Bank of India Se Loan Kaise Len : दोस्तों आप अगर काफी लंबे समय से किसी ऐसे पर्सनल Loan को तलाश रहे हैं, जो आपको न्यूनतम ब्याज दरों के साथ लोन उपलब्ध करा पाए| इसीलिए आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे, कि Bank ऑफ़ इंडिया आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा| यह बैंक अपने ग्राहकों को काफी अच्छा पर्सनल लोन दे रहा है, अगर आपका बैंक Account इस बैंक में है, तो आपके लिए काफी अच्छी बात है|
लेकिन अगर आपका अकाउंट इस बैंक में खुला हुआ नहीं है, तो भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है| आप एक दिन के अंदर अपने खाते को इस बैंक में Open करवा सकते हैं| इसके बाद आप आसानी से इसके पर्सनल लोन की सुविधा को Use कर सकेंगे और अपने कार्यों के लिए पैसों का इंतजामत कर पाएंगे|
Bank of India Se Loan Kaise Len | बैंक ऑफ़ इंडिया के पर्सनल लोन से रिलेटेड विषय
हमारे भारत में बैंक ऑफ़ इंडिया का नाम और बैंकों की विशेष सूची में लिखा जाता है| जिनका भारत की Economy को संभालने में काफी बड़ा योगदान है| यह बैंक लोगो की हर जरूरत को पूरा करने के लिए तरह-तरह के लोन उपलब्ध कराते हैं, जो लोगों की Requirements के अनुसार विभाजित किए गए हैं|
यह बैंक अपनी लोन सुविधा में आवेदक को 25 लाख रुपए तक की धनराशि उपलब्ध कराकर उसकी आर्थिक संकट में मदद करता है| जिसका उपयोग आवेदक अपने पर्सनल कार्य एवं अन्य समस्याओं के दौरान कर सकता है, क्योंकि लोगों को अलग-अलग समय पर लोन की जरूरत पड़ती रहती है|
अगर आपकी भी इच्छा इसी प्रकार के Loan को आवेदन करके प्राप्त करने के लिए है, तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल के लास्ट तक बन रहे| जिससे आपको इस लोन के बारे में Step by Step पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी|
Bank of India Se Loan की विशेषताएं और लाभ
जब भी कोई आवेदन के India बैंक से अपने लिए पर्सनल Loan प्राप्त करता है, तो उसके साथ ही वह Bank उस आवेदक को कुछ लाभ और विशेषताएं भी मुआवजे के तौर पर देता है| जिससे कस्टमर की कुछ मदद हो सके|
- लोन उपभोक्ता अपनी मर्जी के अनुसार Online और Offline दोनों रास्तों से इस Loan को आवेदन कर पाएगा|
- लोन आवेदक ग्राहक को अधिकतम 25 लाख रुपए लोन Amount के तौर पर प्रदान किए जाते हैं|
- आवेदक कस्टमर को Loan का भुगतान करने के लिए 12 महीने से लेकर 84 महीने उपलब्ध कराए जाते हैं| जिससे वह आसानी से Loan का भुगतान कर सके|
- लोन Amount के साथ-साथ उपभोक्ता को काफी उत्कृष्ट ब्याज दरें ऑफर की जाती है| जिससे उसे लोन का बोझ न लग सके|
Bank of India Se Loan लेने पर क्या Interest Rate होंगी
बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी पर्सनल लोन सुविधा में जितने प्रकार से पर्सनल Loan उपलब्ध कराता है| उसमें इंडिया बैंक 10.85% प्रतिवर्ष से लेकर 14.85% प्रतिवर्ष तक जाने वाली ब्याज दरों को चार्ज करता है| जिसके साथ ही Loan पर कुछ अन्य प्रकार के चार्ज भी इस Bank के द्वारा लिए जाते हैं|
इसी के साथ बैंक आफ इंडिया अपने आवेदक के समस्त Loan पर 2% की प्रोसेसिंग Fees भी लागू करता है| इसके बाद उसे Loan दिया जाता है, लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा, तो आप इसकी ब्याज दरों में कुछ % कम जरूर करा सकते हैं|
Bank of India Se Loan Kaise Len Eligibility | योग्यता
नीचे likhi लिखी गई योग्यता को इंडिया बैंक के द्वारा लागू किया गया है| हमने तो केवल इन्हें ग्राहकों को बताने के लिए नीचे मेंशन कराया है|
- BOI बैंक से लोन Apply करने वाला आवेदक एक भारत का नागरिक होना चाहिए|
- उपभोक्ता आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए|
- लोन Apply करने के लिए उपभोक्ता हर महीने लगभग ₹25000 से अधिक कामता हो|
- लोन आवेदक का सिबिल स्कोर भी 730 के बराबर या उससे ऊपर होना चाहिए| जिससे उसकी अच्छी ब्याज दरें ऑफर की जा सके|
- लोन उपभोग कर्ता या तो नौकरी धारक होना चाहिए, या फिर उसके पास अपना खुद का रोजगार जरूर हो|
Bank of India Se Loan Kaise Len Documents | दस्तावेज
हमने नीचे उन जरूरी दस्तावेजों को मेंशन कराया है, जो इंडिया Bank अपने पर्सनल Loan को देने हेतु हर उपभोक्ता को के लिए लागू करता है, जो कुछ इस प्रकार है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- फार्म- 16
- पासपोर्ट
- Phone Number
- सैलरी स्लिप
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 1 वर्षों का ITR रिटर्न
Bank of India Se Loan को Online Apply करने का रास्ता
BOI बैंक से पर्सनल Loan आवेदन करने के लिए आप नीचे बताए गए इन Steps को अपना सकते हैं, जो आपको लोन Apply करने में पूरी-पूरी हेल्प करेंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं-
- उपभोक्ता को BOI बैंक से पर्सनल लोन Apply करने के लिए पहले बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशल Website पर जाना होगा|
- जब आवेदक Website पर पहुंच जाएगा, तो उसे ऊपर 3 डॉट के ऑप्शन में से Loans के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| जिसके अंदर उसे पर्सनल लोन को सेलेक्ट करना है|
- फिर आवेदक के सामने इस बैंक के पर्सनल लोन के सभी प्रकार Show होने लगेंगे| जिसमें से उसे अपने अनुसार कोई एक प्रकार को Select करके आगे बढ़ाना है|
- इसके बाद उसे उसे पर्सनल लोन की डॉक्यूमेंट Eligibility क्राइटेरिया दिखाई देंगे| जिसमें उसे Next Next करने के बाद अप्लाई पर Click करना होगा|
- अब उपभोक्ता के सामने इस पर्सनल लोन को आवेदन करने का एक Form दिखाई देने लगेगा| जिसमें कुछ छोटे-छोटे Columns होंगे| जिनमें उसे अपनी इनफॉरमेशन डालनी होगी|
- इस स्टेप में लोन आवेदक अपने सभी दस्तावेजों की जानकारी को एक-एक करके Option में भरेगा और जानकारी अच्छे से चेक करने के बाद Form को Last सबमिट करना होगा|
- इसके बाद आवेदन Form बैंक आफ इंडिया के पास अप्रूवल के लिए चला जाएगा और अप्रूव होने के बाद आपकी धनराशि आपके पास आ जाएगी|
Bank of India Loan Calculator – कैलकुलेटर
लोन Apply करने से पहले आवेदक अगर चाहे तो वह Calculator की मदद लेकर Loan का एक विवरण निकल सकता है| जिसमें उसकी सभी जानकारी मेंशन होगी| ताकि उसे पता चल सके, कि जब वह इस Loan को प्राप्त करेगा, तो उससे किस प्रकार की ब्याज दरें और EMI ली जाएगी|
इस विवरण को जानने के लिए आप नीचे Provide किए गए Link की मदद ले सकते हैं| जिसमें आपको कुछ जानकारी डालने की जरूरत है, फिर आपको एक Loan का विवरण आसानी से मिल जाएगा|
Bank of India Loan Calculator – कैलकुलेटर
Bank of India Loan कस्टमर केयर सर्विस
BOI Bank से जब भी कोई उपभोक्ता किसी भी प्रकार की कोई योजना के अंतर्गत सुविधा के लिए आवेदन करता है, तो यह बैंक उस ग्राहक को अपने सभी प्रकार की Schemes के लिए कस्टमर केयर Service उपलब्ध कराता है| जिसकी मदद से यूजर अपने कुछ क्वेश्चन को Bank के साथ डिस्कस कर सकता है, और उनका उत्तर भी प्राप्त कर सकता है|
Customer Number :- 1800-220-229
E-mail ID :- cgro.boi@bankofindia.co.in
Conclusion
उपभोक्ता को Bank of India Se Loan Kaise Len इसके बारे में सब कुछ पता लग गया होगा| अब आप आसानी से 25 लाख तक के लोन का इंतजाम अपनी आर्थिक स्थिति के दौरान कर पाएंगे और साथ ही आपको इस लोन पर तरह तरह के फायदे भी मिलते हैं, जो लोन हमें बहुत ही उत्कृष्ट ब्याज दरों के साथ उपलब्ध कराया जाता है|
तो अब आप इस Loan के बारे में और किसी को बताना चाहते हैं, तो आप अपने दोस्तों या संबंधियों के साथ इस लेख को साझा कर सकते हैं| जिससे उनको भी कुछ फायदा मिल सकेगा|