Low Cibil Score Loan App in Hindi 2024 | बेकार Cibil Score पर भी प्राप्त करे बेहतरीन लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Low Cibil Score Loan App : मित्रों अगर बेकार क्रेडिट स्कोर के साथ हम लोन खोजते हैं, तो हमारे सामने Loan को आवेदन करते समय इतनी परेशानियां आती है, कि एक नया इंसान कंफ्यूज हो जाता है, और आसपास के लोग उसके दिमाग में वह Question डाल देते हैं, कि अगर उसका सिबिल स्कोर खराब है, तो उसे Loan नहीं मिलेगा, लेकिन आज हम इसी सच्चाई से आपको रूबरू करवाने वाले हैं, कि बेकार सिबिल स्कोर पर Loan मिलता है, या नहीं|

Low Cibil Score Loan App

देखो यह बात तो बिल्कुल सच है, कि अगर व्यक्ति का सिबिल स्कोर Low है, तो उसे कई Bank Loan देने से मना कर देते हैं, तो ऐसे समय में वह व्यक्ति परेशान हो जाता है, और सोचने लगता है, कि उसे अब Loan नहीं मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं है| हमारे भारत में Bank के अलावा कुछ Loan Apps भी प्रचलन में है, जो हमें Low सिविल स्कोर पर भी Loan उपलब्ध कराते हैं| जिनके बारे में आज हम नीचे Discuss करने वाले हैं|

Low Cibil Score Loan App in India | कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले भारत के मज़ेदार ऐप

क्या आप अपने लिए Loan आवेदन करते-करते और बैंकों के चक्कर लगाकर थक गए हो, और आप Loan Apps से लोन Apply करने से डरते हो, कि क्या यह App जेनुइन है, या नहीं, क्योंकि ऑनलाइन बहुत से ऐसे App उपस्थित हैं, जो Fake तरीके से Loan Provide करते हैं| जिससे ग्राहक को बाद में परेशानियां बढ़ती हैं|

हम कुछ ऐसे चुनिंदा App के बारे में बात करेंगे, जो Low सिविल स्कोर पर भी Loan का बंदोबस्त करते हैं| जिनकी ब्याज दरें भी काफी कम रहती हैं, और साथ ही उनको RBI के द्वारा अप्रूव भी किया गया है| जिनसे आप बिना किसी डर के अपने लिए Loan को Apply कर पाएंगे, क्योंकि जो App RBI द्वारा Approve किए जाते हैं| वह जेनुइन होते हैं|

नीचे इस विषय के Under Discuss किए जाने वाले App RBI Approved होने के साथ-साथ अपनी कुछ अन्य Facilities के लिए भी प्रसिद्ध है| जिनके बारे में हम आगे पूरे विवरण के साथ बात करेंगे| इसीलिए हमारे हमारे साथ लास्ट तक जरूर बन रहे, तो चलो करते हैं|

Low Cibil Score Loan App Interest Rate

लोन उपभोक्ता अगर हमारे सुझाव से Loan Apply करने से पहले इन सभी Apps की ब्याज दरें और Fees & Charges को एक बार देख लेता है, तो उसे लोन आवेदन करने के बाद कोई शंका नहीं रहती है, कि उसे कितने परसेंट की Interest Rate को चुकाना होगा|

इन सभी Loan Apps की ब्याज दरों की शुरुआत 11% पर Month से हो जाती हैं, जो अधिकांश लगभग 45% तक जाती हैं, लेकिन ब्याज दरें व्यक्ति के कुछ अन्य Facter पर भी निर्भर करती हैं| जिसके दौरान ही उचित ब्याज दरों को सुनिश्चित किया जाता है|

Low Cibil Score Loan App Fees & Charges

हमने नीचे उन Fees & Charges को मेंशन किया है, जो लोन आवेदन करने के बाद हर ग्राहक से चार्ज किए जाते हैं, जो कुछ निम्न प्रकार हैं-

  • इन Loan Apps की न्यूनतम ब्याज दरें 11% और अधिकतम 45% पर Month तक जा सकती है|
  • अधिकांश Loan App Processing Fees के तौर पर 9% से लेकर 10% तक की Fees Charge करते हैं|
  • उपभोक्ता की कोई Loan किस्त Bounce हो जाती है, तो उस पर भी Fees Charge की जाती है|
  • Loan Amount के तौर पर कम धनराशि उपलब्ध कराई जाती है|
  • इन सभी All Charges पर यह Loan Apps 18% GST भी Charge करते हैं|

Low Cibil Score Loan App Document

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बिजली का बिल
  • सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • Phone Number
  • E-mail ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एग्रीमेंट ऑनलाइन सिगनेचर

Low Cibil Score Loan App Eligibilty

  • लोन लेने वाला उपभोक्ता भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • उपभोक्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए|
  • उपभोक्ता के पास लोन आवेदन के लिए एक आय का स्रोत होना चाहिए|
  • उधार कर्ता के पास सभी Required Documents उपस्थित होने चाहिए|
  • उपभोक्ता किसी भी बैंक का Regular Customer भी होना चाहिए| जिसमें उसका एक चालू खाता हो|

Low Cibil Score Loan App Benefits

हमने नीचे उन फायदे और विशेषताओं को दर्शाया है, जो इन Loan Apps से एक User को प्राप्त होते हैं, जो अपने ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित भी कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • इन Apps से लोन आवेदन करने के लिए हमें किसी भी प्रकार के सिबिल स्कोर या गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है|
  • यह App अपने उपभोक्ता को ₹1000 से लेकर ₹100000 तक का लोन उपलब्ध करा देते हैं|
  • इनसे Loan Apply करने की प्रक्रिया को उपभोक्ता Digitally विधि से पूरा कर लेता है|
  • उपभोक्ता को लोन भुगतान करने के लिए यह सभी App 6 से 12 महीने की लचीली अवधि भी प्रदान करते हैं|
  • इनसे लोन आवेदन करने के लिए ग्राहक को न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है|
  • उपभोक्ता के लोन का Approval कुछ मिनट के अंदर Complete हो जाता है|

Low Cibil Score Loan App Loss – नुकसान

  • इन Loan Apps की ब्याज दरें अन्य Loan Provider Bank और Company के तुलना में काफी ज्यादा होती है|
  • उपभोक्ता को लोन भुगतान के तौर पर बहुत कम समय प्राप्त होता है|
  • इसकी Processing Fees और Fees and Charges अन्य Loan Provider की तुलना में काफी ज्यादा होते हैं|
  • उपभोक्ता को लोन के तौर पर बहुत कम Loan Amount उपलब्ध कराया जाता है|

Low Cibil Score Loan App RBI Registered

  • mPokket
  • Bajaj Markets
  • Pocketly
  • Money View
  • SmartCoin
  • CASHe
  • Bajaj Markets

RBI Approved Loan Apps List 2024 | आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड ऐप की कुछ विशेष सूचना

App NameInterest Rate
Pocketly14% – 39% per annum
LazyPay15% – 32% per annum
Bajaj Markets14% – 52% per annum
mPokket1-6% per month
Bajaj Finserv12% – 34% per annum
CASHe15% – 35% per annum
KreditBee15 – 30% per annum
NIRA24% – 34% per annum
SmartCoin10% – 18% per annum
Indialends10.25% – 25% per annum

Loan App se Loan Kaise Apply Kare आवेदन करने का पूरा मेथड | How to Apply Personal Loan For Loan App

हमने नीचे उन महत्वपूर्ण Steps को दर्शाया है| जिनकी मदद से आप इन Loan Apps में से किसी एक का चयन करके अपने लिए लोन आवेदन कर सकते हैं, और ऐसा करने में यह Step आपकी काफी Help करेंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • पहले अपने Smart Phone में उस Loan App को Google Play Store या App Store से Download करें ले|
  • अब आपको अपने Phone Number और आधार कार्ड की सहायता से इन Apps के अंदर अपनी Verify Profile को Create करना होगा|
  • उपभोक्ता को Loan आवेदन करने के लिए इनके अंदर Loan के Option को खोजना होगा, और उस पर Click करना होगा|
  • अगले Step में उधर करता को अपनी पूछे गए Documents की Information को भरकर Submit करना होगा|
  • इसके पश्चात Loan App या NBFC Company के माध्यम से आपका Loan Verify प्रक्रिया के तहत Approve किया जाएगा|
  • अगर आपके Loan को मंजूरी मिलती है, तो आपकी धनराशि आपके Bank Account में स्थानांतरित कर दी जाएगी|

Conclusion

इतनी Full Guide Information उपलब्ध कराने के पश्चात आपको Low Cibil Score Loan App के बारे में सारी सच्चाई पता चल गई होगी| इसी के साथ आपको उन Loan Apps के बारे में भी पता चल गया होगा, जो RBI के द्वारा Approved किए गए हैं| जिनसे अगर आप लोन आवेदन करते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार के Issue को Face नहीं करना पड़ेगा|

इसके पश्चात भी अगर आपका कोई सवाल रह गया हो, तो आप Comment करके हमसे पूछ सकते हैं| हम उसका जवाब जरूर देंगे, और अगर आपको हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली Information उचित लगती है, तो इसे अपने Friend Circle में Share अवश्य करें|

Read More This Post

Top 12 Best Student Loan App in 2024

Top 10 Instant Loan App in India 2024 Apply Now

Vijaya Bank Personal Loan in 2024 | विजया बैंक से प्राप्त करें, 10 लाख रूपये तक का धमाकेदार पर्सनल लोन

I Need 50,000 Rupees Loan Urgently 2024 | 2 मिनट के भीतर होगा लोन अप्रूव

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |
पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |