Central Bank Home Loan Interest Rate 2024 and Eligibility

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों अपने और अपनी फैमिली के लिए घर लेना हर किसी का सपना होता है, इसीलिए इस सपने को पूरा करने के लिए आज हम Central Bank Home Loan के बारे में चर्चा करेंगे, कि आप कैसे इस बैंक की सहायता से अपने लिए एक अच्छे घर का settlement कर सकते हैं, क्योंकि जब व्यक्ति के पास अपना घर होता है, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और होना भी चाहिए, क्योंकि अपने घर में व्यक्ति बिना किसी टेंशन के सुकून से रहता है, और उसे रोक-टोक करने वाला भी कोई नहीं होता है|

Table of Contents

Central Bank Home Loan

 

हम इस लेख Central Bank के Loan Details से लेकर Loan Apply करने तक की पूरी प्रक्रिया को जानेंगे, कि आप कैसे इस Loan के लिए Apply कर सकते हैं, वैसे तो इंडिया में बहुत सारे Bank हैं, जो Loan App की सुविधा देते हैं, लेकिन Central Bank अपने ग्राहकों को कुछ विशेष प्रकार की सुविधाओं से नवाजता है|

Central Bank Home Loan Kaise Le | इस सेंट्रल बैंक होम लोन के बारे में हिंदी में जानकारी

Central Bank of India हमें कई तरह की लोन Schemes Provide करता है| जिसमें से Home Loan भारतीय नागरिकों के लिए एक बहुत ही अच्छी Scheme है| जिसे लेने के बाद आप अपने लिए एक नया घर, फ्लैट और घर की मरम्मत जैसे और भी कार्य कर सकते हैं| इस बैंक की ब्याज दरें 8.45% प्रति वर्ष से शुरू होती है, अगर आप इस बैंक से 30 वर्षों तक के लिए लोन लेते हैं, तो यह आपको आपकी प्रॉपर्टी रेट के 90% तक का लोन प्रदान कर देता है|

इस बैंक से लोन कैसे लेना है| इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी हुई है, जिसे आप Step by Step फॉलो करके अपने लिए इस बैंक से लोन ले सकते हैं, और अपने लिए एक अच्छा सा घर खरीद सकते हैं|

Central Bank Home Loan Details | इस होम लोन के बारें में फुल विवरण प्राप्त करें

सेंट्रल बैंक एक भारतीय Economy Bank है| जिसकी जिसकी स्थापना 1911 ईस्वी में हुई थी| यह बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के होम लोन उपलब्ध कराता है| जिनकी ब्याज दरें 8.35% से शुरू होकर 9.35% प्रति वर्ष तक होती है| जिसकी अधिकतम अवधि 30 वर्ष तक रहती है| इस बैंक के संस्थापक ने ऐसे पूर्ण रूप से भारतीय संपत्ति घोषित कर दिया है| जिसके कारण इसका हमारे भारत में बहुत बड़ा योगदान है|

Central Bank हमें कई प्रकार की होम लोन स्कीम्स देता है| जिसमें सेंट होम लोन योजना, सेंट कॉम्बो स्कीम और सेंट होम डबल प्लस स्कीम आदि महत्वपूर्ण स्कीम शामिल है| जिनके अंतर्गत ही यह बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन प्रदान करता है| जिसमें ग्राहक की आयु लगभग 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|

Central Bank कितने प्रकार के होम लोन उपलब्ध कराता है | Types of सेंट्रल बैंक Home Loan

अगर आप भी Central Bank से Home Loan लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए, कि आप कौन सा Loan ले रहे हैं, क्योंकि Central Bank of India कुछ भिन्न प्रकार की श्रृंखलाओ में अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करने की सुविधा देता है जिनको हमने नीचे पूरे Details के साथ Discribe किया हुआ है|

1. सेन्ट होम लोन योजना | Cent Home Loan Scheme

इस योजना के अंतर्गत घर की खरीद और मौजूदा फ्लैट या घर की मरम्मत करने वाले ऋण उधारकर्ताओं के लिए है| जिसमे Home Loan की ब्याज दरें 8.70% प्रति वर्ष से शुरू होकर 9.15% प्रति वर्ष तक वसूली जाती है। Processing शुल्क भी प्रत्येक व्यक्ति से ₹500 ली जाती है, और आपको लोन के अंतर्गत कितनी धनराशि मिलेगी| यह आपकी संपत्ति के मूल्य और उधारकर्ता की पुनर्भुगतान क्षमता के ऊपर निर्भर करती है| जिसका भुगतान करने के लिए प्रत्येक ग्राहक के पास लगभग 36 महीने का समय होता है|

2. सेन्ट होम लोन डबल प्लस योजना | Cent Home Loan Double Plus Scheme

Central Bank of India कि यह एक ऐसी लोन योजना है| जिसके लिए हर लोन उपयोगकर्ता आवेदन कर सकता है| जिसके अंतर्गत आपके घर की समस्या से लेकर बच्चों को फीस और फैमिली खर्चों के लिए लोन मिलता है, लेकिन एक बात का ध्यान रहे, कि यह लोन केवल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को ही मिलता है| जिसकी ब्याज दरें 9.35% से शुरू होकर 9.80% प्रति वर्ष तक जाती हैं, और इसकी Processing Fess के तौर पर आपसे आपकी Loan राशि से लगभग 0.05% का हिस्सा काट लिया जाता हैं|

3. सेंट कॉम्बो योजना | Cent Combo Scheme

इस लोन योजना में भी सभी प्रकार के आवेदक आवेदन कर सकते हैं| जिसकी Processing Fess 0.25% होती है, लेकिन इस Loan को आवेदन करने से पहले यह जान ले, कि आवेदक की पिछले दो वर्षों में न्यूनतम आय लगभग 4 लाख होनी चाहिए, जो कि उनकी आईटी रिटर्न या आय में मेंशन हो| इसके बाद इस लोन योजना के अंतर्गत व्यक्ति को अधिकतम 40 लाख रुपये तक की धनराशि प्राप्त हो जाती है|

4. तीसरा या चौथा मकान या फ्लैट खरीदने के लिए सेंट होम लोन योजना

इस लोन योजना में 1 साल के लिए 8.70% से शुरू होकर 9.15% प्रति वर्ष की ब्याज दरें शामिल है| जिसमें पूरी राशि पर प्रोसेसिंग फीस 0.05% ली जाती हैं| इस योजना का लाभ तभी मिल सकता है| जब आपका घर या फ्लैट 40 वर्ष से अधिक पुराना ना हो और संपत्ति का शेष जीवन पुनर्भुगतान अवधि से दस साल ज़्यादा भी हो, जिसके कारण पुनर्भुगतान अवधि भी 28 से 30 साल तक हो सकती है|

5. शत-प्रतिशत गृह लक्ष्मी योजना | Cent Grih Lakshmi Scheme

यह महिलाओं के लिए Central Bank of India की ओर से शुरू की गई एक गृह ऋण योजना है| जिसकी ब्याज दरें लगभग 8.35% से शुरू होकर 9.25% प्रति वर्ष तक होती हैं, और जिसकी Processing Fess उधार ली गई धन राशि की 0.05% होती है| जिसका भुगतान करने के लिए महिलाओं के पास लगभग 30 वर्षों का समय होता है|

Central Bank Home Loan Interest Rate | सेंट्रल बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट

दोस्तों Central Bank of India की सभी लोन श्रृंखलाओ में कुछ इस प्रकार का Interest Rate रहता है| जिसको हमने नीचे मेंशन किया हुआ है|

Home Loan SchemesInterest Rate
Cent Home Loan Scheme8.70% – 9.15% प्रति वर्ष
Cent Home Loan Double Plus Scheme9.35% – 9.80% प्रति वर्ष
Cent Combo Scheme———–
Cent Home Loan scheme to buy the 3rd or 4th House or Flat8.70% – 9.15% प्रति वर्ष
Cent Grih Lakshmi Scheme8.35% – 9.25% प्रति वर्ष

Central Bank Home Loan Calculator | सेंट्रल बैंक होम लोन कैलकुलेटर

अगर आप यह जानना चाहते हैं, कि Central Bank of India अपनी Home Loan योजना में कितने पैसे पर कितना Interest Rate लेता है, और आप यह लोन उसे कितने सालों के अंतर्गत में वापस कर सकते हैं|

Top 12 Best Student Loan App in 2024

तो आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके देख सकते हैं| जिसमें हमने Central Bank of India का Calculator Link दिया है| जिसमें आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Central Bank of India EMI Calculator Link

Central Bank Home Loan Benefits | सेंट्रल बैंक होम लोन की विशेषताएं और लाभ

Central Bank of India के Home Loan योजना के तहत कुछ विशेष लाभ भी हैं| जिनकी विशेषताओं के बारे में हर आवेदक के लिए जानना बहुत जरूरी है|

  • यह Bank प्रति वर्ष 8.45% की ब्याज दर लेता है| जिसको जिसको काफी आसानी के साथ चुकाया जा सकता है|
  • यह एक भरोसेमंद बैंक है, जो पूर्ण रूप से भारत को समर्पित है|
  • महिलाओं को लोन अप्लाई करने के लिए एक विशेष स्कीम मौजूद है|
  • लोन भुगतान की अवधि 30 वर्षों तक होती है| जिसको हर व्यक्ति पूरा कर सकता है|
  • प्रोसेसिंग शुल्क भी ऋण राशि का 0.50% तक रहता है, जो काफी कम है|
  • कोई ज्यादा पूर्व बंद चार्जेज भी नहीं है|
  • Loan की सारी EMI भी Affordable रहती है|

Central Bank Home Loan Eligibility | सेंट्रल बैंक होम लोन के लिए योग्यता

इस Loan को प्राप्त करने के लिए कुछ निम्न प्रकार की ही योग्यताएं हैं| जिनको हर व्यक्ति आसानी से पूरा कर सकता है, और अपने लिए एक विशेष Home Loan को प्राप्त करके अच्छा सा घर खरीद सकता है|

  • Central Bank के Home Loan के लिए हर कोई व्यक्ति आवेदन कर सकता है|
  • यह बैंक भारतीय और विदेशी दोनों प्रकार के लोगों को Home Loan Provide करता है|
  • Loan आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु लगभग 18 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से कम होने चाहिए|
  • इस लोन के लिए बिना क्रेडिट स्कोर वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं|
  • Loan प्राप्त करने के लिए सिबिल स्कोर 675 के ऊपर होना चाहिए|
  • यह बैंक वेतनभोगी या स्व-रोजगार सभी प्रकार के लोगों को लोन देता है|

Central Bank Home Loan Required Documents | सेंट्रल बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Home Loan को Apply करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना काफी जरूरी है| जिनके बिना आपको लोन की प्राप्ति नहीं हो सकती, इसलिए यह दस्तावेज आपके पास जरूर होने चाहिए|

  • पहचान प्रमाण के तौर पर – पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड आदि|
  • पते प्रमाण के तौर पर – बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि|
  • आय प्रमाण के तौर पर – हालिया वेतन पर्ची, फॉर्म 16 या आयकर आईटी रिटर्न आदि|
  • अन्य दस्तावेज – बिक्री समझौता, अनुमोदित निर्माण योजना आदि|

Central Bank Home Loan Processing Fees | सेंट्रल बैंक होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस

Central Bank of India की Processing Fees सभी प्रकार की लोन श्रृंखलाओं के लिए अलग-अलग होती है, जो कुछ इस प्रकार है –

Bank Loan SchemeProcessing Fees
Cent Home Loan Scheme₹500
Cent Home Loan Double Plus Scheme0.05%
Cent Combo Scheme0.25%
Cent Home Loan scheme to buy the 3rd or 4th House or Flat0.05%
Cent Grih Lakshmi Scheme0.05%

Central Bank Home Loan Apply | सेंट्रल बैंक होम लोन के लिए अप्लाई करें

Central Bank के Home Loan को Apply करने के लिए दो तरीके होते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-

1. Online – आप Central Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं, और उसमें अपने आवश्यक दस्तावेजों को संगलन करके लोन के लिए Apply कर सकते हैं|

2. Ofline – ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप Central Bank of India की नजदीकी शाखा पर जा सकते हैं|

Central Bank Home Loan Customer Care Number | सेंट्रल बैंक होम लोन के लिए कस्टमर केयर

Central Bank of India अपने ग्राहकों को Customer Care की सुविधा भी देता है| जिसकी सहायता से आप Home Loan Apply या किसी अन्य समस्या के बारे में बात कर सकते हैं| Bank कि यह सुविधा 24*7 दिन चालू रहती है|

Customer Care E-Mail ID – zmmmzo@centralbank.co.in

Customer Care Number – 1800-22-1911

Conclusion

दोस्तों अब मेरी यह आशा है, कि आपको Central Bank Home Loan के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, कि आप कैसे इसके लिए Apply कर सकते हैं, और साथ ही आपको इसके Home Loan श्रृंखलाओं के बारे में भी पता चल गया होगा, कि यह किस प्रकार कार्य करती हैं| जिनके द्वारा आप आसानी से अपने लिए Home Loan प्राप्त कर सकते हैं, और अपनी इच्छा अनुसार अपने लिए एक अच्छा सा घर खरीद सकते हैं| जिसमें आप और आपका परिवार खुशी से अपनी जिंदगी बता सके|

आपको अगर मेरे इस लेख में कोई त्रुटि लगे तो आप मुझे क्षमा करें, और यदि आप मुझसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं| हम आपके जवाब को जल्द से जल्द देंगे, वैसे तो मैंने इस लेख में Central Bank of India Home Loan के बारे में पूरे Details में चर्चा की है| जिससे आपका कोई भी सवाल रहना नहीं चाहिए, लेकिन फिर भी अगर कोई हो तो आप कमेंट कर सकते हैं

F&Q

1. सेंट्रल बैंक होम लोन पर ब्याज दर क्या है?

सेंट्रल बैंक होम लोन के ब्याज दर के तौर पर अपने ग्राहकों से 8.35% से लेकर 9.35% प्रति वर्ष तक की ब्याज दरें वसूल करता है|

2. होम लोन के लिए सिबिल कितना होना चाहिए?

अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं, कि होम लोन लेने के लिए उनका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए| जिससे उन्हें आसानी से लोन प्राप्त हो सके, तो मैं आपको बता दूं, कि 650 लेकर 750 तक का सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है|

4. सेंट्रल बैंक कौन कौन सी लोन देती है?

दोस्तों सेंट्रल बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन से लेकर सभी प्रकार के लोनों को प्रोवाइड करती है|

5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की लिमिट कितनी है?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम की प्रतिदिन की लिमिट ₹40000 तक है| जिसके अंतर्गत आप इतने रुपए ही निकाल सकते हैं|

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment