Indusind Bank Personal Loan Kaise Le 2024 | इंडसइंड बैंक से प्राप्त करें, 50 लाख रुपए का पर्सनल लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IndusInd Bank Personal loanKaise Le: क्या आप भी अपनी Life में Struggle करते समय किसी Bank से Personal Loan लेने के बारे में सोच रहे हो, तो आपके लिए IndusInd Bank से Personal loan लेना एक बहुत ही अच्छा Decision होगा, क्योंकि यह बैंक अपने ग्राहकों को उचित ब्याज दरों पर घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है, और साथ ही आपके Loan को Approve होने में कुछ ही समय लगता है| इसीलिए IndusInd Bank Personal loan Kaise Le यह जानना आपके लिए काफी जरूरी है|

पर्सनल लोन को मुख्य रूप से एक वित्तीय साधन माना जाता है, जो आपातकालीन समय में पढ़ने वाले लोगों की पैसों की जरूरत को पूरा करने में काफी सहायक होता है| जैसे – अस्पताल के खर्चे, बच्चों के खर्चे और शादी के खर्चे जैसे कार्यों के लिए लोन की जरूरत पड़ती है| यही कई मुख्य कारण होते हैं| जिनके लिए ही व्यक्ति अपने लिए पर्सनल लोन को आवेदन करता है|

Indusind Bank Personal Loan in Hindi | इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के बारे में सारी बातें

IndusInd Bank Personal loan की सुविधा के तहत अपने ग्राहकों को ₹30000 से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करता है| जिसके अंदर यह अपने Users से 10.49% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों की Demand करता है| जिसका भुगतान करने के लिए यह 5 वर्षों का समय भी प्रदान करता है| जिसे आवेदन करने के लिए यह हर ग्राहक से Processing Fees के तौर पर लोन राशि का 4% हिस्सा काट लिया जाता है|

अगर आप भी इस Personal loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी Instruction को Step by Step Follow करें| जिनके माध्यम से आप आसानी से इस Instant Personal loan के लिए आवेदन कर सकेंगे, और इन Steps Follow करने से आपको इसे Apply करने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होगी, तो चलो शुरू करते हैं|

Indusind Bank Personal Loan Overview

Bank NameIndusind Bank
Types of LoanPersonal Loan
User Age21 – 60 वर्ष
Loan Amount30000 से 50 लाख रुपए
Credit Score730 से अधिक
Apply MethodeOnline
Interest Rate10.49% प्रतिवर्ष
Official WebsiteVisit Now

Indusind Bank Personal Loan Interest Rate | इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन ब्याज दरें

जब हम इस IndusInd Bank Personal loan को अप्लाई करते हैं, तो यह उस टाइम हमसे यह कुछ चार्ज और ब्याज दरों की डिमांड करता है, जिनको जानना हर यूजर के लिए काफी आवश्यक है| जिनके बारे में जानना सभी के लिए काफी आवश्यक है, जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • लोन ब्याज दरों के तौर पर यह आपसे 10.49% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों को वसूल करता है|
  • Loan Processing Fees के तौर पर आपको अपने लोन का 4% का हिस्सा चुकाना पड़ेगा|
  • Loan Penalty के तौर पर यह आपसे ₹500 रूपये की मांग करता है|
  • जब आपका Document Verification होता है, तो आपसे उस पर ₹500 चार्ज लिया जाता है|
  • लोन भुगतान करने के लिए आपको 5 वर्षों का समय मिल जाता है|

Indusind Bank Personal Loan Features and Benefits | इंडसइंड पर्सनल लोन की विशेषताएँ और लाभ

जब भी कोई User अपने लिए IndusInd Bank Personal loan आवेदन करता है, तो उसके लिए कुछ विशेषताएं और लाभों की प्राप्ति होती है, जो काफी रोचक लाभ और विशेषताएं है| जिनको हमने नीचे मेंशन किया है|

  • Loan Apply करने या प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की Guarantee या Collateral की आवश्यकता नहीं होती है|
  • लोन का भुगतान करने के लिए 5 वर्षों का लंबा समय भी मिल जाता है|
  • लोन धनराशि के तौर पर ₹30000 से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त हो जाता है|
  • आप इस लोन को आप अपने निजी खर्चों जैसे- शादी, चिकित्सा, यात्रा और शिक्षा के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं|
  • आप जब भी IndusInd Bank से Personal loan लेते हैं, तो आपकी Payment काफी Secure रहती है|

Indusind Bank Personal Loan Eligibility | इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए योग्यता

अगर आप जब भी IndusInd Bank Personal loan को Apply करने के लिए जाते हैं, तो आपसे Document Verification की तरह ही कुछ योग्यताओं को भी Verify करने के लिए कहा जाता है| जिनके आधार पर ही यह Bank Personal loan को प्रदान करने की सुविधा देता है, जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले User को एक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • लोन आवेदन करने वाले ग्राहक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए|
  • लोन आवेदन करने वाले ग्राहक की न्यूनतम मासिक आय 25000 से अधिक होनी चाहिए|
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति एक वेतन भोगी होना चाहिए, या फिर उसे अपनी Field का 2 सालों का अनुभव होना चाहिए|
  • आवेदन कर्त्ता का क्रेडिट स्कोर 730 के ऊपर होना चाहिए|

Indusind Bank Personal Loan Required Documents | इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. पहचान प्रमाण के तौर पर : – दो फोटो, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि|

2. पता प्रमाण के तौर पर : – आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड आदि|

3. आय प्रमाण के तौर पर : – बैंक के 6 महीने का स्टेटमेंट, वेतन पर्ची और आयकर रिटर्न फॉर्म आदि|

Indusind Bank Personal Loan ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Indusind Bank Personal Loan Online Apply करने की प्रक्रिया को हमने कुछ Simple Steps में Divide किया है| जिनको Step by Step Follow करने के बाद आप आसानी से घर बैठे इस Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसीलिए नीचे दिए गए Steps को ध्यान से पढ़ें|

  • सबसे पहले इसको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी Indusind Bank की Official Website पर जाना होगा|
  • जब आप इस Website के Home Page पर पहुंच जाएंगे, तो आपको वहां पर पर्सनल लोन के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • Personal Loan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई Information वाला Page Open हो जाएगा|
  • जिसमें आपको अपने दस्तावेजों की वास्तविक जानकारी को भरना होगा, और फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • सबमिट करने के बाद आपका Loan Form Verification के लिए चला जाएगा|
  • फार्म अप्रूव होने के बाद आपके धनराशि आपके बैंक अकाउंट में कुछ ही समय के अंदर ट्रांसफर कर दी जाएगी|

Indusind Bank Personal Loan कैलकुलेटर

Calculator ग्राहकों के पास एक ऐसा ऑप्शन होता है| जिसका उपयोग करके वह लोन आवेदन करने से पहले अपनी लोन राशि पर लगने वाली ब्याज दरों का अनुमान लगा सकती हैं, जो उन्हें अपने भविष्य में होने वाली घटना में काफी ज्यादा हेल्प करती है| हमारे हिसाब से इस Indusind Bank Personal Loan Calculator का उपयोग हर ग्राहक को अपने लिए करना चाहिए|

जिन्हें चेक करने के लिए आपको कहीं जाने क्या आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हमने इसके Official Calculator का लिंक नीचे प्रोवाइड किया है| जिस पर क्लिक करके आप आसानी से चेक कर सकते हैं|

Indusind Bank Personal Loan का Calculator Link

Indusind Bank Personal Loan कस्टमर केयर सर्विस

Indusind Bank Personal Loan की Customer Care की सुविधा को जानना हर किसी के लिए काफी आवश्यक है, क्योंकि इसी प्रकार Indusind Bank भी Personal Loan पर कस्टमर केयर सर्विस प्रदान करने का ऑप्शन देता है| जिसकी सर्विस हमारे भारत में 24*7 दिन चालू रहती है| जिन पर Contact करके आप कभी भी अपनी Question को Discuss कर सकते हैं|

Customer Care Number : – 022 4406 6666 / 1860 267 7777

Email ID : – reachus@indusind.com

Conclusion

हमारी यह आशा कि आपको Indusind Bank Personal Loan आवेदन करने की समस्त प्रक्रिया के बारे में पता चल गया होगा और आपको इसके डॉक्यूमेंट और योग्यताओं के बारे में भी विस्तार में समझ में आ गया होगा, कि जब आप इस Bank से Personal Loan के लिए Apply करते हैं, तो आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है| जिनका Verification करना काफी आवश्यक होता है|

अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली इनफॉरमेशन कुछ रोचक और उचित लगती है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं| जिससे उनके भी Life में चलने वाली पैसों की दिक्कत को कम करने के लिए वह इस Personal Loan को अप्लाई कर सकते हैं, और Information शीघ्र अपने के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Channel को Join करें|

Share This Post

Punjab National Bank Personal Loan in Hindi 2024 Online Apply | 10 लाख तक का पर्सनल लोन

Union Bank Personal Loan Requirements क्या-क्या लागू की गई है, 2024 में

Canara Bank Home Loan Apply Online 2024 | केनरा बैंक दे रहा है, 25 तक का होम लोन

Indian Bank Personal Loan 2024 Online Apply : घर बैठे मोबाइल से करे ऑनलाइन आवेदन

SBI Business Loan 2024 | स्टेट बैंक दे रहा है, 25 लाख तक का धमाकेदार ऑफर पूरी जानकारी

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment

पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |
पर्सनल लोन को कम ब्याज दरों पर लेने के 4 टिप्स पर्सनल लोन लेने से पहले महिलाओं को इन चार बातों पर ध्यान करना चाहिए| यह 4 गोल्डन टिप्स आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी इंक्रीज कर देंगे| Piramal Finance से ले अपने लिए Personal Loan इस प्रकार करे Apply Online Hdfc इंस्टा जंबो लोन के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें |