Federal Bank Home Loan Kaise Le | फेडरल बैंक दे रहा है, 15 करोड़ रुपये तक उत्कृष्ट होम लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Federal Bank Home Loan : दोस्तों अगर 2050 में भी किसी व्यक्ति से पूछा जाए की तुम्हारी सबसे बड़ी संपत्ति क्या है, तो उसका जवाब उसके सपनों का घर ही होगा, क्योंकि आजकल मिडिल क्लास फैमिली के लोगों को अपने घर बनाने के लिए काफी ज्यादा जातु जहज करनी पड़ती है, तो आज हम घर बनाते समय पड़ने वाली पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए फेडरल बैंक से होम लोन लेने के विषय में पढ़ने वाले हैं|

Federal Bank Home Loan

हमारे भारत में और भी बहुत बैंक है, जो लोगों को घर बनाने के लिए होम लोन उपलब्ध कराते हैं| कुछ Bank तो ऐसे भी हैं, जो लगभग प्रॉपर्टी की 90% कीमत का भी होम लोन दिला देते हैं, लेकिन हर Bank की अलग-अलग अपनी-अपनी फैसिलिटी होती है| इसी प्रकार फेडरल बैंक की भी कुछ अपनी अलग सुविधाएं हैं, जो और बैंकों की तुलना में काफी भिन्न और अलग है|

Federal Bank Home Loan | फेडरल बैंक से होम लोन कैसे मिल सकता है सारी जानकारी

फेडरल बैंक अपने उपभोक्ताओं को इस लोन योजनाओं में अधिकतम 15 करोड रुपए की धनराशि घर बनाने के लिए उपलब्ध कराता है| जिसमें ग्राहक अपने घर निर्माण की जरूरत के हिसाब से धनराशि सेलेक्ट करके लोन के लिए अप्लाई कर सकता है, क्योंकि हर फैमिली का Home बजट अपने अनुसार अलग-अलग ही होगा|

आज फेडरल बैंक भारत में अट्रैक्शन की सबसे बड़ी वजह इसीलिए भी बन चुका है क्योंकि इसकी तीव्र लोन अप्रूवल प्रक्रिया और इंटरेस्टिंग ब्याज दरें इसे लोगों के बीच में काफी ज्यादा चर्चित करती है| जिसके कारण आज इस बैंक की उपलब्धि काफी ऊंची बुलंदियों पर है|

Bank of India Se Loan Kaise Len 2024 | बैंक ऑफ़ इंडिया से अभी ले 25 लाख रूपये का पर्सनल लोन

अगर आप भी एक ऐसे ही आर्थिक स्थिति वाले समय से गुजर रहे हैं, और आपको फिलहाल के समय पैसे चाहिए| जिससे आप अपनी फैमिली के लिए घर का निर्माण कर सकें, तो आप इस लोन के साथ आगे बढ़ सकते हैं, जो आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित होगा|

Federal Bank Home Loan Interest Rate

जब फेडरल बैंक से कोई आवेदक लोन अप्लाई करके अपने घर का निर्माण करता है, तो यह बैंक उससे 8.80% प्रतिवर्ष वाली ब्याज दरों को चार्ज करता हैं| जिसमें कुछ अन्य प्रकार के चार्ज को भी यह बैंक जोड़ता है| जिनके बारे में हम आगे जानने वाले हैं|

सभी ग्राहकों को फेडरल बैंक के बोनस Tip भी देता है, कि अगर उनका सिबिल स्कोर अच्छा होगा, तो उनके होम लोन की ब्याज दरों को कुछ कम कर दिया जाएगा| जिससे ग्राहकों को लोन का भुगतान करते समय कुछ राहत मिलेगी|

Federal Bank Home Loan Processing Fee & Charges | शुल्क और चार्जेज

फेडरल बैंक अपनी प्रोसेसिंग फीस को आवेदकों के रोजगार के आधार पर निर्धारित करता है, जो 3000 हजार रुपए से लेकर 7500 हजार रुपए तक हो सकती है| जिसके साथ कुछ चार्ज भी लगते हैं|

  • विलंबित पुनर्भुगतान शुल्क :- 2% प्रति महा
  • दंडात्मक ब्याज दर :- लोन राशि का 2% प्रति महा
  • Interest Rate :- 8.80% प्रतिवर्ष
AU Bank Home Loan Kaise Le 2024 | एयू स्मॉल बैंक दे रहा है, 5 करोड़ का होम लोन

Federal Bank Home Loan की विशेषताएं और लाभ

जब भी कोई Loan उम्मीदवार फेडरल Bank से होम Loan लेता है, तो यह बैंक उसे विशेष प्रकार के लाभ भी प्रदान करता है| जिनको हमने नीचे लिखा है|

  • घर निर्माण करने के लिए लोन Amount के तौर पर 15 करोड रुपए तक की धनराशि आवेदक को उपलब्ध कराई जाती है|
  • होम Loan अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को धनराशि लौटने के लिए 30 वर्षों तक का भरपूर समय दे दिया जाता है|
  • फेडरल बैंक की ब्याज करें अभी और बैंकों की तुलना में काफी कम रहती है जो 8.80% प्रतिवर्ष से चालू होती है|
  • इसकी लोन Apply प्रक्रिया बहुत ही आसान और तीव्र है, जो आवेदन करने के कुछ समय बाद ही संपन्न होकर अप्रूव हो जाती है|

Federal Bank Home Loan Documents | दस्तावेज

इस होम Loan के लिए Federal Bank के द्वारा लागू किए गए दस्तावेजों को हमने नीचे एक सूची के अंदर लिखा है, जो इस Loan के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है|

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • पिछले 3 वर्षों का ITR रिटर्न
  • व्यवसाय का लाभ हानि सर्टिफिकेट
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • संपत्ति के दस्तावेज

Federal Bank Home Loan Eligibility | योग्यता

  • फेडरल Bank से होम Loan आवेदन करने वाला उपभोक्ता एक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • होम Loan आवेदक उपभोक्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष से कम होना चाहिए|
  • उपभोक्ता की महीने की इनकम इस होम लोन के लिए कम से कम ₹25000 से ऊपर होनी चाहिए|
  • लोन आवेदक उम्मीदवार का सिबिल स्कोर 750 के निकट या उससे ऊपर होना चाहिए| जिससे उसे अच्छी ब्याज दरें ऑफर की जा सके|
  • Federal Bank लोन अप्रूव करने से पहले उपभोक्ता के पास में ठोस आय का स्रोत भी मांगता है, जो हर किसी के लिए अनिवार्य है|
BOB Se 50000 Ka Loan Kaise Le 2024 | बैंक ऑफ़ बड़ौदा दे रहा है, ₹50000 तक का बेहतरीन लोन

Federal Bank Home Loan Calculator – कैलकुलेटर

उपभोक्ता को Loan Apply से पहले फेडरल बैंक EMI Calculator का भी ऑप्शन देता है| जिससे ग्राहक लोन का एक विवरण निकल सकता है, जो बिल्कुल असली Loan की भांति ही होगा| इसमें उसे अपनी महीने की EMI किस्तों के बारे में जानकारी मिल जाती है| जिसके बाद वह पूर्ण संतुष्टि से अपने होम Loan को आवेदन कर सके|

अगर आप भी इसे जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर Click करके अपने लोन का एक विवरण निकाल सकते हैं, अगर आपको यह लोन अच्छा और योग लगे फिर आप इसकी आगे की प्रक्रिया में कंप्लीट कर सकते हैं|

Federal Bank Home Loan Calculator – कैलकुलेटर

Federal Bank Home Loan Online Apply करने का मेथड

Federal Bank से एक नया उम्मीदवार को Loan आवेदन करने के लिए हमने पूरे तरीकों को नीचे Step बाय Step समझाया है| जिनको पढ़ने के बाद आप इसके आवेदन करने की प्रक्रिया को अच्छे से समझ जाएंगे|

  • Federal बैंक से आवेदक को होम लोन आवेदन करने के लिए पहले तो इस बैंक की Official Website पर विजिट करना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक को ऊपर लेफ्ट साइड बार में 3 लाइन पर क्लिक करके पर्सनल का Option सिलेक्ट करने के बाद लोन के ऑप्शन में Housing Loan को चुनना होगा|
  • अब आपके सामने इस होम लोन से संबंधित बहुत सारी Terms और कंडीशन की जानकारी खुलकर आ जाएंगे| इसके बाद आपको Apply के बटन को दबाना होगा|
  • फिर आपके सामने इसी Loan को आवेदन करने के लिए एक आवेदन Form Open होगा| जिसमें आपको अपने सभी दस्तावेजों की जानकारी को अच्छे से डालना होगा|
  • अपना Loan Form भरने के बाद आपके नीचे दिए गए सबमिट के बटन को दबाकर आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट भी करना होगा|
  • Federal Bank अब तुम्हारे लोन फॉर्म का रिव्यू करेगा| जिसके बाद आपका लोन मंजूर करके आपका अमाउंट आपके खाते में भेज दिया जाएगा|

Federal Bank Home Loan कस्टमर केयर सर्विस

अपने सभी उपभोक्ताओं के सामने आने वाली हर समस्या का समाधान करने के लिए Federal बैंक भी अपनी Customer सर्विस उपलब्ध करा चुका है| जिसकी मदद से उसने अब तक बहुत सारे आवेदकों की समस्याओं का समाधान भी किया है, अगर आपको भी कोई परेशानी आ रही है, तो आप नीचे दिए गए Contact Number से उसका हल प्राप्त कर सकते हैं|

Customer Number :- 1800/425/1199

E-mail ID :- contact@federalbank.co.in

Conclusion

निष्कर्ष यह है, कि अब Federal Bank Home Loan के बारे में पढ़ने के पश्चात अब आपको अपने घर निर्माण कराने या इस लोन को Apply करने में कोई परेशानी नहीं आएगी, क्योंकि इसमें 15 करोड रुपए घर बनाने के लिए दिए जा रहे हैं, और इस लेख ने आपको इसके बारे में संपूर्ण ज्ञान करा दिया होगा| अब आप अपनी मर्जी के हिसाब से अपने पैसे के आधार पर Loan का आवेदन कर लें|

How to Get 1 Lakh Loan Kaise Milega 2024 | ऐसे प्राप्त करें ₹100000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन

अगर आपको हमारे द्वारा बताया गया फेडरल बैंक के बारे में यह कंटेंट अच्छा लगा हो, तो आप इसे अपने पास के लोग मेरा दोस्त के साथ Share कर सकते हो| इसके बाद भी अगर आपको कोई सवाल छूट गया है, तो आप कमेंट के माध्यम से उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं|

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment