LT Finance Personal Loan : दोस्तों किसी कारण वश या Late Payment प्रक्रिया की वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब हो चुका है, और अचानक से आपको पैसों की जरूरत पड़ रही है, तो ऐसे समय में L&T Finance की मदद लेकर आप अपने लिए पैसे इकट्ठा कर सकते हैं, और अपने सामने आने वाली पैसों की समस्याओं को खत्म करके एक अच्छे भविष्य की कामना कर सकते हैं|
उपभोक्ता को इस Loan प्रक्रिया में L&T Finance अपनी ओर से ₹50000 से लेकर लगभग 30 लाख रुपए का पर्सनल Loan अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए देती है| इसके बाद भी अगर आप एक ऐसे उधरकर्ता हो| जिसने पहले इस लोन को आवेदन किया था, लेकिन आपसे इसकी प्रक्रिया गलत होने के कारण आपको लोन नहीं मिला था, तो आप हमारे साथ लास्ट तक जुड़े रहें| इसके बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी|
LT Finance Personal Loan | इसी पर्सनल लोन से संबंधित उत्कृष्ट एक विषय
अक्सर Bank, लोन Apps और अधिकांश संस्था ऐसी होती है, जो उपभोक्ता से सिबिल स्कोर सिक्योरिटी और वगैरा-वगैरा चीजों की डिमांड करती हैं, लेकिन L&T फाइनेंस तो अपने उपभोक्ताओं से सिक्योरिटी या गारंटी की भी जबरदस्ती नहीं करती| कहने का मतलब वह ऐसी चीजों को लागू नहीं करती है|
हमारे भारत की उन दिग्गज संस्थाओं में L&T फाइनेंस का नाम लिया जाता है, जो अपने उपभोक्ताओं को तरह-तरह के लोन की सुविधाओं से नवाजती हैं, लेकिन यह संस्था अपनी रोचक ब्याज दरों और अच्छी Loan फैसिलिटी के कारण आज के समय पर काफी चर्चित हो चुकी है|
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों को अचानक पड़ने वाली समस्याओं में Vehicle लोन, Personal लोन और Home लोन जैसी सुविधा उपलब्ध कराना है|
LT Finance Personal Loan Foreclosure Charges
अगर आप Foreclosure Charges को देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले अपनी संस्था या बैंक से कांटेक्ट करके इस विषय को बताना होगा, फिर उसके बाद ही आपकी चुनी हुई संस्था आपके लिए अपने लोन के फ़ोरक्लोज़र चार्जेस को बताएगी|
यह तरीका बहुत ही Effective और कारगर है| जिससे आप इस लोन पर लगने वाले सभी प्रकार की Charges को एकदम सटीक और आसानी से जान पाओगे|
LT Finance Personal Loan Interest Rate
ऐसे मानो कि जब कोई नया उपभोक्ता पहली बार L&T फाइनेंस से Personal लोन Apply करता है, तो यह फाइनेंस संस्था उस ग्राहक से 11% प्रतिवर्ष से चालू होने वाली ब्याज दरों को चार्ज करती है, और जो अधिकांश 15% प्रतिवर्ष तक जा सकती हैं, लेकिन यह संस्था ब्याज दरों के साथ कुछ अन्य चार्ज भी मांगती है|
जिसमें इसका मुख्य चार्ज प्रोसेसिंग फीस को ही माना गया है, जो लगभग लोन राशि की 2% तक होती हैं| इसके बाद कुछ उपभोक्ता की EMI किस्तें टूटने पर भी चार्ज जोड़े जाते हैं, जो लोन आवेदन करने के पश्चात ही पता चल सकते हैं, और कुछ चार्ज को हम नीचे भी डिस्कस करने वाले हैं|
LT Finance Personal Loan Features and Benefits
आवेदक उपभोक्ता को L&T Finance की तरफ से अपना लोन प्राप्त करने के साथ-साथ कुछ अन्य लाभ और फैसिलिटी मिलती हैं| जिनको हमने नीचे दर्शाया है|
- आवेदक उपभोगकर्ता को लोन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गारंटी या सिक्योरिटी की जबरदस्ती नहीं की जाती है|
- Loan प्रक्रिया संपन्न करने के लिए हमें कुछ न्यूनतम यानी बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत काम आती हैं|
- L&T Finance आवेदक को लोन लौटाने के समय के तौर पर 12 महीने से लेकर 60 महीनों तक की लचीली अवधि Distribute करता है|
- Loan Approval प्रक्रिया आवेदन के समय लगभग 8 से 10 मिनट के अंदर Complete हो जाती है|
LT Finance Personal Loan Documents
यह नीचे उन दस्तावेजों को मेंशन किया गया है, जो लोन आवेदन करने की दृष्टि से काफी उपयोगी है| इसलिए एक बार इंसान नजर जरूर डालें|
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- फार्म- 16
- ITR रिटर्न
- सैलरी स्लिप
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
LT Finance Personal Loan Eligibility
लोन धारक को Loan हेतु योग होने के लिए इन योग्यताओं को वेरीफाई करना आवश्यक है, जो कुछ इस प्रकार है-
- लोन Apply करने वाला लोन धारक एक भारत का नागरिक होना आवश्यक है|
- लोन आवेदक उपभोक्ता की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 58 वर्ष से कम होनी चाहिए|
- उधर कर्ता की लोन Apply करने के लिए मंथली इनकम ₹15000 से अधिक होनी चाहिए|
- Loan Apply करने के लिए आवेदक के पास एक ठोस पहचान ID होनी चाहिए|
LT Finance Personal Loan EMI Calculator
अगर आवेदक चाहे तो Loan आवेदन करने से पहले एक कैलकुलेटर की मदद लेकर इस Loan का एक विवरण प्राप्त करके अपनी सारी Related इनफॉरमेशन को पहले ही देख सकता है| जिसमें उसकी Interest Rate लोन अमाउंट और मंथली EMI किस्तें भी शामिल रहेंगी|
इसे जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खुद से इन सभी चीजों को Check कर सकते हैं, जो एक इसी प्रकार के कैलकुलेटर का Link है, जो आपको आसानी से सारी जानकारी निकाल कर दे सकता है|
L&T Finance Personal Loan EMI Calculator
LT Finance Personal Loan Apply Online
आवेदक को समझाने के लिए हमने इस Loan को आवेदन करने के प्रक्रिया के लिए कुछ Steps के अंदर विभाजित करके नीचे दर्शाया है, जो कुछ इस प्रकार हैं-
- Loan Apply करने के लिए उपभोक्ता को सबसे पहले गूगल में सर्च करके L&T Finance की ऑफिशल Website पर आना होगा|
- उपभोक्ता जब इस वेबसाइट के Home Page पर आ जाएगा, तो उसके सामने Our Products के अंदर Personal लोन का Option दिखाई देगा|
- इसके बाद आपके सामने एक नये Page में इस पर्सनल लोन के बारे में सारी इनफार्मेशन Show होने लगेगी| इसके नीचे आपको Apply Now का एक बटन भी मिलेगा|
- फिर Apply Now पर क्लिक करके आप एक नये पेज पर Redirect हो जाएंगे| जिसमें आपको अपनी Personal इनफॉरमेशन को दर्ज करने की काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे|
- इन सभी विकल्प के अंदर आपको क्रम बाई क्रम अपनी सभी कागजात इनफॉरमेशन फ्लिप करके नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा|
- अब इतने सारे Steps Complete करने के बाद आपका Loan पूरी तरह Apply होकर मंजूरी के लिए चला जाएगा| जिसको मंजूर होने में लगभग 24 घंटे लगेंगे|
LT Finance Personal Loan Login | लॉगिन करने का प्रॉसेस
इसे Login करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और Simple है| जिसको हमने नीचे वर्णित किया है|
- इस App में Login करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और चार अंक के Pin नंबर की जरूरत पड़ेगी|
- यह दोनों चीजें अपने इस App में Registered करते समय दर्ज की होगी|
- जिनको याद रखना काफी जरूरी है, क्योंकि इनके बिना हम इस App में Login नहीं कर पाएंगे|
LT Finance Personal Loan Contact Number
इसे पढ़ने के बाद भी अगर किसी आवेदक को L&T Finance से लोन Apply करते समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या आती है, तो इसके समाधान के लिए उपभोक्ता इनके Contact माध्यम को अपनाकर उसका निदान प्राप्त कर सकते हैं| जिनसे कांटेक्ट करने के माध्यम को हमने नीचे मेंशन किया है|
Customer Number :- 18002680000
Conclusion
हमारे अंदाज के अनुसार LT Finance Personal Loan के बारे में आपको काफी कुछ पढ़ने और जानने को मिला होगा| जिससे आपको इस Loan को आवेदन करने की जानकारी में थोड़ा बहुत इजाफा भी हुआ होगा| इसके पश्चात जब आप इस L&T Finance अपने लिए लोन आवेदन करेंगे, तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी|
अगर आपको हमारे द्वारा लिखी जाने वाली यह जानकारी अच्छी लगती है, तो आप इसे अपने दोस्तों या सभी संबंधियों में भी साझा कर सकते हैं|