IDBI Bank Personal Loan Kaise Le 2024 | आईडीबीआई बैंक से आवेदन करें, 5 लाख रूपये तक के पर्सनल लोन का

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आखिर आप लोगों को भी पर्सनल लोन की जरूरत पड़ ही गई, और आप भी अपने लिए कोई अच्छा सा पर्सनल लोन खोज रहे हैं| जिससे आप अपनी खराब आर्थिक कंडीशन को सुधार सके तो, यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि हमने इसमें IDBI Bank Personal Loan से संबंधित सारी जानकारी को लिखा है, और साथ ही उन सवालों को भी बताया है, जो एक ग्राहक के मन में आते हैं|

यह बैंक हमें ₹25000 रूपये की न्यूनतम धनराशि से शुरू होने वाले पर्सनल लोन को प्रोवाइड कराता है| जिसकी काफी उत्कृष्ट ब्याज दरें रहती हैं, और जिनका भुगतान करने के लिए भी काफी लचीला समय प्रदान किया जाता है, और इसी के साथ हमसे कुछ अन्य शुल्क और चार्जेस की भी डिमांड की जाती है| जिनके बारे में हम आगे जानने वाले हैं, तो चलो आगे की जानकारी पढ़ते हैं|

IDBI Bank Personal Loan in Hindi | आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन की पूरी हिंदी में जानकारी

IDBI Bank सन् 1964 ई० से भारत की मार्केट में आया है, और तभी से यह अपनी सभी सुविधाओं को उपलब्ध करा रहा है| इस सुविधा में व्यक्ति अपने लिए अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है, जो आपकी कुछ कागज़ादी कार्यवाही करने के पश्चात आपको कुछ समय के अंदर प्रोवाइड करवा देता है|

फिर बाद में ग्राहक के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती है, कि वह पर्सनल लोन का आवेदन किस प्रकार कर सकता है, तो इसके लिए आप नीचे बताए गए Point को Follow करें, जो आपकी IDBI Bank Personal Loan आवेदन करने में काफी Help करेंगे|

क्या आपके लिए आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन बिल्कुल नया है, और आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो आज आपको IDBI Bank Personal Loan in Hindi में सब कुछ पता चलने वाला है, जो आपकी नॉलेज को और ज्यादा इंक्रीज करेगा|

IDBI Bank Personal Loan Overview

Bank NameIDBI Bank
Types of LoanPersonal Loan
Processing Fees1%
Loan Amount5 लाख रुपए
Apply MethodOnline
Official WebsiteVisit Now

IDBI Bank Personal Loan Minimum Salary | इसके लिए न्यूनतम सैलरी क्या है?

जब कोई उधारकर्ता IDBI Bank से Personal Loan लेना चाहता है, तो उसे अपनी आय को भी मेंशन करना पड़ता है, कि वह कितना कमाता है| जिसके बेस पर ही ग्राहक को इस पर्सनल लोन का अप्रूवल मिलता है, जो वेतन भोगी और स्व-रोजगार दोनों लोगों के लिए अलग-अलग होती है|

इस लोन के लिए जब कोई Salary Man या वेतन भोगी व्यक्ति आवेदन करता है, तो उसके लिए इसकी न्यूनतम मासिक आय ₹15000 रूपये तय की गई है, और इसी के स्थान पर अगर कोई स्वरोजगार या बिजनेसमैन इस लोन के लिए अप्लाई करेगा, तो उसके दस्तावेजों में दो वर्षो की आय 24 लाख रुपए मेंशन होनी चाहिए|

IDBI Bank Personal Loan से मिलने वाले फायदे और विशेषताएं

सबसे जरूरी बात यह है, कि हमें जिस भी पर्सनल लोन को लेना है| उससे पहले हमें उसके फायदों जरूर जानना चाहिए| जिससे हमें और भी मदद मिलती है| जिनको हमने नीचे दर्शाया है|

  • यह बैंक अपने पर्सनल लोन के लिए वेतन भोगी और स्वरोजगार दोनों प्रकार के लोगों को योग मानता है|
  • इसमें उपभोगकर्त्ता को अधिकतम 5 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हो जाती है|
  • लोन भुगतान समय के तौर पर भी हमें 60 महीनों का लचीला समय मिलता है|
  • यह बैंक अपने ग्राहकों को आंशिक पूर्व भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराता है|
  • इस पर्सनल लोन को 60 सालों तक कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है|
  • वहीं जो लोग पेंशन भोगी हैं| उनके लिए यह आयु 75 वर्ष तक निर्धारित की गई है|

DBI Bank Personal Loan Interest Rate कितनी है?

आईडीबीआई बैंक के Personal Loan शुरुआती ब्याज दरें 11.00% प्रतिवर्ष से Start होती हैं, और यह लगभग 5 लाख रूपये तक लोन उपलब्ध कराता है| इसकी उच्चतम ब्याज दरें 15.50% प्रतिवर्ष तक टच करती हैं, और वंही यह बैंक 1% की Processing Fees भी चार्ज करता है|

अगर आपको अपनी ब्याज दरों में कुछ परसेंट को कम या ज्यादा करना है, तो यह आपके सिबिल स्कोर के आधार पर हो सकता है| जिसके लिए आपका सिबिल स्कोर लगभग 730 के तो ऊपर ही होना चाहिए|

IDBI Bank पर्सनल लोन के लिए Documents Required क्या है?

नीचे उन दस्तावेजों को लिखा गया है| जिनकी जरूरत इस पर्सनल लोन के दौरान हमें पढ़ने वाली है| जिनका बंदोबस्त हर ग्राहक को करना पड़ता है| इसीलिए इन्हें ध्यान से देखें, जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • दो फोटो
  • फोन नंबर
  • सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • फार्म- 16
  • ITR रिटर्न

IDBI Bank Personal Loan Eligibility – महत्वपूर्ण पात्रता क्या है?

वह एलिजिबिलिटी दर्शाई है| जिनके माध्यम से एक ग्राहक इस पर्सनल लोन के लिए अपने आप को योग्य साबित कर सकता है, जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • लोन आवेदक कर्त्ता के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए|
  • उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए|
  • जो व्यक्ति वेतन भोगी है| उसकी न्यूनतम आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए|
  • जो अपना रोजगार करता है| उसकी दो वर्षो की आय 24 लाख रूपये होनी चाहिए|
  • इसी के साथ उपभोगकर्त्ता के पास सभी दस्तावेज भी मौजूद होने चाहिए|
  • इस Loan के लिए उसका सिबिल स्कोर भी 730 के ऊपर ही होना चाहिए|

IDBI Bank Personal Loan Foreclosure Charges क्या है?

नीचे हमने उन Charges को मेंशन किया है, जो यह बैंक ब्याज दरों के अलावा अपने ग्राहकों से लेता है| जिसके अंतर्गत Processing Fees को भी जोड़ा गया है, जो इस प्रकार हैं-

  1. कोई उपभोगकर्त्ता अपनी लोन समय अवधि से 12 महीने के अंदर लोन को बंद कर देता है, तो यह बैंक उससे Foreclosure Charges के तौर पर बकाया लोन राशि का 2% हिस्सा चार्ज करता है|
  2. इसके बाद अगर उपभोगकर्त्ता अपनी लोन समय अवधि से 12 से लेकर 24 महीनों के बीच में लोन को बंद करता है, तो उसे Foreclosure Charge अपनी बकाया लोन राशि का 1% देना पड़ता है|
  3. अगर उपभोगकर्त्ता अपनी लोन समय अवधि से 24 महीनों के अंदर लोन को बंद करता है, तो उसे किसी भी प्रकार का Foreclosure Charge नहीं देना पढ़ता है|

IDBI Bank पर्सनल लोन को आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया – Apply Online

हमने उन Point को दोहराया है| जिनके माध्यम से एक नया यूजर इस Personal Loan के लिए Apply कर पाएगा| जिनको केवल उस ग्राहक को ध्यान से पढ़ने और समझने की जरूरत है, जो काफी आसान भाषा में लिखे गए हैं|

  • इस पर्सनल लोन को आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले IDBI Bank की Official Website पर Visit करना होगा|
  • इसकी Website पर पहुंचने के बाद आपको ऊपर लोन के Option पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने एक List Open होगी| जिसमें इस बैंक के सभी Loans को मेंशन किया होगा| जिसमें से आप पर्सनल लोन को Select करें|
  • फिर आपके सामने इस पर्सनल लोन से संबंधित कुछ Terms and Condition का पेज ओपन होगा|
  • जिसके नीचे दिए गए Apply Now के बटन पर आपको क्लिक करना होगा|
  • अब नया पेज Open खुलेगा, जो इस लोन का आवेदन पत्र होगा|
  • इसमें आपको अपने दस्तावेजों की सारी जानकारी को अच्छे से भरना होगा|
  • Form को अच्छे से भरने के बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके पश्चात आपका लोन IDBI Bank के पास अप्रूवल के लिए चला जाएगा|
  • फिर आपसे इस बैंक के द्वारा कुछ आवश्यक कार्यवाही के लिए पूछताछ की जाएगी|
  • इसके बाद में आपका लोन अप्रूव होकर आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाएगा|

IDBI Bank पर्सनल लोन कस्टमर केयर सर्विस

अगर कस्टमर केयर सुविधा की बात की जाए, तो यह बैंक भी दूसरे बैंकों की तरह अपने ग्राहकों को कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध कराता है| इस सुविधा की मदद से यह बैंक अपने ग्राहकों के साथ कनेक्ट कर पाते हैं| जिससे यह अपने ग्राहकों के सामने आने वाली समस्याओं का निपटारा कर सकें|

Contact Number :- 18002094324

E-mail ID:- customercare@idbi.co.in.

Conclusion

इस जानकारी की मदद से आपको IDBI Bank Personal Loan को आवेदन करने में समस्त प्रक्रिया को समझने में काफी सरलता रही होगी| अब आप ₹25000 से लेकर 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो आपको आकर्षक ब्याज दरों के साथ ऑफर होगा| जिसमें आपको काफी अच्छी loan चुकाने की समय अवधि भी मिलेगी|

अब हमारी यह आशा है, कि अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी अच्छी लगी होगी, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है, और अगर आपका कोई सवाल रह गया हो, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं|हम उसका जवाब जल्द करेंगे|

F&Q

1. आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट

इस बैंक को भारत के निजी क्षेत्र बैंकों में गिना जाता है| जिसको 21 जनवरी 2019 में निर्धारित किया गया था|

2. आईडीबीआई पर्सनल लोन को फोरक्लोज कैसे करें?

अपने पर्सनल लोन को फोरक्लोज करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा पर जाए, और वहां जाकर यह पता करें, कि आपको अपना खाता Close कराने के लिए कितना भुगतान करना पड़ेगा, फिर अपनी लोन राशि का भुगतान कर दें|

3. आईडीबीआई बैंक लोन देती है क्या?

हां आईडीबीआई बैंक लोन प्रदान करती है| जिसमें कई तरह के लोन शामिल होते हैं| जिसके पर्सनल लोन के तहत ₹500000 तक की धनराशि मिल जाती है|

4. IDBI Bank में Minimum बैलेंस कितना होना चाहिए?

इसका मिनिमम बैलेंस 3000 से लेकर 5000 के बीच में होना चाहिए|

Share This Post

HDFC Bank Personal Loan in Hindi 2024 : मात्र 10 मिनट में प्राप्त करें, 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन

Canara Bank Education Loan Kaise Le 2024 | केनरा बैंक से प्राप्त करें, 20 लाख रूपये तक का एजुकेशन लोन

Bandhan Bank Home Loan in Hindi 2024 : बंधन बैंक दे रहा है, प्रॉपर्टी की 90% कीमत तक का होम लोन

Navi Personal Loan Online Apply 2024 | नवी ऐप से आवेदन करें, 20 लाख तक का पर्सनल लोन

4/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |
पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |