Cholamandalam Personal Loan : मुझे पता है, कि आपको भी अपने फिलहाल समय की परेशानियों को देखते हुए 3 लाख रूपये के Instant Loan की जरूरत है, तो आप परेशान ना हो, क्योंकि अधिकतर जल्दी Loan प्राप्त करना चाहते हैं, और अगर ऐसे में वह Bank के पास जाते हैं, तो उसमें उनके 2 से 3 दिन खराब होते हैं, तो इसीलिए हम आपको Cholamandalam Personal Loan Kaise Le इसके बारे में समझाएंगे, जो आपको Instantly Loan उपलब्ध करा सकता है|
Cholamandalam फाइनेंस से अभी तक कई लाख लोगों ने इससे Personal Loan के साथ-साथ और भी Loans को प्राप्त किया है| Chola Personal लोन व्यक्ति को अपनी निजी कार्य क्षेत्र की गतिविधियों को पूरा करने के लिए दिया जाता है, अगर आप न्यूनतम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन Search कर रहे हैं, तो यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प होगा|
Cholamandalam Personal Loan in Hindi | चोलामंडल पर्सनल लोन प्राप्त करने का पूरा Process
यह चोलामंडलम फाइनेंस बिना किसी गारंटी के लोगों को पर्सनल लोन के तहत 3 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध करा रहा है| जिससे आप अपनी व्यक्तिगत क्रियाएं जैसे- बच्चों की पढ़ाई, अस्पताल के खर्चे, यात्रा और शादी के लिए पैसे प्राप्त कर सकते हैं| जिसके लिए आपको पहले चोलामंडलम पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में जानना पड़ेगा|
इसके पश्चात ही आप इसके तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं| मित्रों और संस्थाओं की तरह यह भी एक पर्सनल लोन उपलब्ध कराने वाली वित्तीय संस्था है| जिसके अंतर्गत एक उपभोग कर्ता को सभी प्रकार के Loans का बंदोबस्त किया जाता है|
दोस्तों चोला फाइनेंस Company बहुत ही लंबे समय से हमारे भारत के फाइनेंस क्षेत्र में गिनी जाती है| जिसमें लोगों को तरह-तरह की सुविधा मिलती हैं, और इसी कारण भारत के लोग इस पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं, क्योंकि इससे अब तक कई लाख लोगों ने Loans को प्राप्त किया है|
Cholamandalam Personal Loan Overview
Company Name | Cholamandalam Finance |
Types of Loan | Personal Loan |
Interest Rate | 14% से 28% प्रतिवर्ष तक |
Loan Amount | 3 लाख |
CIBIL Score | 730 के ऊपर |
Official Website | Click Here |
Cholamandalam Personal Loan Interest Rate | चोलामंडल पर्सनल लोन की ब्याज दरें
Chola फाइनेंस अपने पर्सनल लोन पर 14% प्रति वर्ष से लेकर 28% प्रतिवर्ष तक की सालाना ब्याज दरों को वसूल करता है| जिसके अंतर्गत व्यक्ति को 3 लाख रुपए का Loan प्राप्त हो जाता है| इसके पश्चात भी लोन की ब्याज दरें अन्य प्रकार के कारकों पर भी निर्भर करती हैं, जैसे- CIBIL Score Loan Amount आदि|
अब इसके बाद भी उपभोक्ता के लिए ब्याज दरों को निर्धारित करने में उसके CIBIL Score का काफी बड़ा Roll होता है, क्योंकि अगर उसका सिबिल स्कोर 750 के ऊपर होगा, तो उसे काफी अच्छी ब्याज दरों के साथ चोला फाइनेंस पर्सनल लोन को Offer कर सकता है|
Cholamandalam Personal Loan Features and Benefits इस लोन के फायदे और विशेषताएं क्या है?
यह उन लाभ और विशेषताओं की लिस्ट है, जो Cholamandalam से पर्सनल लोन प्राप्त करने के बाद मिलते हैं| जिनको हमने नीचे दर्शाया है|
- Chola पर्सनल लोन के तहत उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार 3 लाख रुपए तक का लोन आवेदन कर सकता हैं|
- चोला पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती हैं|
- Chola पर्सनल लोन को अप्रूव होने में 3 से 5 मिनट का समय लगता है|
- Chola पर्सनल लोन की ब्याज देना अन्य संस्थाओं और बैंकों की तुलना में काफी कम होती है|
- इस लोन का भुगतान करने के लिए उपभोक्ता को 5 सालों तक की लचीली अवधि प्राप्त हो जाती है|
- लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन पूरी हो जाती है, जो पूर्ण रूप से एक डिजिटल तरीका है|
- 65 साल की उम्र तक हर कोई व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है|
Cholamandalam Personal Loan Foreclosure Charges | चोलामंडलम पर्सनल लोन के फ़ोरक्लोज़र चार्जेज क्या है?
Chola पर्सनल लोन का Foreclosure Charges कुछ निम्नलिखित तरीके से लिया जाता है| जिसको हमने नीचे मेंशन किया है|
- अगर आपने लोन का भुगतान लोन समय अवधि से 12 महीने बाद किया है, तो बकाया लोन राशि पर Foreclosure Charges 4% लगता है|
- अगर आपने लोन का भुगतान समय अवधि के 7 से 12 महीने के पहले कर दिया है, तो बकाया लोन राशि पर Foreclosure Charges लगभग 5% तक लगता है|
Cholamandalam Personal Loan Processing Fee और Cibil Score लगता है|
Chola Finance अपने पर्सनल लोन पर कुछ Fees and Charges को चार्ज करता हैं| जिनको हमने नीचे मेंशन किया है|
- CIBIL Score :- 730 के ऊपर
- Processing Fees :- 4%
- Late Payment Charges :- 500 Rs
- Foreclosure Charges :- in 7 to 12 Months 5% and Out 12 Months 4%
- All Charges :- + 18% GST
Cholamandalam Personal Loan के लिए Documents Required कौन – से है?
आपको नीचे उन Required Documents को मेंशन किया गया है, जो इस पर्सनल लोन की दृष्टि से काफी उपयोगी है, क्योंकि इनके बिना आपको शायद चोला पर्सनल लोन की प्राप्ति ना हो पाए, जो कुछ इस प्रकार हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दो फोटो
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- बिजली का बिल
- ITR रिटर्न
- Phone Number
- E-mail ID
- पिछले 3 महीने की Salary Slip
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Cholamandalam Personal Loan Eligibility | चोलामंडल पर्सनल लोन के लिए महत्वपूर्ण योग्यताएं
हमनें नीचे उन योग्यताओं की सूची मेंशन की है| जिनके पश्चात एक ग्राहक इस लोन के लिए वेरीफाई हो पाएगा| इनको जाने बिना आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ना जाएं|
- चोला पर्सनल लोन आवेदन करने वाला उपभोक्ता एक भारत का नागरिक होना चाहिए|
- इसी के साथ उसकी न्यूनतम मासिक आय ₹10000 से अधिक होनी चाहिए|
- लोन आवेदन करने वाले उधरकर्ता की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए|
- चोला पर्सनल लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर भी 730 के ऊपर होना चाहिए|
- लोन उपभोक्ता मुख्य रूप से एक वेतन भोगी या स्व-रोजगार होना चाहिए| जिसके पास आय का एक स्रोत हो|
- आपके पास इस लेख में डिस्कस किए गए सभी दस्तावेज भी उपस्थित होने चाहिए|
Cholamandalam Personal Loan Statement Download कैसे करें?
हमने नीचे Steps में Chola पर्सनल लोन के Loan Statement को कैसे Download करते हैं| इसके बारे में Discuss किया है, जो इस लेख का काफी महत्वपूर्ण Subject है| जिसे आप ध्यान से पढ़ें|
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Phone में Cholamandalam की Official Website को Open करना होगा|
- जब आप इस Website के Home Page पर पहुंच जाएंगे, तो आपके यहां पर login Process completed करना होगा|
- फिर आपको Customer Login के अंदर सभी प्रकार के Loans Display होंगे| जिसमें आपको अपने Loan को चुनकर आगे बढ़ना होगा|
- फिर आपके सामने एक New Dashboard Open होगा| जिसमें आपको Left Side में My Loan के बटन पर Click करना होगा|
- अब आपके सामने वो सारे Loans Show होने लगेंगे, जो आपके द्वारा Cholamandalam फाइनेंस से लिए गए हैं|
- फिर आपको जिस लोन का स्टेटमेंट देखना है| उसके ऊपर एक Service Request का Option होगा| उस पर क्लिक करें|
- फिर आपके सामने एक नया Page Open होगा| जिसमें आपको Mini Statement of Account पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद Tab में आप अपनी E-mail ID और Date of Birth को Enter करें, और View and Download के बटन पर क्लिक करें|
- अब आपकी E-mail ID पर एक OTP जाएगा| जिसको Enter करने के बाद आपके सामने आपका Loan Statement Display होने लगेगा| जिसको आप Download भी कर सकते हैं|
Cholamandalam Personal Loan Online Apply | चोलामंडलम पर्सनल लोन ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Chola पर्सनल लोन को आवेदन करने के तरीके को हमने कुछ चरण के अंदर विभाजित किया है| जिनको अगर आप ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ेंगे और समझेंगे, तो आपके लिए इसे आवेदन करना काफी आसान हो जाएगा, जो चरण कुछ इस प्रकार हैं-
- Chola पर्सनल लोन Apply को पहले अपने Smart Phone में Google Play Store या App Store से Chola One App को डाउनलोड करें|
- फिर अपने Phone Number को दर्ज करके उसका OTP Verification करके इस App के अंदर Sign Up प्रक्रिया Complete करें|
- अब आपको इस Chola App के अंदर अपना एक MPIN Create करना होगा|
- अब आपके सामने इस App के अंदर Personal Loan का Option Display होगा| फिर इसी पर क्लिक करें|
- अब आपके सामने एक New Page Open होगा| जिसमें आपको अपने दस्तावेजों की वास्तविक जानकारी को भरना होगा|
- अब आपके सामने Chola फाइनेंस की तरफ से एक Loan Limit Display की जाएगी|
- इसके बाद अब आपको अपनी Email ID, रोजगार का विवरण और पिछले 6 महीने का बैंक विवरण दर्ज करके Next करना होगा|
- फिर आपको अपनी लोन अवधि Select करके आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से सबमिट करना होगा|
- अब आपका Form Chola फाइनेंस के पास अप्रूवल के लिए चला जाएगा| जिसके कुछ मिनट के बाद आपके लोन को मंजूरी प्रदान की जाएगी|
Cholamandalam Personal Loan की कस्टमर केयर सर्विस
Chola फाइनेंस अपने पर्सनल लोन पर ग्राहकों को कुछ Contact Number प्रदान करता है| जिसकी मदद से वह अपने ग्राहकों से संपर्क कर पता है, और उनके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान भी कर देता है| जिसकी वजह से इसके और ग्राहकों के बीच में अच्छी Bonding हो पाती है| जिससे उपभोक्ता लोन को लेने में रुचि दिखाते हैं|
Contact Number :- 1800/102/4565
E-mail ID:- customercare@chola.murugappa.com
Conclusion
इतनी Details Information में बताने के बाद अब हम यह आशा कर सकते हैं, कि आपको Cholamandalam Personal Loan समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आई होगी, और अब आपको इसके बारे में सारी जानकारी पता चल गई होगी| जिसके पश्चात आप आसानी से इसे प्राप्त कर सकेंगे और अपनी व्यक्तिगत वित्तीय समस्याओं निपटारा कर पाएंगे|
इसके बाद भी अगर आपका कोई सवाल रह गया हो, तो आप उसे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं| हम उसका जवाब जरूर देंगे, और ऐसी ही जानकारी को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group को भी Join कर सकते हैं|
Read More This Post
AU Bank Personal Loan Kaise Le 2024 | AU Bank दे रहा है, 10 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन
Indian Bank Education Loan Online Apply 2024 | इंडियन बैंक दे रहा है, 25 लाख तक का एजुकेशन लोन
Indian Bank Home Loan Online Apply 2024 | इंडियन बैंक दे रहा है, 10 करोड़ रुपये तक का होम लोन