ICICI Bank Se Home Loan Kaise Le 2024 | आईसीआईसीआई बैंक से प्राप्त करें, 5 करोड़ तक का होम लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ICICI Bank Se Home Loan Kaise Le : अगर हमें कहीं भी एक अच्छे और मनमोहन घर को जड़ से लेकर ऊपर तक बनाने में काफी पैसों का खर्चा आता है| जिसको केवल भारत के कुछ लोग ही अफोर्ड कर पाते हैं, अगर आपकी भी दिल्ली ख्वाहिश है, कि आपका एक अच्छा और आलीशान सपनों का घर हो, तो आप इसे पूरा करने के लिए आइसीआइसीआइ बैंक की सहायता ले सकते हैं| जिसके बारे में सारी जानकारी आपको नीचे प्राप्त हो जाएगी|

ICICI Bank Se Home Loan Kaise Le

जब भी कोई त्यौहार हो या घर पर कोई मेहमान आए, तो हमें उसे किराए के घर में मनाने में वह खुशी नहीं मिलती जो कि अपने घर में आती है, और यह बात भी सच है, कि अगर आज हम अपने एक नए घर का निर्माण करते हैं, तो उसमें पैसे पानी की तरह बहाने पड़ते हैं| इसके पश्चात ही हम अपने घर का पूर्ण निर्माण कर पाते हैं| जिसके लिए अधिकांश समय हमें लोन लेना ही पड़ता है|

ICICI Bank Se Home Loan Kaise Le | आईसीआईसीआई बैंक से 5 करोड़ का होम लोन Kaise Milega

मित्रों आज के समय पर ICICI बैंक किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है, क्योंकि इस बैंक के पास हमारे भारत के कई लाख लोग कस्टमर के रूप में इसके Benefits ले चुके हैं| जिसके अंदर इसके कई प्रकार के Loans से भी शामिल होते हैं| जिसमें से घर बनाने के लिए आज हम Home Loan को जानेंगे|

आइसीआइसीआइ बैंक घर का निर्माण कराने के लिए 5 करोड रुपए तक की नगद राशि उपलब्ध कराता है, और अगर समाज की दृष्टि से देखा जाए, तो इतना पैसा एक आलीशान घर बनाने के लिए काफी ज्यादा है| जिसके अंदर हम घर के छोटे-छोटे कार्यों को भी पूरा कर सकेंगे| जिसमें आप अपने घर में निर्माण की जरूरत के अनुसार Loan Amount को आवेदन करें|

इसे प्राप्त करने और आवेदन प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए हमें कुछ डॉक्यूमेंट और योग्यताओं को वेरीफाई करवाना पड़ता है| इसके पश्चात हम इस होम लोन को आवेदन कर सकते हैं, अगर एक ग्राहक की दृष्टि से देखा जाए, तो यह वेरीफाई स्टेप इस लोन को आवेदन करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है|

ICICI Bank Home Loan Overview

Bank NameICICI Bank
Types of LoanHome Loan
Interest Rate8.75% प्रतिवर्ष
Loan Amount5 करोड
Official WebsiteApply Now

ICICI Bank Home Loan की ब्याज दरें

जो भी उपभोक्ता लोन आवेदन करता है| उसकी ब्याज दरों का निर्धारण कुछ फैक्टर पर निर्भर करता है, जैसे – उस व्यक्ति का सिबिल स्कोर कैसा है, अगर उसने की कोई अन्य लोन लिया था, तो उसे लौटने की प्रक्रिया उसने सही रूप से निभाई है, या नहीं| यानी उसके पिछले लोन को चुकाने की क्रिया से भी ब्याज दरों पर काफी असर पड़ता है|

लेकिन ICICI Bank अपने उपभोक्ताओ से 8.75% प्रतिवर्ष से लेकर 12.90% वाली ब्याज दरों को Demand करता है| यह ब्याज दरें भी स्थाई नहीं है, जो समय के साथ-साथ बदलती रहती हैं| इसके पश्चात भी अगर आपको और छूट प्राप्त करनी है, तो आप अपने सिबिल स्कोर पर कम करें|

ICICI Bank होम लोन के फायदे और विशेषताएं

  • ICICI बैंक घर निर्माण करने तथा उससे संबंधित किसी अन्य कार्य के लिए 5 करोड रुपए तक की लोन अमाउंट का होम लोन उपलब्ध कराता है|
  • अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा, यानी 730 के ऊपर है, तो आपको ब्याज दरों में कुछ अधिकांश छूट मिल सकती है|
  • लोन का भुगतान करने के लिए उपभोक्ता को 30 वर्षों का लचीला समय भी प्राप्त होता है|
  • कुछ न्यूनतम दस्तावेजों के साथ ICICI बैंक की इस लोन आवेदन प्रक्रिया को वेरीफाई किया जा सकता है|
  • प्रोसेसिंग फीस भी लोन राशि की अधिकतम 2% तक चार्ज की जाती है| जिनको हर कोई आसानी से दे सकता है|
  • उपभोक्ता के परेशानी का समाधान करने के लिए 24 घंटा कस्टमर केयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है|
  • इसकी लोन स्वीकृत प्रक्रिया यानी Approval Method काफी फास्ट है, जो कुछ घंटे के अंदर पूरा हो जाता है|

ICICI Bank Home Loan के महत्वपूर्ण दस्तावेज

यह वो Required Documents को सूचीबद्ध किया गया है| जिनकी Need हर उपभोक्ता को इस लोन को आवेदन करते समय पढ़ने वाला है| जिनको नीचे दर्शाया गया है|

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • 3 वर्षों का ITR रिटर्न
  • संपत्ति के दस्तावेज
  • फार्म- 16
  • बिजनेसमैन व्यक्ति के लिए पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीट
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • Phone Number
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

ICICI Bank Home Loan की जरूरी योग्यताएं

  • पहली योग्यता लोन उपभोक्ता के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए|
  • लोन उधर कर्ता की कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए|
  • नौकरी धारक व्यक्ति को अपनी नौकरी से जुड़े हुए 6 महीने से ज्यादा का समय होना चाहिए|
  • आइसीआइसीआइ बैंक से लोन आवेदन करने के लिए उपभोक्ता की न्यूनतम मासिक आय ₹25000 से अधिक होनी चाहिए|
  • बिजनेसमैन व्यक्ति का उसका बिजनेस तीन वर्षों से प्रॉफिट में होना चाहिए|
  • लोन के लिए उपभोक्ता को सिबिल स्कोर 730 के ऊपर यानि अधिक होना चाहिए|
  • इस लोन को अप्लाई करने के लिए वेतन भोगी और बिजनेस में दोनों प्रकार के उपभोक्ता योग होते हैं|

ICICI Bank Home Loan Calculator – कैलकुलेटर

हमारा यह मानना है, कि अगर आप इस Loan को आवेदन करने से पहले एक बार इसका विवरण देख लें, तो वह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा| जिसके लिए आप इसके Calculator की मदद ले सकते हैं, जहां पर आपको Loan आवेदन करने से पहले इसकी ब्याज दरें EMI किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जो आपको Loan Apply करने से पहले जरूर जानी चाहिए|

अगर आप Interested हैं, तो आप नीचे दिए गए Link पर Click करके इसके कैलकुलेटर पर Visit कर सकते हैं, जहां पर आपको यह सब जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी| जिसके पश्चात ही आप इस Loan के लिए आवेदन करें|

ICICI Bank Home Loan Calculator – कैलकुलेटर

ICICI Bank Home Loan को आवेदन कैसे करें? How to Apply Personal Loan

ICICI Bank के होम लोन को आवेदन करने का Method काफी Easy है, अगर आप नहीं जानते हैं, तो आप नीचे दिए गए Steps को ध्यान से पढ़ें| जिससे आपको समझने में आसानी होगी, जो कुछ प्रकार हैं-

  • सबसे पहले Loan आवेदन करने के लिए आपको ICICI Bank की Official Website पर Visit करना होगा|
  • जब आप इस Website केHome Page पर आ जाएं, तो आपको Loans के Section में से होम लोन को Select करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने New Tab में एक Loan Form Open होगा|
  • जिसमें आपको अपने सभी Required Documents की वास्तविक जानकारी को Flip करना होगा|
  • अपनी जानकारी अच्छे से जांचने के बाद आपको अपना Loan Amount Select करके नीचे सबमिट के बटन पर Click करना होगा|
  • अब आपका Loan Form इस Bank के पास अप्रूवल के लिए चला जाएगा|
  • इसके पश्चात यह बैंक कुछ जरूरी कार्यवाही पूरा करने के लिए आपसे कांटेक्ट करेगा, और फिर आपके लोन को मंजूर कर देगा|
  • इसके कुछ समय बाद आपकी धनराशि आपके बैंक के अकाउंट में स्थानांतरण हो जाएगा|

ICICI Bank Home Loan कस्टमर केयर सर्विस

आइसीआइसीआइ बैंक अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखना है| जिससे कि अगर उन्हें इस बैंक से किसी भी प्रकार की योजना को प्राप्त करने में अगर कोई परेशानी आती है, तो उनका Solution करने के लिए यह कुछ Numbers प्रदान करता है| जिन पर कॉल करके ग्राहक आइसीआइसीआइ बैंक से अपने जरूरी सवालों को पूछ सकें| जिससे यह बैंक भी अपनी योजनाओं को अच्छे से वितरण कर पता है|

Customer Care Number :- 1800/1080

Conclusion

इस विषय को Read के बाद हम यह उम्मीद कर सकते हैं, कि आपको ICICI Bank Se Home Loan Kaise Le इससे Related सारी Information अच्छे से समझ में आ गई होगी, और अगर आप भी अपने घर का निर्माण करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तो आप इस होम लोन के लिए Apply कर सकते हैं, जो आपकी सभी प्रकार की परेशानियों को खत्म करने में काफी मदद करेगा|

दोस्तों अगर इसके बाद भी आपका कोई सवाल रह गया हो, तो आप Comment करके हमसे पूछ सकते हैं| हम उसका जवाब जरूर देंगे, और अगर आपको हमारे द्वारा Provide की जाने वाली यह Information Best लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share अवश्य करें|

Share This Post

Vijaya Bank Personal Loan in 2024 | विजया बैंक से प्राप्त करें, 10 लाख रूपये तक का धमाकेदार पर्सनल लोन

I Need 50,000 Rupees Loan Urgently 2024 | 2 मिनट के भीतर होगा लोन अप्रूव

Tata Capital Personal Loan Online Apply 2024 | टाटा कैपिटल दे रहा है, 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन

Bank of Maharashtra Personal Loan Online Apply 2024 | बैंक ऑफ महाराष्ट्र से प्राप्त करें 20 लाख रूपये का पर्सनल लोन

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |
पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |