Canara Bank Car Loan Kaise Le 2024 | केनरा बैंक दे रहा है, ड्रीम कार Purchase करने के लिए बेहतरीन व्हीकल लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Canara Bank Car Loan : दोस्तों जब भी कोई नया-नया यंग लड़का Bike या Car चलना सीख लेता है, तो उसके बाद उसका ख्वाब होता है, कि वह भी दूसरे लोगों की तरह अपनी एक कार खरीद सके, लेकिन कुछ अन्य प्रॉब्लम्स और बेरोजगारी की वजह से उसका यह सपना पूरा नहीं हो पता है| जिसके कारण उसे कहीं भी यात्रा करने के लिए दूसरे लोगों की तरह ही धक्के खाने पड़ते हैं|

Canara Bank Car Loan

परंतु अब ऐसे लोगों की इच्छा जरुर पूरी हो सकती है, क्योंकि Canara बैंक ऐसे लोगों की Help करने के लिए अपने Vehicle लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है| जिसमें ग्राहक को करीब अधिकांश गाड़ियों के लिए लोन दिलाया जाता है, और यह सुविधा केनरा बैंक ने काफी अरसे पहले शुरू कर दी है, लेकिन अफसोस इसके बारे में ज्यादा उपभोक्ताओं को पता नहीं चल पाया है|

Canara Bank Car Loan | केनरा बैंक के कार लोन के जरिए गाड़ी कैसे लें पूरी जानकारी

Canara बैंक अपने उपभोक्ताओं को अफॉर्डेबल EMI किस्तों के साथ सस्ती ब्याज दरों पर इस Car लोन को ऑफर करता है| इसके पश्चात भी यह Car लोन साथ कुछ फायदे और विशेषताओं को भी उपलब्ध कराता है| जिससे ग्राहक को लोन चुकाने में आसान हो सके|

केनरा बैंक हमें Car लोन के साथ-साथ Personal लोन, Education लोन और भी कई Loans का बंदोबस्त करता है, जो ग्राहक की नीड के According होते हैं, अगर मान जाए तो यह Canara बैंक सभी चीजों के लिए Loan दे देता है जिसमें अधिकांशतया उपभोक्ता भारत के नागरिक ही होते हैं|

UCO Bank Car Loan Kaise Le 2024 | यूको बैंक दे रहा है, ऑन-रोड गाड़ी की कीमत का 90% तक वाला वाहन लोन

सभी उपभोक्ताओं के मन में Loan से पूर्व यह सवाल चलते हैं, कि इसकी ब्याज दर क्या होगी| यह Loan कितने सालों के लिए मिलता है, और इसकी EMI किस्तें क्या होगी, तो चलो आज हम इन्हीं सभी चीजों के बारे में जानेंगे|

Canara Bank कार लोन Interest Rate क्या है?

Canara बैंक से Car लोन आवेदन करने के पश्चात यह अपने ग्राहक से 8.70% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली और 12% प्रतिवर्ष तक जाने वाली ब्याज दरों को वसूल करता है| जिस पर 0.25% प्रोसेसिंग फीस पूरी Loan राशि पर लागू की जाती है|

इसके अलावा अगर केनरा बैंक से Car लोन लेते समय आपका सिबिल स्कोर 750 के ऊपर होगा, तो यह बैंक आपकी ब्याज दरों में कुछ उतार चढ़ाव भी कर सकता है| जिससे आपका Loan और भी आसान हो जाएगा|

Canara बैंक कार लोन के लाभ और विशेषताएं क्या है?

केनरा बैंक के द्वारा Car लोन पर मिलने वाले कुछ फायदे और विशेषताएं जिनको हमने नीचे मेंशन किया है|

  • केनरा बैंक उपभोक्ता को नये वाहन के लिए करीब वाहन की 90% कीमत तक का Car लोन Afford कर देता है|
  • Car लोन पर केनरा बैंक कोई भी पूर्व भुगतान जुर्माना नहीं लागू करता है| जिससे उपभोक्ता को काफी मदद मिलती है|
  • Canara बैंक उपभोक्ताओं को सेकंड हैंड यानी पुरानी गाड़ियों के लिए भी लोन की तशरीफ़ देता है|
  • Canara बैंक नए वाहनों का Car लोन चुकाने के लिए 84 महीने और पुराने वाहनों का लिए लोन चुकाने के लिए 60 महीनों का भरपूर समय देता है|
  • इस Car लोन पर Canara बैंक अपने को उधरकर्ताओं से बहुत ही न्यूनतम प्रसंस्करण शुल्क (Processing Fees) चार्ज करता है|
Unity Bank Personal Loan Kaise Le 2024 | यूनिटी बैंक दे रहा है, 5 लाख रुपये तक का रोचक पर्सनल लोन

Canara बैंक कार लोन के लिए जरुरी Eligibility क्या है?

केनरा बैंक ने अपने Car लोन को देने से पहले उपभोक्ताओं को Eligible बनाने के लिए कुछ क्राइटेरिया को रखा है, जो कुछ इस प्रकार है-

  • Canara बैंक केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को Car लोन देता है| जिनकी वार्षिक आय ₹300000 रुपए से अधिक होती है|
  • Canara बैंक कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष के आवेदकों को ही इस Car लोन की सुविधा देता है|
  • Canara बैंक स्व-नियोजित और सुव्यवस्थित व्यवसाय कारों को भी अपने Car लोन का अप्रूवल देता है|
  • Canara बैंक से अपने लिए Car लोन Apply करने हेतु आवेदक का CIBIL Score 750 के ऊपर होना चाहिए|

Canara बैंक कार लोन Documents Required कौन से है?

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • दो फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली का बिल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • फॉर्म – 16
  • पिछले तीन वर्षों का ITR रिटर्न
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Canara Bank कार लोन के लिए Age Limit कितनी है?

Canara बैंक से आवेदक User को Car लोन लेने के लिए एक आयु Criteria को निर्धारित किया गया है| जिसके अंतर्गत ही यूजर्स इस Loan को अप्लाई कर सकता है| इसके लिए उपभोक्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम रखी गई है|

Karnataka Bank Personal Loan Kaise Le | कर्नाटक बैंक से प्राप्त करें , 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

Canara Bank Car Loan Calculator – कैलकुलेटर

Canara बैंक भी अपने सभी आवेदकों को Loan आवेदन करने से पहले कैलकुलेटर का Option उपलब्ध कराता है| यह एक ऐसा तरीका होता है| जिससे ग्राहक को उसके वास्तविक Loan की सारी जानकारी जैसे ब्याज दरें और EMI किस्तें पहले ही पता चल जाती हैं| जिसमें उसे Loan के बाद उसे कितनी-कितनी चीजों को चुकाना पड़ेगा|

अगर आप अपने Loan का विवरण खुद देखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके देख सकते हैं, जो एक Car Loan कैलकुलेटर का ही लिंक है|

Canara Bank Car Loan Calculator – कैलकुलेटर

Canara बैंक कार लोन के लिए Online Apply कैसे करें?

Canara बैंक से Car लोन Apply करने का तरीका अत्यंत ही सरल और आसान है| जिसको हमने नीचे आसान Steps में विभाजित किया है| जिनके द्वारा आप इसे Apply कर पाएंगे|

  • Canara बैंक से उधरकर्ता को Car लोन Apply करने से पहले उसे इसकी ऑफिशल Website पर आना होगा|
  • Canara बैंक की वेबसाइट के Front Page पर आने के बाद आपको थोड़ा नीचे Instant Loan Approvals के Section में Car लोन का एक Option दिखाई देगा|
  • Car लोन पर Click करने के बाद आपको अगले Tab में अपना Naam, Phone Number, City और State, Loan Types जैसी जानकारी भरनी होगी और उसे फिर सबमिट करना होगा|
  • इसके पश्चात अब आपके सामने Canara बैंक के Car लोन को आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आएगा| जिसमें आपको अपनी सारी Documents जानकारी अच्छे से भरनी होगी|
  • जब आप इस Car लोन के आवेदन फार्म को पूर्ण रूप से सबमिट करेंगे, तो यह केनरा Bank के पास अप्रूवल के लिए स्थानांतरित हो जाएगा|
  • फिर Canara बैंक के मैनेजर या अधिकारी आपसे इस Car लोन के संबंधित कुछ जानकारी पूछने के लिए संपर्क करेंगे| जिसमें वह आपसे आपके Loan से संबंधित कुछ Question पूछ सकते हैं|
  • इसके बाद Canara बैंक और कुछ प्रक्रियाओं को Verify करने के बाद आपके Loan को मंजूर कर देगा| इसके कुछ समय बाद आपकी धनराशि आपके बैंक के अकाउंट में स्थानांतरित हो चुकी होगी|

Canara Bank Car Loan कस्टमर केयर सर्विस

Canara बैंक अपने सभी उपभोक्ताओं को इस Car Loan के साथ साथ अपनी सभी Services पर कस्टमर सर्विस देता है| जिसके माध्यम से अगर आवेदनों को लोन Apply के वक्त कोई समस्या आती है, तो वह उनसे कांटेक्ट करके उनका समाधान प्राप्त कर सके, और इसमें आपकी मदद करेंगे नीचे मेंशन किए गए कांटेक्ट जरिए|

Customer Number :- 1800-425-0018

Conclusion

अब Canara Bank Car Loan की इस Post को पढ़ने के बाद एक नया यूजर्स भी इस Car लोन के लिए Apply करेगा, तो उसके सामने भी किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी| इसमें हमने इस Loan से संबंधित लगभग सारे ही क्वेश्चन डिस्कस किए हैं| जिनके बारे में जानना ग्राहक के लिए काफी आवश्यक होता है|

10000 Loan on Aadhar Card 2024 | ऐसे आवेदन करें, आधार कार्ड से ₹10000 रूपये के लोन का

इसके पश्चात भी अगर आपका केनरा बैंक के इस Car लोन से Related कोई क्वेश्चन रह गया हो, तो आप उसे हमसे पूछ सकते हैं, और आपको हमारा यह आर्टिकल इनफॉरमेशन लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों में भी Share कर सकते हैं|

Rate this post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment