आज इस लेख में हम Punjab National Bank Personal Loan in Hindi में जानेंगे, कि हम कैसे इस बैंक से अपने लिए Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं, आपको तो यह पता ही होगा, कि Punjab National Bank और बैंकों की तरह ही एक Sarkari Bank है, जो अपने ग्राहकों को कई प्रकार की योजनाओं की सुविधा देता है| जिनमें से एक सुविधा Personal Loan की भी शामिल है, अगर आपको भी अपने आवश्यक कार्यों के लिए Instant पैसों की जरूरत पड़ती रहती है, तो PNB का यह Personal Loan आपके लिए काफी ज्यादा योग होगा|
अगर आप भी अपनी पैसों की वित्तीय समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं, तो इस कार्य में Punjab National Bank आपकी मदद कर सकता है, क्योंकि हम अपनी Life में कुछ ऐसे कार्य भी करते हैं| जिसमें हमें पैसों की काफी ज्यादा आवश्यकता पड़ती है, और ऐसे कार्यों के लिए हमें Punjab National Bank Personal Loan के तौर पर काफी अच्छे लाभ और सुविधाएं प्रदान करता है| इसी कारण हमने आपको Punjab National Bank Personal Loan Online Apply करने की पूरी प्रक्रिया भी बताइए|
Punjab National Bank Personal Loan in Hindi | पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की पूरी जानकारी
जब भी कोई व्यक्ति अपनी लाइफ में कुछ नए कार्य को करता है,तो बहुत बार उसे पैसों की दिक्कत आती है| जिसके कारण वह उन कार्यों को करने में असमर्थ हो जाता है, लेकिन आज के टाइम पर ऐसा नहीं है, क्योंकि अब आप Punjab National Bank Personal Loan को प्राप्त करके अपने कार्यों को पूरा कर सकते हैं| जिससे हमारे कार्यों में पैसों से आने वाली की रुकावट बिल्कुल खत्म हो जाती है|
वैसे तो बैंक अपने ग्राहकों को बहुत तरह की सुविधा प्रदान करते रहते हैं| जिसमें यह बैंक अपने ग्राहकों को ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है| जिसे ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर इसमें लगने वाले जरूरी दस्तावेज को हमने पूरे विवरण के साथ बताया है| जिनके बारे में जानकारी नीचे मेंशन है|
Punjab National Bank Personal Loan Overview
Bank Name | Punjab National Bank |
Types of Loan | Personal Loan |
User Age | 21 – 59 वर्ष |
Loan Amount | 50000 से 10 लाख रुपए |
Credit Score | 650 से अधिक |
Apply Methode | Online \ Ofline |
Interest Rate | 8.90% – 10.75% |
Official Website | Visit Now |
Punjab National Bank पर्सनल लोन की ब्याज दरें क्या है?
Punjab National Bank अपने ग्राहकों को बहुत ही उचित दरों के आधार पर लोन प्रदान करने की सुविधा देता है| जिसकी अलग-अलग धनराशि पर अलग-अलग प्रकार की ब्याज दरों को निश्चित किया गया है| जिनको देखना आपके लिए काफी जरूरी है, जो कुछ इस प्रकार है –
- सबसे पहले अगर कोई व्यक्ति Punjab National Bank से 100000 से ₹10 लाख रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई करता है, तो उसे उस धनराशि पर 8.95% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों को चुकाना पड़ता है|
- दूसरी बार अगर कोई व्यक्ति इस बैंक से 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के बीच वाले Personal Loan के लिए अप्लाई करता है, तो उसे उस धनराशि पर 10:30% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों का भुगतान करना पड़ता है|
- तीसरी बार जब कोई पेंशन भोगी व्यक्ति इस Personal Loan के लिए अप्लाई करता है, तो उसे इस लोन पर 10.75% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों को चुकाना होता है|
- इस लोन के भुगतान के लिए समय अवधि के तौर पर व्यक्ति को 5 वर्षों का समय मिलता है|
- इस Personal Loan को अप्लाई करने के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर 650 से ऊपर होना चाहिए|
पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के फायदे और विशेषताएं
जब भी कोई व्यक्ति किसी भी Bank से अपने लिए Personal Loan को Apply करता है, तो उस Bank के द्वारा उस व्यक्ति के लिए कुछ लाभ और विशेषताएं मिलती हैं| इसी प्रकार Punjab National Bank भी अपने ग्राहकों को कुछ लाभ प्रदान करता है, जो इस प्रकार है –
- Punjab National Bank हमें Personal Loan के साथ-साथ कोई और भी कई प्रकार के Loan की सुविधा देता है|
- अगर आप इस Bank से Loan लेते हैं, तो ब्याज के तौर पर आपको 8.95% से लेकर 10.75% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों को ही चुकाना पड़ता है|
- यह बैंक हमें लोन के रूप में 50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक की धनराशि प्रदान कर देता है|
- Punjab National Bank के इस Personal Loan को Apply करने के लिए व्यक्ति के पास Online और Offline दो तरीके होते हैं|
- अपने इस लोन का भुगतान करने के लिए यह Bank आपको 60 महीनों का समय भी देता है|
- Processing Fees के बतौर पर आपसे आपकी लोन राशि का 1% हिस्सा ही काटा जाता है|
Punjab National Bank पर्सनल लोन की महत्वपूर्ण पात्रता
Punjab National Bank Personal Loan को प्राप्त करने के लिए हमें कुछ योग्यताओं से भी गुजरना पड़ता है| जिनको पूरा करना हर ग्राहक के लिए अनिवार्य होता है, इसीलिए हमने इनको नीचे मेंशन किया है|
- सबसे पहले Loan Apply करने वाला ग्राहक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
- उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिक और अधिकतम आयु 59 वर्ष से कम होनी चाहिए|
- Loan आवेदन करने वाले ग्राहक का Sibil Score 650 के ऊपर होना काफी जरूरी है|
- आवेदन करने वाले ग्राहक की मासिक आय 15000 हजार से अधिक होनी चाहिए|
- आपके पास Loan Apply करने के लिए सभी Required Documents का होना भी काफी जरूरी है|
- Punjab National Bank सभी प्रकार के क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए Loan की सुविधा देता है|
Punjab National Bank Personal Loan in Hindi के लिए आवश्यक दस्तावेज़
जब हम Punjab National Bank के इस Personal Loan को Apply करने के लिए जाते हैं, तो वहां यह Bank हमसे हमारे कुछ Required Documents का निरीक्षण करता है| जिनके बाद ही हमें वहां से Personal Loan प्राप्त हो पता है| जिन दस्तावेजों की List इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक के पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट
- 3 महीने की वेतन पर्ची का विवरण
- एक बैंक अकाउंट
Punjab National Bank Personal Loan के लिए Online अप्लाई कैसे करें?
जिसे अप्लाई करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को Follow करना होगा, जो कुछ इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले Punjab National Bank Personal Loan को Apply करने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाकर Visit करना होगा|
- जब आप इसके Official Website के Home Page पर पहुंच जाएंगे, तो फिर आपको इसके Personal Loan के बटन पर Click करना होगा|
- इस पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा| जिसमें आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की Information को डालना होगा|
- ध्यान रहे, यह Information आपके दस्तावेजों से Match करनी चाहिए, इसलिए सही Information को ही Flip करें, वरना आपको Loan की प्राप्ति नहीं हो पाएगी|
- दस्तावेजों की Information भरने के बाद आपको Submit के Button पर Click करना होगा|
- जब आप Submit के Button पर Click कर देंगे, तो आपका Personal Loan वाला Form Approval के लिए Punjab National Bank के पास चला जाएगा|
- Form Verification होने के बाद आपका Loan Approve हो जाएगा|
- Loan Approve होने के बाद आपकी धनराशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाएगी|
पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन को Offline Apply की पूरी प्रक्रिया
हमने आपको यह भी बताया था, कि आप इस Loan के लिए Offline आवेदन भी कर सकते हैं| इसको आवेदन करने के लिए आपको इन Steps को Follow करना होगा|
- इसे Offline आवेदन करने के लिए आपको Punjab National Bank या उसकी नजदीकी Branch पर जाना होगा|
- जब आप वहां पहुंच जाएंगे, तो आपको उनसे एक Personal Loan Apply करने वाला Form लेना पड़ेगा|
- फिर आपको उस Form में अपने दस्तावेजों की Information भरने के बाद उस Form को उसी शाखा या Bank में जमा करना होगा|
- Form जमा करने के बाद आपका Loan कुछ दिनों के बाद ही Approve हो जाएगा|
- Loan Approve होने के बाद आपका पैसा आपके Bank Account में Transfer हो जाएगा|
Punjab National Bank Personal Loan के लिए Customer Care Number
Punjab National Bank अपने ग्राहकों को 24*7 Customer Care की सर्विस प्रदान करता है| जिस पर Contact करके ग्राहक इस बैंक से अपने लोन के बारे में जरूरी Question पूछ सकता है| जिसके माध्यम से उसे Loan लेने में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा| जिसकी Contact Details नीचे मेंशन है|
Contact Number : – 1800 180 2222
Conclusion
अब हम यह आशा कर सकते हैं, कि आपको Punjab National Bank Personal Loan in Hindi में सारी जानकारी बिल्कुल ध्यान पूर्वक समझ में आ गई है, क्योंकि हमने इसे पूरे विवरण के साथ समझाया है, कि आपको इसे अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों और योग्यताओं को पूरा करना पड़ता है, इसके साथ ही हमने इसे Online और Offline Apply करने के पूरे Process के बारे में भी बताया है| जिनको Follow करने के बाद आप आसानी से इसे अप्लाई कर सकेंगे|
अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली यह जानकारी Valuable और Important लगती है, तो आप इसे अपने Friend Circle के साथ Share कर सकते हैं| जिससे अगर उनको भी Personal Loan की आवश्यकता होगी, तो वह आसानी से अपने लिए इस Punjab National Bank के Personal Loan को आवेदन कर सकेंगे| जिससे उनको भी कुछ लाभ प्राप्त हो जाएगा|
Share This Post
Union Bank Personal Loan Requirements क्या-क्या लागू की गई है, 2024 में
Canara Bank Home Loan Apply Online 2024 | केनरा बैंक दे रहा है, 25 तक का होम लोन
Indian Bank Personal Loan 2024 Online Apply : घर बैठे मोबाइल से करे ऑनलाइन आवेदन
SBI Business Loan 2024 | स्टेट बैंक दे रहा है, 25 लाख तक का धमाकेदार ऑफर पूरी जानकारी
Bank of Baroda Personal Loan Kaise Le 2024 | ₹50000 से 5 लाख तक का लोन