DMI Finance Personal Loan Kaise Le 2024 | डीएमआई फाइनेंस दे रहा है, 25 लाख रूपये का पर्सनल लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DMI Finance Personal Loan : दोस्तों DMI पर्सनल लोन आवेदन करने से पहले हम इस कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी देख लेते हैं| यह फाइनेंस सेक्टर में मौजूद एक बहुत ही प्रतिनिस्ट संस्था है| जिसकी शुरुआत 2008 में की गई थी| जो अभी के समय पर हमें सभी प्रकार के लोन जैसे- Vehicle Loan, Personal Loan, Home Loan और भी अन्य Loan को Provide करती है| जिसमें से आज हम DMI Finance Personal Loan Kaise Le इसके बारे में जानने वाले हैं|

DMI Finance Personal Loan

यह DMI Finance व्यक्ति के Credit Score के आधार पर उसे न्यूनतम 5 लाख रुपए तक और अधिकतम 25 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है| जिसकी लोन राशि केवल क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय की जाती है| जिसे प्राप्त करने के बाद आप अपनी आर्थिक स्थिति में काफी ज्यादा बदलाव कर सकते हैं| जिसकी अन्य चीजों के बारे में हम आगे जानेंगे|

DMI Finance Personal Loan in Hindi | डीएमआई फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें पूरी इनफार्मेशन

जब डीएमई फाइनेंस अपनी इस सुविधा के तहत किसी को भी लोन उपलब्ध कराता है, तो उस लोन पर यह 12% प्रति वर्ष से लेकर 42% प्रतिवर्ष तक वाले मार्जिन यानी ब्याज दरों को लेता है| मतलब इसकी ब्याज दरें इन दोनों सीमाओं के अंतर्गत रहती है|

पर्सनल लोन एक ऐसी Loan Service होती है| जिसके अंतर्गत हम अपने निजी खर्चों जैसे – अस्पताल के खर्चे, बच्चों की पढ़ाई, शादी के खर्चे और फैमिली खर्चों के लिए लोन की Request करते हैं|

अगर आप भी DMI Finance Personal Loan in Hindi में जानकारी तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी जरूरी है, क्योंकि इसमें हमने इस लोन के बारे में Proper हिंदी में पूरी जानकारी सर्व की है|

DMI Finance Personal Loan Features and Benefits | फायदे और विशेषताएं

  • ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार न्यूनतम 5 लाख और अधिकतम 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है|
  • यह बिजनेसमैन और वेतन भोगी दोनों प्रकार के लोगों को लोन उपलब्ध कराती है|
  • उपभोगकर्ताओं को लोन चुकाने के लिए काफी अच्छी समय अवधि Offer की जाती है|
  • ग्राहक अपने क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दरों को कुछ ऊपर – नीचे भी कर सकता है|
  • उपभोग कर्त्ता इस पर्सनल लोन को Online और Offline दोनों प्रकार से आवेदन कर सकता है|
  • लोन प्राप्त करने के लिए हमें किसी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं|

DMI Finance Personal Loan की ब्याज दरें और चार्जेस क्या है?

इसकी ब्याज दरें 12% प्रति वर्ष से शुरू हो जाती है, जो लगभग 42% प्रति वर्ष तक अधिकतम रहती है, लेकिन आपको यह समझना होगा, कि आप जब भी इस लोन को आवेदन करेंगे, तो आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपकी ब्याज दरों को तय किया जाएगा, और इसके साथ कुछ अन्य Charges को भी लिया जाएगा| जिनको नीचे मेंशन किया है|

  • Processing Fees :- 4%
  • प्री-क्लोजर चार्ज :- 3%
  • बाउंस शुल्क :- 700 से 1200 रुपये तक

DMI Finance पर्सनल लोन के लिए Required Documents क्या है?

हमने नीचे एक सूची Create की है| जिसके अंदर उन सभी Documents को मेंशन किया गया है, जो DMI Finance से Loan लेने के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है| इसीलिए उनका ध्यान से पढ़ें|

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • सैलरी स्लिप
  • मेंटेनेंस बिल
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • संपत्ति के दस्तावेज

DMI Finance Personal Loan की महत्वपूर्ण पात्रता

नीचे उन Points को मेंशन किया है, जो एक ग्राहक को इस लोन के लिए योग बनाते हैं, जो काफी जरूरी भी हैं|

  • उपभोक्ता के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए|
  • इसी के साथ उसका Credit Score में अच्छा-खासा होना चाहिए|
  • ग्राहक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए|
  • Loan आवेदन करने के लिए उसके पास एक स्थाई आय स्रोत होना चाहिए|
  • इसी के साथ ग्राहक के ऊपर कोई अन्य लोन बकाया नहीं होना चाहिए|

DMI Finance Personal Loan को Step by Step आवेदन करने की प्रक्रिया

नीचे उन Important Steps को मेंशन किया गया है| जिनके द्वारा आप इस पर्सनल लोन को आवेदन कर पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है-

  • Loan आवेदन करने के लिए DMI Finance की Official Website पर जाएं|
  • फिर वहां जाने के बाद Phone Number से OTP Verification करे|
  • इतना करने के बाद अब पर्सनल लोन के Option को चुने|
  • अब आपके सामने Loan Online करने का Page Open होगा|
  • जिसमें आपको अपने Documents की असली जानकारी को भरना होगा|
  • फिर आपको नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद फिर आपके Loan को मंजूर कर दिया जाएगा|

DMI Finance पर्सनल लोन कस्टमर केयर सर्विस

हमने नीचे DMI Finance के कुछ Contact Number को मेंशन किया है| जिनके अंतर्गत यह कस्टमर केयर की सर्विस देता है, अगर आपको इस लोन को आवेदन करने में कोई परेशानी होती है, तो आप इन Number पर Contact करके उनका समाधान प्राप्त कर सकते हैं, जो इस मामले में आपकी काफी मदद करेंगे|

  • Contact Number :- 08064807777
  • E-mail ID:- customercare@dmifinance.in

Conclusion

इतना समझाने और इस Content के बाद अब हम यह समझ सकते हैं, कि आपको DMI Finance Personal Loan से संबंधित सभी जरूरी सवालों के जवाब मिल गए होंगे| इसके बाद अगर आप कभी इस Loan को आवेदन करेंगे तो, आपको इसमें किसी की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप इसके बारे में सारी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे|

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी उचित लगती है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं, और इसके बाद भी अगर आपका कोई सवाल रह गया हो, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, और ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group को Join कर सकते हैं|

Share This Post

Google Pay Instant Loan Kaise Le 2024 | Google Pay से मिल रहा है, 2 लाख तक का इंस्टेंट लोन

Citibank Personal Loan Kaise Le 2024 | सिटीबैंक दे रहा है, अपने ग्राहकों को 30 लाख रूपये का पर्सनल लोन

Indusind Bank Home Loan Kaise Le 2024 | इंडसइंड बैंक दे रहा है, प्रॉपर्टी वैल्यू का 80% तक का होम लोन

Canara Bank Education Loan Kaise Le 2024 | केनरा बैंक से प्राप्त करें, 20 लाख रूपये तक का एजुकेशन लोन

4/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

BOB से प्राप्त करें, 50000 हज़ार का Digital पर्सनल लोन अभी प्राप्त करें Snapmint से जबरदस्त पर्सनल लोन| ICICI Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी योग्ताएं पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए|
BOB से प्राप्त करें, 50000 हज़ार का Digital पर्सनल लोन अभी प्राप्त करें Snapmint से जबरदस्त पर्सनल लोन| ICICI Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी योग्ताएं पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए|