के बाद भी हमें लोन प्रदान करती है| इसीलिए इन सभी दस्तावेजों का हर व्यक्ति के पास होना काफी जरूरी है, जो इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • व्यापार लाइसेंस
  • पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बिजनेस टर्नओवर सर्टिफिकेट
  • मासिक आय पर्ची
  • बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट

SBI Business Loan Online Apply Step by Step पूरी प्रक्रिया

अब बात करते हैं, कि आप कैसे अपने लिए SBI Business Loan ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इसे Apply करने के लिए किन-किन चीजों का ध्यान रखना काफी आवश्यक है| इसके बारे में हम नीचे Discuss करने वाले हैं| जिनको Follow करके आप भी अपने लिए यह Business Loan Apply कर पाएंगे|

  • शुरुआती टाइम में आपको Business Loan Apply करने के लिए पहले SBI की Official Website पर जाना होगा|
  • जब आप उसके Home Page पर पहुंच जाएंगे, तो आपको उसके Business Loan के बटन पर Click करना होगा|
  • फिर आपके सामने Business Loan अप्लाई करने के लिए एक Form Open होगा|
  • अब आपको उसमें अपने सभी दस्तावेजों की ठीक Information Flip करनी होगी, जो आपके दस्तावेजों में है|
  • सारी Information भरने के बाद आपको Submit के बटन पर Click कर देना है|
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका बिजनेस लोन का Form Verification के लिए चला जाएगा|
  • जब आपका वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाएगा, तो फिर आपका लोन भी अप्रूव हो जाएगा|
  • Loan Approv होने के 24 घण्टों के अंदर आपकी धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी|

SBI Business Loan EMI Calculator | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैलकुलेटर

अगर आप अपने अनुसार SBI Business Loan की ब्याज दरों को चेक करना चाहते हैं, और यह भी देखना चाहते हैं, कि मुझे कितनी धनराशि पर कितना लोन चुकाना पड़ेगा, तो उसके लिए आपको एक कैलकुलेटर की आवश्यकता होगी| जिसकी सहायता से आप आसानी से चेक कर सकते हैं, कि मुझे कितनी धनराशि पर कितना ब्याज देना होगा|

आपको इसे Check करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है| हमने आपके लिए State Bank of India के Official Calculator का लिंक नीचे प्रोवाइड किया है| जिस पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से चेक कर सकते हैं|

SBI Business Loan Check Calculator

SBI Business Loan Customer Care Service | स्टेट बैंक कस्टमर केयर सर्विस जानकारी

हर आवेदक कर्त्ता के मन में अपने Business Loan से रिलेटेड कुछ ना कुछ सवाल आवश्यक होते हैं| जिनके बारे में वो जानना चाहता है, इसीलिए इसे पूरा करने के लिए SBI अपने ग्राहकों को Customer Care की भी सुविधा प्रदान करता है| जिसके माध्यम से आप अपने सवालों को आसानी से Discuss कर सकते हैं| इसके बारे में हमने नीचे मेंशन किया है|

1. Toll Free Number ; – 1800112211 / 1800 425 3800

2. Email ID ; – customercare@sbi.co.in

Conclusion

दोस्तों अब हमारी यह आशा है, कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SBI Business Loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी, और साथ ही आपने इसे ऑनलाइन करने का पूरा Process भी समझ लिया होगा, कि आपको इसके आवेदन प्रक्रिया में किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है| जिससे अब आप इसे आसानी से Apply कर पाएंगे| हमने आपकी जानकारी के हिसाब से आपको सभी प्रकार के Question को बताया है, जो एक नए ग्राहक के मन में जरूर आते हैं| जिसमें आपका Business Loan से लेकर Apply करने तक की सभी प्रक्रियाएं शामिल है|

अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली इनफॉरमेशन अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करें, और अगर आपका इससे रिलेटेड कोई सवाल रह गया हो, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं| हम उसका जवाब जरूर देंगे, और अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Group को भी Join कर सकते हैं|

Share This Post

Mahindra Finance Vehicle Loan Details 2024 Loan Statement

Bank of Baroda Personal Loan Kaise Le 2024 | ₹50000 से 5 लाख तक का लोन

Low Cibil Score Loan App List in 2024 | खराब सिबिल स्कोर पर मिल रहा है, 50000 तक लोन

Top 10 Instant Loan App in India 2024 Apply Now

Shriram Finance Vehicle Loan Details 2024 : जाने कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई?

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |
पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |