Citibank Personal Loan : दोस्तों Personal Loan को लोगों ने अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बना लिया है| इसी कारण Citibank भी अपने पर्सनल लोन की सुविधा के साथ इस क्षेत्र में आ चुका है, जो अपने ग्राहकों को काफी इंटरेस्टिंग ब्याज दरों के साथ इस Personal Loan को प्रदान करता है, अगर आप भी आज के समय पर अपने डेली खर्चों को मैनेज नहीं कर पाते हैं, तो आपको Citibank Personal Loan Kaise Le इसके बारे में जरूर जानना चाहिए|
क्योंकि इस Loan के तहत 30 लाख रुपए आसानी से प्राप्त हो सकते हैं, और लोगों की काफी मांग के कारण आज हम Citibank Personal Loan in Hindi में पढ़ने वाले हैं| जिसमें आपको इस लोन के बारे में काफी कुछ नया जानने को मिलेगा, अगर आप तेज अप्रूव होने वाले पर्सनल लोन को खोज रहे हैं, तो आपकी खोज यहां पर आने के बाद समाप्त हो चुकी है, क्योंकि Citibank Personal Loan की प्रक्रिया काफी फास्ट है|
Citibank Personal Loan in Hindi | सिटीबैंक पर्सनल लोन के बारें में सारी इनफॉरमेशन
Citibank अपने ग्राहकों की मजबूरी को देखते हुए उनको अपने लोन का भुगतान करने के लिए 12 से लेकर 60 महीनों तक का लंबा समय प्रदान करता है| इतने समय के अंदर हर व्यक्ति अपने लोगों को आसानी से चुका सकता है|
अगर आपको Citibank के Personal Loan के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो इस लेख के बाद आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विवरण के साथ मिल जाएगी|
Citibank Personal Loan हमारे भारत में काफी ज्यादा पसंदीदा Loan बन चुका है, क्योंकि इसकी Fast Loan अप्रूवल प्रक्रिया और कम ब्याज दरें लोगों को आसानी से अपनी ओर खींच लेती है|
Citibank Personal Loan Overview
Bank Name | Citibank |
Types of Loan | Personal Loan |
Processing Fees | 3% |
Loan Amount | 30 लाख |
Interest Rate | 10.75% से 16.49% प्रतिवर्ष तक |
Official Website | Click Here |
Citibank सिटीबैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें
Citibank काफी सरल और रोचक ब्याज दरों के साथ अपने पर्सनल लोन को देता है| जिसमें इसका Interest Rate 10.75% से शुरू होकर 16.49% प्रतिवर्ष तक जाता हैं, इसी के साथ इस Loan पर कुछ अन्य Charges भी Add होते हैं|
Fees and Charges
- Interest Rate :- 10.75%
- Processing Fees :- 3%
- GST :- 18%
Citibank सिटीबैंक पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए जरुरी योग्यताएं
Citibank Personal Loan Apply करने से पहले ग्राहक को योग्यता प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है| जिसमें यह बैंक उसके कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को देखता है| जिसके बाद उसके लोन को अप्रूव करता है, जो तथ्य कुछ इस प्रकार हैं-
- लोन आवेदन करने वाले उपभोगकर्त्ता के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए|
- उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए|
- लोन लेने वाले उपभोगकर्त्ता की न्यूनतम मासिक आय ₹25000 से ज्यादा होनी चाहिए|
- इसी के साथ उसका सिबिल स्कोर 730 के ऊपर होना चाहिए|
- उसके पास Loan KYC के लिए सभी दस्तावेज उपस्थित होने चाहिए|
- लोन आवेदन करने वाले उपभोगकर्त्ता वेतन भोगी या स्व-रोजगार होना चाहिए|
Citibank Personal Loan से मिलने वाले फायदे
Citibank लोन वितरण करने के बाद कुछ निम्न प्रकार के लाभ भी प्रदान करता है| जिससे ग्राहक को Personal Loan लेने में काफी ज्यादा सुविधा रहती है| जिनको हमने नीचे मेंशन किया है|
- Citibank से ग्राहक अधिकतम 30 लाख रुपए का लोन आवेदन कर सकता है|
- सिटीबैंक अपने Personal Loan से ग्राहक को अपनी सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने की अनुमति देता है|
- इसकी ब्याज दरें अधिकतम 16.49% प्रतिवर्ष तक जाती है|
- Loan को लौटने के लिए 5 सालों का लचीला समय भी मिल जाता है|
- लोन अप्रूवल प्रक्रिया काफी जबरदस्त है, जो लगभग 48 घंटे में पूरी हो जाती है|
- एक सबसे मजेदार लाभ इसकी ब्याज दरों में कभी भी उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलता है|
Citibank Personal Loan के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- पहचान प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस
- पता प्रमाण के लिए :- बिजली का बिल, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और टेलीफोन का बिल
- आय प्रमाण के लिए :- 2 वर्षों का ITR फॉर्म, फार्म- 16 और पिछले 2 वर्षों की सैलरी स्लिप
- Phone Number
- दो फोटो
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Citibank Personal Loan Login कैसे करें?
अगर आप Citibank Personal Loan Login करना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप्स की और जा सकते हैं| जिनको हमने नीचे बताया है|
- पहले Citi Bank की Official Website पर जाएं|
- फिर Home Page पर जाने के बाद Login के बटन पर क्लिक करें|
- अब इसके बाद आपको अपनी User ID और M Pin को इसमें भरना होगा|
- फिर आपको नीचे दिए गए Login के पर Click करना होगा|
- अब आपका Personal Loan Login हो जाएगा|
Citibank Personal Loan Online Apply
- Citibank से Personal Loan लेने के लिए पहले इसकी Official Website पर Visit करें|
- इसकी Site पर जाने के बाद आपको Loan श्रेणी में Personal Loan पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद अगर आपका Citibank में अकाउंट है, तो Yes पर क्लिक करें और अगर नहीं है, तो No पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए|
- अब इतना करने के बाद आपके सामने Personal Loan आवेदन पत्र का पेज ओपन होगा|
- जिसमें आपको अपने दस्तावेजों की Real Information को भरना होगा|
- फिर अपनी भरी गई जानकारी को Check करने के बाद नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करें|
- अब आपका आवेदन पत्र पूर्ण रूप से अप्लाई होकर Citibank के पास चला जाएगा|
- फिर इसके कुछ समय के पश्चात आपका लोन अप्रूव होकर आपके Account में आ जाएगा|
Citibank Personal Loan Customer Care सर्विस
अगर किसी भी New Person को पर्सनल लोन लेने तथा बाद में इसका भुगतान करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत Face करनी पड़ती है, तो इसमें ग्राहकों की मदद करने के लिए यह अपनी Customer Care Service भी चालू रखते हैं| जिसकी Contact Details हमने नीचे मेंशन की है|
Care Number :- 1860-210-2484
Conclusion
इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको पूरे Details के साथ Citibank Personal Loan से Related Information उपलब्ध कराई है| जिसमें आपको 30 लाख रुपए का पर्सनल लोन 10.75% प्रतिवर्ष की आसान ब्याज दरों पर मिल जाता है| इसके उपयोग से आप अपने सभी व्यक्तिगत खर्चों को Manage कर सकते हैं|
अगर आपको हमारे द्वारा Provide की जाने वाली जानकारी Best लगती है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें, और ऐसे ही जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group को भी Join कर सकते हैं|
Share This Post
Bandhan Bank Home Loan in Hindi 2024 : बंधन बैंक दे रहा है, प्रॉपर्टी की 90% कीमत तक का होम लोन
HDFC Bank Personal Loan in Hindi 2024 : मात्र 10 मिनट में प्राप्त करें, 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन