Bandhan Bank Business Loan Kaise Le | बंधन Bank से प्राप्त करें , बिजनेस बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bandhan Bank Business Loan : दोस्तों अब हमारा Youth भी Businessman बनने की तरफ Attract हो चुका हैं| जिससे हमारे भारत की इकोनॉमी भी तेजी से Grow हो रही है| अब बिजनेस करने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ Bank भी उसमें अपना सहयोग दे रहे हैं| जिसके अंदर वह लोगों को बिजनेस Loan की सुविधा ऑफर करके उन्हें आर्थिक रूप से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसों का बंदोबस्त कर रहे हैं|

Bandhan Bank Business Loan

अगर आपके सामने भी अपना Business को एक उच्च स्तर पर ले जाने के लिए पैसों की समस्या आ रही है, और आपका बैंक Account बंधन Bank में खुला है, तो यह बैंक इस कार्य में आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है, क्योंकि इससे आप बहुत ही सुविधाजनक बिजनेस Loan लेकर उसे अपने काम में लगा सकते हैं| जिसके कारण धीरे-धीरे आपके बिजनेस की उपलब्धि बढ़ने लगेगी|

Bandhan Bank Business Loan | उपभोक्ता को बिजनेस लोन को प्राप्त करने के बारे में प्रीमियम चर्चा

जब कोई ग्राहक बंधन Bank से अपने लिए इसके बिजनेस Loan को आवेदन करता है, तो यह Bank उसे अधिकतम 10 करोड रुपए उपलब्ध कराने की क्षमता अपने पास रखता है| जिसका उपयोग करके वह अपने बिजनेस को आसानी से बड़ा कर सकता है| इसके बाद वह इस Loan को चुकाकर पूरी तरह अपने Business पर डिपेंड भी रह सकता है|

बंधन बैंक को भारत के लोगों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रियता मिलती है| जिसका सारा श्रेय इसकी बेहतरीन सुविधा और रोचक कार्यों के लिए जाता है, और साथ ही इस बैंक को RBI के द्वारा भी प्रमाणित किया जा चुका है| जिसके कारण यह एक भरोसेमंद Bank भी माना जाता है|

Axis Bank Business Loan Online Apply 2024 | एक्सिस बैंक से प्राप्त करें, 75 लाख रूपये तक का बिजनेस लोन

अगर आप भी अपने बिजनेस के लिए अच्छा धनराशि वाला लोन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केवल इस Subject को लास्ट तक पढ़ने की जरूरत है| जिसके बाद आपको लगभग 15 करोड रुपए अपने बिजनेस को Grow करने के लिए आसानी से मिल सकते हैं, तो चलो शुरू करते हैं|

Bandhan Bank Business Loan Interest Rate

बंधन Bank अपने आवेदक उपभोक्ता से अपने बिजनेस Loan के तहत 9.16% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों को चार्ज करता है| जिनकी अधिकतम दरें लगभग 20% प्रतिवर्ष तक जा सकती है, लेकिन इसकी सटीक ब्याज दरों की जानकारी आपको लोन आवेदन करने के वक्त ही मिलेगी|

आवेदक को ब्याज दरों के साथ-साथ कुछ अन्य चार्ज जैसे- प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है, जो इस Bank के द्वारा लोन राशि पर लगभग 2% तक लागू की जा सकती है, और अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो आपकी ब्याज दरों में कुछ बदलाव भी हो सकेगा|

Bandhan Bank Business Loan की Features and Benefits

हमें बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेने पर कुछ प्रकार की विशेषताएं और फायदा को भी दिया जाता है| जिनको हमने नीचे मेंशन कराया हुआ है|

  • अपने बिजनेस को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए पैसों के रूप में लगभग 10 करोड रुपए का Loan उपलब्ध कराया जाता है|
  • लोन का Repayment यानी भुगतान करने के लिए आवेदक को 15 सालों का लंबा समय भी मिल जाता है|
  • बंधन Bank ने अपने बिजनेस Loan को Apply करने का Process अत्यंत सरल रखा है| जिसको हर कोई आसानी के साथ Verify कर सकता है|
  • इस बिजनेस लोन के लिए बंधन बैंक बहुत ही न्यूनतम ब्याज दरों को चार्ज करता है| जिनके लिए हर कोई बिजनेसमैन अफोर्ड आसानी से कर लेगा|
  • इन्हीं के साथ हमें बंधन Bank से यह Loan प्राप्त करने के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता लगती है|
Federal Bank Home Loan Kaise Le | फेडरल बैंक दे रहा है, 15 करोड़ रुपये तक उत्कृष्ट होम लोन

Bandhan Bank Business Loan Documents

हमने नीचे जिन दस्तावेजों को सूचीबद्ध किया है| इनको बंधन Bank ने अपने इस बिजनेस Loan के लिए लागू कराया है, जो हर किसी के पास होने चाहिए|

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • GST सर्टिफिकेट
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रूफ
  • बिजनेस बैलेंस शीट
  • दो वर्षों का ITR रिटर्न
  • 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Bandhan Bank Business Loan Eligibility

नीचे हमने कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं को लिखा हुआ है, जो बंधन Bank ने अपने बिजनेस लोन को देने के लिए हर उपभोक्ता को लागू की है, जो कुछ इस प्रकार है-

  • बिजनेस को स्थापित यानी स्टार्ट हुए लगभग 2 सालों से ज्यादा का समय होना चाहिए|
  • बंधन Bank उपभोक्ता को अपना बिजनेस Loan देने से पहले उसका सिविल स्कोर जरूर जांचता है| जिसके लिए आपका स्कोर लगभग 750 के ऊपर हो|
  • बंधन Bank अपना बिजनेस लोन केवल वहीं उपभोक्ताओं को देता है| जिनकी आयु 20 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होती है|
  • उपभोक्ता को बंधन Bank से यह Loan लेने के लिए उसका बिज़नेस भारत के किसी कंपनी एक्ट के अंदर Registered जरूर होनी चाहिए|
Bank of India Se Loan Kaise Len 2024 | बैंक ऑफ़ इंडिया से अभी ले 25 लाख रूपये का पर्सनल लोन

Bandhan Bank Business Loan Calculator – कैलकुलेटर

बंधन Bank ने अपने हर Businessman को अपने Loan का विवरण जानने का पूरा अधिकार दिया है| जिसके लिए आप इसके Calculator का रास्ता अपना सकते हैं, जो आपको Loan आवेदन करने से पहले ही एक विवरण निकाल के देगा, जो आपके वास्तविक Loan के अनुसार बनाया जाएगा| जिसमें आपकी EMI किस्तें और ब्याज दरें भी मेंशन होगी|

आप इस विवरण को जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं| जिसके अंतर्गत हमने एक कैलकुलेटर का लिंक उपलब्ध कराया है, जो आपको यह सब जानकारी जानने में काफी मदद करेगा| जिनको आप अपने अनुसार देख सकते हैं|

Bandhan Bank Business Loan Calculator – कैलकुलेटर

Bandhan Bank Business Loan को Online अप्लाई करने का रास्ता

आप बंधन Bank से अपने Business Loan को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Steps पढ़ सकते हैं| जिनको पूर्ण रूप से इसी लोन को आवेदन करने के परपस से लिखा गया है, जो कुछ इस प्रकार है-

  • उपभोक्ता को सबसे पहले बंधन Bank के बिजनेस Loan को आवेदन करने के लिए Google में सर्च करके इस बैंक की Official Website पर पहुंचना होगा|
  • जब उपभोक्ता इस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाए, तो उसे ऊपर दिए गए Three Line पर क्लिक करके उसमें Business के ऑप्शन को चुनना होगा|
  • अब आपके सामने Business वाले Option के अंदर सभी Loan Show होने लगेंगे| जिनमें आपको अपनी जरूरी लोन Scheme पर क्लिक करके आगे जाना होगा|
  • फिर इन Scheme पर क्लिक करने के बाद भी आपके सामने कुछ और Sub Scheme दिखाई देगी| जिनमें से आप किसी पर Click करेंगे, तो आपको आगे Apply Now का बटन मिल जाएगा| फिर आपको उस पर क्लिक करना होगा|
  • अब अगले नये Tab में आपके सामने Features, Interest Rate, Eligibility और Document जैसी जानकारी Display होने लगेंगी| जिनके नीचे दिए गए ऑप्शन में आपको अपना Name, E-mail ID और Phone Number भरके सबमिट करना होगा|
  • इसके बाद अब आपको अगले Steps के अंदर अपने Loan को आवेदन करने के लिए एक लोन Form दिखाई देगा| जिसके अंदर को छोटे-छोटे Boxes भी होंगे|
  • इन सभी खाली Boxes के अंदर आपको अपने सभी दस्तावेजों की वास्तविक जानकारी को डालना होगा| फिर आपको अपने आवेदन पत्र को पूर्ण Submit करना होगा|
  • इतने Steps Complete करने से अब आपका बिजनेस Loan Form बंधन Bank के लिए अप्रूवल हेतु चला जाएगा| जिसके बाद Bank के Managers कुछ जरूरी कार्यवाही को पूरा करेंगे|
  • जिनके पश्चात आपके Loan को मंजूरी देकर उसे अप्रूव कर दिया जाएगा और फ़िर आपकी धनराशि को आपके बैंक अकाउंट में स्थानांतरित भी कर देंगे|
UCO Bank Car Loan Kaise Le 2024 | यूको बैंक दे रहा है, ऑन-रोड गाड़ी की कीमत का 90% तक वाला वाहन लोन

Bandhan Bank Business Loan कस्टमर केयर सर्विस

बंधन बैंक अपने सभी Loans योजनाओं के साथ-साथ अपने बिजनेस Loan के लिए भी अपने बिजनेसमैन उपभोक्ता को कस्टमर सुविधा उपलब्ध कराता है| जिसके अंतर्गत वह व्यक्ति अपने Loan से जुड़ी तमाम जानकारी और आने वाली समस्याओं का इस Bank से समाधान प्राप्त कर सकता है| जिनको जानने के लिए आप नीचे दिए गए Contact डीटेल्स की मदद ले सकते हैं|

Customer Number :- 1800/258/8181

Conclusion

इसका निष्कर्ष यह हैं, कि हमने Bandhan Bank Business Loan के बारे में आपको शुरू से लेकर Last तक पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है| जिसमें आपकी Interest Rate से लेकर Eligibility Criteria को भी मेंशन किया गया है, और इस लेख को पढ़ने के बाद अब आपको इसे आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं दिखेगी|

BOB Se 50000 Ka Loan Kaise Le 2024 | बैंक ऑफ़ बड़ौदा दे रहा है, ₹50000 तक का बेहतरीन लोन

आपकी जानकारी में अगर कोई ऐसा इंसान है, जो अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए पैसों की जुगाड़ कर रहा है, तो आप उसे इस Post को साझा कर सकते हैं| जिसके माध्यम से वह अपने लिए Loan लेकर आपकी तरह एक अच्छा बिजनेसमैन बन पाए|

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment