Bank of Maharashtra Personal Loan : दोस्तों पर्सनल लोन मूल रूप से एक वित्तीय टूल है| जिसे आपको काफ़ी जिम्मेदारी के साथ यूज करना चाहिए, क्योंकि जब हम लोन आवेदन करते हैं, तो हमें उसकी EMI किस्तों को टाइम पर चुकाना अनिवार्य होता है, वरना इससे हमारा सिविल स्कोर भी खराब हो जाता है| आज हम एक ऐसे ही Bank of Maharashtra Personal Loan in Hindi के बारे में जानने वाले हैं| जिससे आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं|
Bank of Maharashtra ने बहुत ही कम समय के अंदर अपना नाम उन बैंकों में शामिल कर लिया है| जिन पर भारत के लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं| यह बैंक अपने इस Personal Loan योजना के तहत अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपए तक की धनराशि आसानी से उपलब्ध करा देता है, और जिसका भुगतान करने के लिए यह अपने Users को 7 सालों का लंबा समय भी प्रदान करता है|
Bank of Maharashtra Personal Loan in Hindi | बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन के बारें में डीटेल्स जानकारी
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र हमारे भारत में 16 सितंबर 1935 ई को स्थापित हुआ था और तब से यह बैंक हमारे भारत में अपनी सभी प्रकार की योजनाओं की सुविधा प्रदान कर रहा है| Maharashtra Bank अपने इस पर्सनल लोन पर 10% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों को वसूल करता है| जिसकी हमारे भारत में लगभग 1846 बैंक शाखा उपलब्ध हैंजिनकी मदद से यह अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करता है|
अगर आपको भी Bank of Maharashtra Personal Loan Kaise Le इससे संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं है, और आप इसके Loan आवेदन करने में लगने वाले दस्तावेजों और योग्यताओं के बारे में भी कुछ नहीं जानते हैं, तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल के लास्ट तक बन रहे| जिससे आपको इन सभी चीजों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी|
Bank of Maharashtra Personal Loan Overview
Bank Name | Bank of Maharashtra |
Types of Loan | Personal Loan |
Loan Amount | 20 लाख रुपए |
Interest Rate | 10% से 12.80% प्रतिवर्ष तक |
Processing Fees | 1% |
Official Website | Click Here |
Bank of Maharashtra पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरें क्या रहती है?
Bank of Maharashtra अपने ग्राहकों से इस पर्सनल लोन पर 10% से लेकर 12.80% प्रतिवर्ष तक जाने वाली ब्याज दरों को लेता है, और इसके साथ ही यह बैंक अपना Personal Loan प्रदान करने से पहले और उसके बाद में कुछ शुल्क और चार्जेस लेता है| जिनको चुकाना हर लोन आवेदन करता के लिए अनिवार्य है|
जब हम इस Personal Loan का आवेदन करते हैं, तो Maharashtra Bank हमसे Processing Fees के तौर पर हमारी लोन राशि का 1% हिस्सा चार्ज करता है, और इसके बाद भी लोन भुगतान करते समय अगर हमारी कोई EMI किस्त बाउंस हो जाती है, तो उस पर भी हमें चार्ज देना पड़ता है|
Bank of Maharashtra Personal Loan के लिए योग्यताएं कौन-कौन सी हैं?
Bank of Maharashtra Personal Loan Online Apply करते समय हमें कुछ योग्यताओं को पूरा करना पड़ता है, जो इस बैंक के द्वारा हर ग्राहक से मांगी जाती है| जिन योग्यताओं को हमने पूरे विवरण के साथ नीचे दर्शाया है|
- सबसे पहले तो Loan आवेदन करने वाला ग्राहक एक भारत का नागरिक होना चाहिए|
- इसी के साथ उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए|
- Loan आवेदन करने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम सालाना आय 3 लाख रुपए से अधिक होनी चाहिए|
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास Bank of Maharashtra में खुद का एक Bank Account होना जरूरी है|
- लोन प्राप्त करने के लिए उसके पास पिछले 1 साल का ITR होना जरूरी है|
- इन सब चीजों के साथ उसके पास सभी Required Documents भी होने चाहिए|
- इसी के साथ उसका सिबिल स्कोर भी 730 के ऊपर होना चाहिए|
Bank of Maharashtra Personal Loan के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
अगर बात करें Bank of Maharashtra Personal Loan Online Apply करते समय Verify किए जाने वाले दस्तावेजों की तो उनमें कुछ इस प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को शामिल किया गया है| जिनको हमने नीचे मेंशन किया है|
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- दो फोटो
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- पिछले 1 वर्ष का ITR रिटर्न
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- फार्म-16
- रोजगार प्रमाण पत्र
Bank of Maharashtra Personal Loan Calculator | बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन कैलकुलेटर
हमें इस Bank की तरफ से EMI Calculator की भी सुविधा प्राप्त होती है| जिसकी सहायता से हम लोन आवेदन करने से पहले अपने Loan का एक विवरण प्राप्त कर सकते हैं, कि हमें इस Loan पर कितनी ब्याज दरों के साथ हर महीने कितनी EMI वाली किस्तों को भरना होगा, क्योंकि पहले लोग Loan तो आवेदन कर देते हैं, फिर किस्तों के समय उनके पास पैसे नहीं हो पाते|
वैसे अगर माना जाए, तो यह एक काफी अच्छा ऑप्शन है| जिससे ग्राहकों को Loan आवेदन करने से पहले इसकी समस्त जानकारी प्राप्त हो जाती है, फिर वह खूब सोच विचार करने के बाद ही इस लोन के लिए अप्लाई करेगा, कि उसकी सैलरी इस लोन की किस्तों को अफोर्ड कर सकती है, या नहीं|
Bank of Maharashtra Personal Loan Calculator
Bank of Maharashtra Personal Loan Features & Benefits | बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे
जब हम Bank of Maharashtra Personal Loan को प्राप्त कर लेते हैं, तो इसके बाद हमें इस लोन के साथ कुछ अन्य लाभ और विशेषताएं भी प्राप्त होती हैं| जिनके कारण यह Personal Loan और भी ज्यादा रोचक और आसान बन जाता है, जो कुछ इस प्रकार हैं-
- यह Bank न्यूनतम दस्तावेजों के आधार पर अपने इस Personal Loan की सुविधा देता है|
- ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार 20 लाख रुपए तक की धनराशि प्राप्त कर सकता है|
- Loan का भुगतान करने के लिए हमें 7 वर्षों का अच्छा – खासा समय भी प्राप्त होता है|
- इस Personal Loan की ब्याज दरें और प्रसंस्करण शुल्क और बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा कम है|
- इस Loan पर किसी भी प्रकार का पूर्व भुगतान जुर्माना नहीं लिया जाता है|
- Bank of Maharashtra पेंशन भोगी व्यक्तियों के लिए अपनी प्रसंस्करण शुल्क माफ कर देता है|
Bank of Maharashtra Personal Loan Online Apply | इस प्रकार करें ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों Bank of Maharashtra Personal Loan Online Apply हम अपने घर पर बैठकर भी कर सकते हैं जिसकी आवेदन प्रक्रिया काफी ज्यादा नॉर्मल है| इसके लिए आपको इन Steps को ध्यान से Follow करना होगा| जिसकी सहायता से आप इस Personal Loan का आवेदन कर पाएंगे|
- इस पर्सनल लोन का Online आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Bank of Maharashtra की Official Website पर जाना होगा|
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां perysonal Loan का चयन करना होगा|
- अब आपके सामने एक Page Open होगा| जिसमें आपको CIF Number या Phone Number दर्ज करना होगा|
- फिर इसके बाद आपको अपना Number OTP Verify पूरा करना होगा|
- अब इसके बाद आपके सामने अपने दस्तावेजों की जानकारी भरने का एक Form Open होगा|
- जिसमें आपको अपनी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर Click करना होगा|
- इतना करने के बाद अब आपका Form इस बैंक के पास अप्रूवल के लिए चला जाएगा|
- जब आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, तो आपकी धनराशि आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दी जाएगी|
Bank of Maharashtra Personal Loan Contact Number | बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन कस्टमर केयर सर्विस
Bank of Maharashtra भी और अन्य बैंकों की तरह अपनी सभी प्रकार की सुविधाओं पर 24*7 दिन कस्टमर केयर की सर्विस प्रदान करता है| जिसकी सहायता से वह ग्राहकों के सामने आने वाली उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर पाए| जिससे उन्होंने इसकी सुविधा लेने में आसानी हो सके|
Contact Number :- 1800-233-4526
Conclusion
हमें लगता है, कि आपको Bank of Maharashtra Personal Loan के बारे में इस विवरण जानकारी को समझने में कोई दिक्कत नहीं आई होगी इतना सब पढ़ने के बाद अब आप घर बैठे आसानी से इस Personal Loan को ले सकते हैं, और अपने जरुरी कामों के लिए इस Personal Loan को उपयोग कर सकते हैं|
इसके बाद भी अगर आपका इससे संबंधित कोई Question रह गया हो, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, और अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी अच्छी लगती है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share अवश्य किया करें| जिससे उनको भी इस प्रकार के Personal Loan के बारे में पता चल सके, ताकि वो भी इनका लाभ उठा सके|
Read More This Post
Aditya Birla Personal Loan Online Apply 2024 | आदित्य बिरला दे रहा है, 50 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन
Tata Capital Personal Loan Online Apply 2024 | टाटा कैपिटल दे रहा है, 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन