जब हम किसी भी पर्सनल लोन को प्राप्त करना चाहते हैं तो उससे पहले हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या आती है कि हमें उसके द्वारा लागू किए गए कुछ स्टेप्स को वेरीफाई करना पड़ता है जिनके अंदर हमें कुछ चीजों की जरूरत होती है| जिनको लाने के पश्चात ही वह इस लोन के लिए एक योग्य व्यक्ति बन पाएगा|
हमारे भारत में और भी कई Bank हैं, जो Personal Loan की सुविधा प्रदान करते हैं, लेकिन सभी बैंकों की सुविधाए अलग-अलग होती है| आपको अपने आसपास अधिकांश ऐसे व्यक्ति मिल जाएंगे| ज़िन्हें अपने घर के खर्चे, बच्चों की पढ़ाई जैसे कार्यों के लिए Instant Loan की आवश्यकता पड़ती रहती है, लेकिन वह लोग अपने Relatives से पैसा मांगते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसे Personal Loan के बारे में जानकारी नहीं होती है|
Union Bank Personal Loan Requirements Details | यूनियन बैंक पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी
क्या आपकी गिनती भी उन लोगों में होती है, जो Union Bank से अपने लिए Personal Loan लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है| हम आपको Union Bank Personal Loan Requirements चीजों से लेकर इसके Online Apply करने की पूरी जानकारी देंगे| जिसके माध्यम से आसानी से घर बैठे इस Personal Loan के लिए Apply कर पाएंगे|
यह बात सच है, कि आप इसे घर बैठे भी ऑनलाइन कर सकते हैं| इसे ऑनलाइन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण Steps को ध्यान में रखना होगा| जिनके बारे में हम बात करने वाले हैं| जिसकी सहायता से आप इसे आसानी से आवेदन करना सीख जाएंगे|
Union Bank Personal Loan Rate of Interest | यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें
वैसे तो Union Bank अपने ग्राहकों को 5 सालों के लिए 15 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कर देती है| जिसकी ब्याज दरें 11.35% प्रति वर्ष से शुरू होती है| जिसके अंदर यह अपने ग्राहकों को और बैंकों की तुलना में कुछ अच्छी विशेषताएं और लाभ भी प्रदान करती हैं| जिनकी तुलना और बैंकों से नहीं की जा सकती है, अगर आपका भी यूनियन बैंक में अकाउंट है, तो आप इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं|
इसके पश्चात इस बैंक ने वेतन धारी महिलाओं के लिए भी एक अलग से लोन योजना बनाई है| जिसकी ब्याज दरें 11.35% से शुरू होकर 12% प्रतिवर्ष तक जाती है| जिसके अंतर्गत महिलाओं को 50 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है, और जिसका भुगतान करने के लिए यह बैंक 7 सालों का काफी बड़ा टाइम भी देती है|
Union Bank Personal Loan Benefits and Features | यूनियन बैंक पर्सनल लोन की लाभ और विशेषताएँ
जैसा कि हमने आपको बताया था, कि Union Bank Personal Loan प्रदान करने के साथ-साथ हमें कुछ विशेषताओं और लाभ से भी रूबरू कराता है, जो इस लोन को आवेदन करने के बाद इसके एक ग्राहक को प्राप्त होते हैं, जो इस प्रकार है –
- यह Bank पुरुष और महिला दोनों को Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है|
- अगर आपका सिबिल स्कोर किसी कारण बस खराब हो गया है, तब भी आपको लोन प्राप्त हो जाता है|
- अगर आप इस बैंक के यूजर हो तो आपको थोड़ा कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त हो जाता है|
- आप Union Bank के पर्सनल लोन को घर बैठे भी अप्लाई कर सकते हैं|
- इस लोन के लिए 70 साल का व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है|
Union Bank Personal Loan Requirements Document | यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Union Bank ने अपने इस Personal Loan को प्रदान करने से पहले कुछ Required Documents को लागू किया है| जिनका Verification होने के बाद ही किसी भी व्यक्ति के लिए इसका पर्सनल लोन प्राप्त हो पता है, अगर आप भी इस पर्सनल लोन को Apply करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इन डॉक्यूमेंट के बारे में जानना काफी जरूरी है, जो इस प्रकार है –
1. पहचान प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि|
2. पता प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पासपोर्ट और मतदाता पहचान पत्र आदि|
3. आय प्रमाण – पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट, पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप या बिज़नेस/ ऑफिस के पते का प्रमाण आदि|
Union Bank Personal Loan Requirements Eligibility | यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए योग्यताएँ
जब आप किसी भी Personal Loan के लिए Apply करते हैं, तो आपको उनकी योग्यताओं को पूरा करना पड़ता है| इसी प्रकार Union Bank की भी कुछ Requirements Eligibility है| जिनको पूरा करने के बाद आप इसके लोन के लिए योग्य हो जाओगे| फिर जाकर ही आप इसके लोन के लिए अप्लाई कर सकोगे, जो योग्यताये कुछ इस प्रकार है –
- Loan आवेदन करने वाला व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
- आवेदन करता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष तक होनी चाहिए|
- लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति की Monthly आय 15000 से ऊपर होनी चाहिए|
- Loan Apply करने से पहले आपका एक Bank Account Union Bank में होना जरूरी है|
Union Bank Personal Loan Online Apply | यूनियन बैंक पर्सनल लोन ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इसके Loan आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है| जिसको हमने कुछ Steps में डिवाइड किया है| जिनको Follow करके आप आसानी से अपने घर बैठे इसके लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे और आपका लोन आपके खाते में कुछ ही समय के अंदर Transfer भी हो जाएगा, तो चलो इन Steps के बारे में जानते हैं|
- Loan को आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Union Bank की Official Website पर Visit करना होगा|
- जब आप इसके Official Website के Home Page पर पहुंच जाएंगे| तब आपको वहां Personal Loan पर Click करना होगा|
- जब आप Personal Loan पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने एक Information वाला Form Open हो जाएगा|
- जिसमें आपको अपने Required Documents की सारी वास्तविक Information को Flip करना होगा|
- Information Flip करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा|
- Submit के बटन पर Click करने के बाद आपका Application फॉर्म Verification के लिए चला जाएगा|
- जब आपका Form Verification प्रक्रिया को Complete कर लेगा, फिर आपका लोन Approv हो जाएगा|
- Loan Approv होने के कुछ ही समय के अंदर आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी हो जाएगा|
Union Bank Personal Loan Calculator | यूनियन बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर
आप Union Bank Personal Loan Calculator पर जाकर भी अपनी ब्याज दरों को Calculate कर सकते हैं, क्योंकि इसके अंदर आप अपने अनुसार लोनराशि पर ब्याज दरों को Apply करके यह चेक कर सकते हैं, कि आपको कितने लोन का भुगतान करना पड़ेगा और यह एक अच्छा Option भी है| जिसे हर ग्राहक के लिए चेक करना काफी जरुरी है|
अगर आप इसके Loan Calculator पर विजिट करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं| जिसमें हमने इसके Official Calculator का ही Link प्रोवाइड किया है| जिस पर आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी|
Union Bank Personal Loan Official Calculator Link
Union Bank Personal Loan कस्टमर केयर सर्विस
Union Bank अपने ग्राहकों को Personal Loan की सुविधा पर 24*7 कस्टमर केयर की सर्विस भी प्रदान करता है, अगर आपको लोन के बारे में कोई परेशानी होती है, तो आप इसके Contact Number पर कॉल करके पूछ सकते हैं| जिसके बारे में जानकारी नीचे मेंशन है|
Toll Free Number : – 1800-222-244 / 1800-208-2244
Landline Number : – 080-61817110
Conclusion
दोस्तों अब हमारी यह आशा है, कि आपको Union Bank Personal Loan Requirements के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा, कि आपको इसका लोन अप्लाई करने के लिए कौन-कौन सी चीज उपलब्ध करनी होगी| जिनके द्वारा ही आप इसके Verification Process को पूरा कर पाएंगे और साथ ही हमने आपको Loan Apply करने की पूरी प्रक्रिया भी Step by Step Discus बताई है| जिसको Follow करने के बाद आप घर बैठे अपने लिए इस पर्सनल लोन को अप्लाई कर सकते हैं|
अगर इसके बाद भी आपका कोई क्वेश्चन रह गया हो, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं| हम उसका जवाब जरूर देंगे और अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी Best लगी हो, तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें| जिससे उनको भी Union Bank के Personal Loan के बारे में पता चल सके, और हो सकता है, उनको इस लोन की आपसे ज्यादा जरूरत हो| जिससे वह भी इसका लाभ उठा सकें|
Share This Post
Canara Bank Home Loan Apply Online 2024 | केनरा बैंक दे रहा है, 25 तक का होम लोन
Indian Bank Personal Loan 2024 Online Apply : घर बैठे मोबाइल से करे ऑनलाइन आवेदन
SBI Business Loan 2024 | स्टेट बैंक दे रहा है, 25 लाख तक का धमाकेदार ऑफर पूरी जानकारी
Low Cibil Score Loan App List in 2024 | खराब सिबिल स्कोर पर मिल रहा है, 50000 तक लोन
Shriram Finance Vehicle Loan Details 2024 : जाने कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई?