Canara Bank Home Loan Apply Online 2024 | केनरा बैंक दे रहा है, 25 तक का होम लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख के माध्यम से Canara Bank Home Loan के बारे में पूरी Information को जानने वाले हैं, कि इस Home Loan को Apply करने का सही तरीका क्या है, और कैसे एक New User इस लोन को प्राप्त करके अपने लिए एक नये घर को खरीद सकता हैं| Canara Bank हमारे भारत के उन बड़े-बड़े बैंकों में शामिल है, जो अपने ग्राहकों को बहुत ही उचित ब्याज दरों पर Home Loan प्रदान करते हैं| यह बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार की Home Loan Scheme प्रोवाइड करता है| जिसमें ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार Scheme चुनकर लोन को Apply करता है|

Canara Bank Home Loan

अगर आप भी हमारी तरह Canara Bank के Continue ग्राहक है, तो आप इसकी बेहतरीन Home Loan Scheme का लुफ्त उठा सकते हैं, क्योंकि जब हम किसी किराये के घर में रहते हैं, तो हमें हर महीने उसे Rent देना पड़ता है| जिसे देखकर हमारे मन में यह सवाल आता है, कि क्यों ना मेरे पास भी अपना एक नया घर हो| जिसमें मैं खुशी से अपने परिवार के साथ रह सकूं, तो आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए यह Scheme आपके के लिए बहुत जरूरी है|

Canara Bank Home Loan Details | केनरा बैंक होम लोन के बारे में पूरी जानकारी

Loan Return के तौर पर हमें 30 सालों का समय भी देता है| इतने समय के अंदर तो हर कमजोर से कमजोर व्यक्ति भी इस लोन का भुगतान आसानी से कर सकता है| यह हमारे भारत के किसानो, पोल्ट्री/डेयरी और बागवानी जैसे कार्यों में कार्य करने वाले लोगों के लिए भी विशेष प्रकार की Home Loan योजनाओं को प्रदान करता है|

केनरा बैंक की Loan योजनाओ में Home Loan एक बहुत ही रोचक योजना है, क्योंकि इस योजना के सहारे हमारे भारत के उन करोड़ों लोगों का सपना पूरा हो सकता है| जिनके पास अपने खुद के कोई घर नहीं है| यह बैंक आपको होम लोन प्रक्रिया में फ्लैट की खरीदी, घर की मरम्मत और नये मकान जैसे कार्यों के लिए लोन की सुविधा देता है| जिनके बारे में पूरी डिटेल जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी|

Canara Bank Home Loan Types | केनरा बैंक होम लोन के प्रकार

Canara Bank Home Loan प्रक्रिया के अंदर हमें कई तरह के होम लोन प्राप्त करने की सुविधा देता है| जिनको प्राप्त करने के लिए ग्राहक की योग्यताएं और शर्तें अलग-अलग होती है| जिन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही आपको आवेदन करना होगा| जिनको हमने नीचे मेंशन किया हुआ है|

1. केनरा बैंक साइट लोन

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार, केंद्र सरकार और स्थानीय Authority से प्लॉट खरीदने के लिए इस प्रक्रिया का निर्माण किया गया था
  • धनराशि आपकी प्रॉपर्टी वैल्यू की 75% के आधार पर ही निर्धारित की जाती है|
  • जिसके लोन का भुगतान करने के लिए आपको 10 सालों का समय भी मिलता है|
  • यह एक प्लॉट लोन है, जो Canara Bank के द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान किया जाता है|

2. केनरा कुटीर हाउसिंग लोन

  • इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्लॉट खरीदने, घर का निर्माण करने या घर की मरम्मत करने जैसे कार्यों के लिए लोन मिलता है|
  • इस प्रक्रिया के अनुसार मिलने वाली लोन राशि आपके घर के सभी सदस्यों की Income के आधार पर Decide होती है|
  • अगर आपके घर के सभी सदस्यों की Income लगभग 1 लाख है, तो आपको ₹5 लाख तक का लोन प्राप्त हो जाता है|
  • जिसके लोन का भुगतान करने के लिए आपको 30 वर्षों तक का समय मिलता है|

3. केनरा होम लोन प्लस

  • यह एक बहुत ही बेहतरीन लोन योजना है| जिसका लाभ केवल मौजूदा होम लोन कस्टमर्स को ही प्राप्त हो पाता है|
  • इस योजना के तहत ग्राहक को 50 लाख तक का लोन प्राप्त हो जाता है|
  • सबसे अच्छी बात प्रोसेसिंग फीस के तौर पर आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ती है|
  • जिसका भुगतान करने के लिए उसके पास 15 सालों तक का समय होता है|

4. NRI होम लोन

  • Canara Bank अपने ग्राहकों को NRI होम लोन प्रक्रिया के तहत भी लोन प्रदान करने की सुविधा देता है|
  • इस प्रक्रिया के तहत आप घर की खरीदी और घर की मरम्मत जैसे कार्यों को कर सकते हैं|
  • धनराशि ग्राहक की ग्रॉस एनुअल इनकम की 4 गुना होती है|
  • जिसका भुगतान करने के लिए 30 सालों तक का समय प्राप्त होता है|

5. किसानों के लिए हाउसिंग लोन

  • इस योजना के अंतर्गत किसानों, डेयरी और बागबानों जैसे कार्यों को करने के लिए लोन दिया जाता है|
  • जिसका उपयोग आप बना हुआ मकान खरीदने या घर बनवाने के लिए कर सकते हैं|
  • इस प्रक्रिया के अनुसार मिलने वाली लोन राशि आवेदक की इनकम की 4 गुना होती है|
  • जिसके लोन का भुगतान करने के लिए 30 सालों का समय होता है|

Canara Bank Home Loan Eligibility | केनरा बैंक होम लोन लेने की योग्यताएँ

Canara Bank Home Loan प्रदान करने से पहले इस बैंक ने अपनी कुछ योग्यताओं को निर्धारित किया है जिनका पूरा करने के बाद ही कोई व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकेगा, जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति एक भारतीय होना चाहिए|
  • आवेदन करने वाले ग्राहक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए|
  • ग्राहक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 730 के ऊपर होना चाहिए|
  • आवेदक कर्त्ता के पास सभी जरूरी दस्तावेज का होना काफी जरूरी है|
  • इसके साथ ही उसके पास एक Personal Bank Account भी होना चाहिए|
  • इस लोन को अप्लाई करने के लिए ग्राहक की वार्षिक आय 3 लाख रूपये होनी चाहिए|

Canara Bank Home Loan Required Documents

अब बात करते हैं, कि Canara Bank Home Loan प्राप्त करने के लिए बैंक द्वारा कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित किया गया है| जिनका Verification होने के बाद ही User को इस Home Loan की प्राप्ति हो पाती है, जो दस्तावेज कुछ प्रकार हैं –

1. पहचान प्रमाण के तौर पर – पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि|

2. पता प्रमाण के तौर पर – बिजली का बिल, मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड आदि|

3. आय प्रमाण के तौर पर – बैंक का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट, फार्म 16 और वेतन पर्ची आदि|

Canara Bank होम लोन की ब्याज दरें

Canara Bank Home Loan प्रक्रिया के अनुसार अपने ग्राहकों को 8.40% प्रति वर्ष की ब्याज दरों से शुरू होने वाले लोन को प्रोवाइड करता है, और Canara Bank की कई सारी Home Loan योजना है| जिनके अंदर इनकी ब्याज दरें घटती – बढ़ती रहती हैं, और अधिकतम इसकी ब्याज दरें लगभग 12% प्रति वर्ष तक जाती हैं|

अगर इसके बाद भी ग्राहक को अपनी ब्याज दरों में कुछ कम या ज्यादा करना है, तो यह उसके क्रेडिट कार्ड के CIBIL Score पर निर्भर करता है| जितना अच्छा उसका CIBIL Score होगा| उसे उतने ही कम ब्याज पर लोन की प्राप्ति हो जाएगी, और सभी बैंकों के लिए सिबिल स्कोर की सीमा लगभग 730 के ऊपर काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है| जिसके आधार पर आपकी ब्याज दरें काफी ज्यादा कम हो जाती है|

Canara Bank Home Loan Apply Online | केनरा बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया

Canara Bank Home Loan को Apply करना कोई ज्यादा कठिन बात नहीं है| इसके लिए Apply करने के लिए कुछ Simple Step होते हैं| जिनको Follow करके आप आसानी से इसके Home Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं| जिनको हमने नीचे मेंशन किया है|

  • सबसे पहले आपको Canara Bank की Official Website पर Visit करना होगा|
  • जब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे, तो आपको वहां पर Home Loan के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Form खुलकर आ जाएगा|
  • जिसमें आपको अपने दस्तावेजों की वास्तविक जानकारी को भरना होगा|
  • Information भरने के बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • सबमिट करने के बाद आपका Form Verification के लिए चला जाएगा|
  • फॉर्म का Verification होने के बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी|

Canara Bank Home Loan Calculator | केनरा बैंक होम लोन कैलकुलेटर

अगर आप Canara Bank Home Loan की ब्याज दरों को खुद Manage करना चाहते हो, और यह देखना चाहते हो, कि आपको कितनी ब्याज दरों पर कितना लोन भरना पड़ेगा, तो आप इसे आसानी से चेक कर सकते हैं, क्योंकि यह बैंक अपने ग्राहकों को EMI Calculator की भी सुविधा प्रदान करता है| जिसकी सहायता से आप आसानी से जान सकते हैं, कि आपको कितना ब्याज चुकाना पड़ेगा|

कैलकुलेटर की सहायता से आपके मन में जो सवाल लोन भुगतान को लेकर हैं| वह सभी समाप्त हो जाएंगे और आपको यह देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि हमने Canara Bank के Calculator का लिंक नीचे प्रोवाइड किया है| जिस पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं|

Canara Bank Home Loan EMI Calculator

Canara Bank Home Loan Customer Care | केनरा बैंक होम लोन की कस्टमर केयर सर्विस

Canara Bank Home Loan की सुविधाओं को देखते हुए यह Bank अपने ग्राहकों को 24*7 Customer Care की सर्विस प्रदान करता है| जिस पर Contact करके इस लोन के बारे में चर्चा कर सकते हैं, और उससे रिलेटेड सवालों को पूछ सकते हैं| इसके बारे में हमने सारी जानकारी नीचे प्रोवाइड की है|

Contact Number : – 1800 425 0018

Email ID : – cansecuresupport@canarabank.com

Conclusion

दोस्तों अब आपको Canara Bank Home Loan की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से समझ में आ गई होगी, क्योंकि हमने इसके बारे में Step by Step बताया है| जिससे आपको समझने में काफी ज्यादा आसानी हो सके, और अब तक तो आपने यह भी Decide कर लिया होगा, कि आप किस योजना के माध्यम से अपना Home Loan प्राप्त करना चाहते हैं| जिससे आप भी अपने लिए एक नए घर का इंतजाम कर सके|

वैसे तो हमने इस Home Loan के बारे में पूरे विस्तार से बताया है, अगर इसके बाद भी आपका कोई सवाल रह गया हो, तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, और अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करें| जिससे उनको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके|

Share This Post

Indian Bank Personal Loan 2024 Online Apply : घर बैठे मोबाइल से करे ऑनलाइन आवेदन

SBI Business Loan 2024 | स्टेट बैंक दे रहा है, 25 लाख तक का धमाकेदार ऑफर पूरी जानकारी

Mahindra Finance Vehicle Loan Details 2024 Loan Statement

Bank of Baroda Personal Loan Kaise Le 2024 | ₹50000 से 5 लाख तक का लोन

Low Cibil Score Loan App List in 2024 | खराब सिबिल स्कोर पर मिल रहा है, 50000 तक लोन

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |
पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |