Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le 2024 | पूनावाला फिनकॉर्प दे रहा है, 50 लाख रुपये पर्सनल लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Poonawalla Fincorp Personal Loan : दोस्तों पूनावाला फिनकॉर्प एक अत्यंत उत्कृष्ट और रोचक लोन प्रोवाइडर भारतीय Loan App है, जो हमें ₹50000 से लेकर शुरू होने वाली धनराशि के रूप में Personal लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है, और साथ ही यह हमें और भी Loans का ऑफर देता हैं, अगर आपको इंस्टेंट और Quickly लोन की Need है, तो आप इस Loan App को अपने माध्यम का साधन बना सकते हैं|

Poonawalla Fincorp Personal Loan

अगर आप भी अपने व्यक्तिगत कार्य हो या अचानक लाइफ में पड़ने वाली जरूरत और दुर्घटनाओं के लिए पैसों का इंतजामात नहीं कर पा रहे हैं, तो आप पूनावाला फिनकॉर्प से लोन लेकर इन समस्याओं का निपटारा आसानी से कर सकते हैं, जो आपको बहुत ही उत्कृष्ट और रोचक ब्याज दरों के साथ Loan ऑफर करता है| इसके बारे में Mosted जानकारी आपको नीचे आते-आते पता लगती जाएगी|

Poonawalla Fincorp Personal Loan | पूनावाला फिनकॉर्प से लोन के बारे में निर्धारित सूचना

पूनावाला फिनकॉर्प अपने उपभोक्ताओं को अधिकतम 50 लाख रुपए तक का एक बड़ा Amount अपने यूजर्स को Loan राशि के रूप में देकर उनको हर परिस्थिति से उभरने का एक मौका देता है| जिससे वह भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारकर एक उज्जवल Future की कामना कर सके|

Bank of India Se Loan Kaise Len 2024 | बैंक ऑफ़ इंडिया से अभी ले 25 लाख रूपये का पर्सनल लोन

Poonawalla फिनकॉर्प ऐप अपने Loan के साथ अधिकांश लाभ और विशेषताओं को भी जोड़कर लोन देता है| जिससे यूजर को एक अच्छा एक्सपीरियंस और मजेदार लोन प्राप्त हो सके| इसी के कारण इनका अपने उपभोक्ता के साथ काफी ज्यादा मिल भी हो जाता है|

हमको यह मालूम है, कि अधिकांश उपभोक्ता सभी प्रकार के Loans के लिए New User होते हैं, और अगर आप भी उन्हीं में से एक हो तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जुड़े रहें| जिससे आपको इस लोन को लेने में कोई परेशानी अथवा समस्या उत्पन्न ना हो पाए जिससे बाद में आपको और भी परेशान हो|

Poonawalla Fincorp Personal Loan की Features and Benefits

ग्राहक को Poonawalla फिनकॉर्प Loan के साथ कुछ Features and Benefits लोन को सरल बनाने तथा उपभोक्ता की मदद करने के लिए दिलाये जाते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • उपभोक्ता को फिनकॉर्प App से अधिकतम 50 लाख रुपए का लोन अपनी आर्थिक परेशानियों को संभालने के लिए दिया जाता है|
  • उधर कर्ताओं को लोन का भुगतान अथवा धनराशि लौटाने के लिए 12 महीनों से लेकर 60 महीनों के मध्य का समय मिलता है|
  • Loan लेने के पश्चात उपभोक्ता को कोई अन्य छुपा हुआ चार्ज नहीं देना पड़ता है, और साथ ही उसे अफॉर्डेबल EMI किस्तों का ऑप्शन भी दिया जाता है|
  • Poonawalla फिनकॉर्प से Loan लेने के लिए इसकी डिजिटल लोन Apply Process वेरीफाई करने हेतु बहुत कम दस्तावेजों की जांच लगती है|
  • फिनकॉर्प App त्वरित स्वीकृति और तत्काल वितरण Loan प्रक्रिया के साथ Work करता है|

Poonawalla Fincorp Personal Loan Interest Rate

नया उपभोक्ता जभी भी Poonawalla फिनकॉर्प App से Loan के लिए Apply करता है, तो यह App उससे ब्याज दरों के रूप में 9.99% प्रतिवर्ष से लेकर लगभग 20% प्रतिवर्ष तक जाने वाली Interest Rate को लेता है| जिसके साथ कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी यह फिनकॉर्प App लगाकर ग्राहक को Loan दिलाता है|

Federal Bank Home Loan Kaise Le | फेडरल बैंक दे रहा है, 15 करोड़ रुपये तक उत्कृष्ट होम लोन

Extra Charges में प्रोसेसिंग Fees को यह फिनकॉर्प App आवेदक की लोन राशि का लगभग 3% तक चार्ज कर सकता है, और इसके पश्चात लोन भुगतान के समय भी कोई गड़बड़ी होने के दौरान उधर कर्ताओं को कुछ अन्य नियमित चार्ज देना पड़ता है|

Poonawalla Fincorp Personal Loan Foreclosure Charges

पूनावाला फिनकॉर्प App का फ़ोरक्लोज़र शुल्क लोन अवधि खत्म होने या उससे पहले लोन चुकाने के लिए 3% से लेकर 7% के अंतराल में फ़ोरक्लोज़र चार्जेस को लागू कराया गया है| अधिकांशत सभी प्रकार की संस्थाएं कुछ ऐसी Famework के आधार पर यह चार्ज को निर्धारित करती हैं|

Poonawalla Fincorp Personal Loan Eligibility

Poonawalla फिनकॉर्प Loan App ने अपनी आवेदकों की जांच करने के लिए कुछ योग्यताओं को निर्धारित किया है| जिसके आधार पर ही वह Loan का अप्रूवल दिलाता है, जो कुछ निम्न प्रकार हैं-

  • Loan Apply हेतु सिटीजन उपभोक्ता की आयु 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 60 वर्ष से नीचे होनी चाहिए|
  • फिनकॉर्प App अपने लोन का अप्रूव देने के लिए उपभोक्ता के सिविल स्कोर की जांच हेतु 730 से ऊपर सिबिल स्कोर मांगता है|
  • Poonawalla ऐप अपनी उन उपभोक्ताओं को लोन की सुविधा मंजूर करता है, जो फार्म के अंदर एक ठोस आय का स्रोत मेंशन करते हैं|
  • Loan लेने हेतु नौकरी धारक और बिजनेसमैन दोनों लोगों के लिए पूनावाला App योग्य उपभोक्ता मानता है|

Poonawalla Fincorp Personal Loan Documents

नीचे हमने क्रिएट की गई सूची के अंदर कुछ दस्तावेजों को मेंशन किया है, जो इस लोन के लिए अति आवश्यक और Recommendable है| इसीलिए इन पर नजर जरूर डालें|

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • दो फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • सैलरी स्लिप
  • Phone Number
  • E-mail ID
  • 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
AU Bank Home Loan Kaise Le 2024 | एयू स्मॉल बैंक दे रहा है, 5 करोड़ का होम लोन

Poonawalla Fincorp Instant Loan RBI Approved

फिनकॉर्प App RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक और NBFC के द्वारा पूर्ण रूप से पंजीकृत अथवा रजिस्टर्ड किया गया है| जिसके साथ हर उपभोक्ता का लोन और उसकी पर्सनल इनफॉरमेशन RBI की निगरानी में रहती है|

आप Poonawalla ऐप से किसी भी प्रकार की Loan सुविधा के साथ आगे बढ़कर अपनी कंडीशन को सुधर सकते हैं, क्योंकि इस पर आपकी 100% सुरक्षा आपको RBI के द्वारा दी जाती है|

Poonawalla Fincorp Personal Loan को Online Apply के लिए Steps

पूनावाला फिनकॉर्प App से उपभोक्ता अपने कार्यों के लिए Loan Apply करने में नीचे बताए गए इन चरणों को पढ़कर Information Gain कर सकता है, जो आपको आवेदन प्रक्रिया के दौरान काम आएगी|

  • Loan उपभोक्ता को Phone में Google Play Store या App Store पर जाकर पूनावाला फिनकॉर्प ऐप को डाउनलोड करके Install करना पड़ेगा|
  • अब Poonawalla Application को ओपन करके उसमें अपने फोन Number को डालकर उस पर आए OTP के जरिए Login Step को संपन्न करना होगा|
  • इसके बाद आपको पर्सनल Loan के Option को क्लिक करके आवेदन पत्र के Open होने का Wait करना होगा| जिससे आपके Loan का आवेदन हो सके|
  • आपके सामने अगले Step में कुछ बॉक्स के अंदर अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन Flip करने के चीज आ जाएंगी| जिसमें आपको अपनी वास्तविक जानकारी भरनी पड़ेगी|
  • फिर आगे की प्रक्रिया में अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन सबमिट करने के तुरंत बाद अपने लोन का अमाउंट सिलेक्ट करने का एक Tab ओपन होगा| जिसमें आपको अपनी नीड के हिसाब से Loan राशि डालनी होगी|
  • अपना नियमित लोन Amount दर्ज करने के पश्चात आप नीचे वाले सबमिट बटन को दबा दें| जिससे आपका लोन रिव्यू के अंदर चला जाएगा|
  • जब फिनकॉर्प App से आपका लोन को मंजूरी मिल जाएगी, तो आपकी धनराशि आपके बैंक में आ जाएगी|

Poonawalla Fincorp Personal Loan कस्टमर केयर सर्विस

Poonawalla ऐप अपने कस्टमर की 24 घंटा 7 दिन केयर सर्विस के दौरान सभी प्रकार की उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को सुलझाता रहता है| जिनकी रिपोर्ट करने के लिए आप नीचे वाले कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर सकते हैं| जिसके माध्यम से आप इस App के साथ कनेक्शन स्थापित कर पाएंगे| इससे आपको अपने सवालों को डिस्कस करने में सहायता होगी|

Customer Number :- +91-1800/266/3201

Conclusion

उपभोक्ता को Poonawalla Fincorp Personal Loan की Information समझने के बाद इसके बारे में कुछ अन्य Reality चीजों का भी पता चला होगा| जिसमें इसके फ़ोरक्लोज़र Charges का वर्णन भी दर्शाया गया है इसके बारे में अधिकांश Loan उपभोक्ता Information की खोज लगाते रहते हैं जो इनफॉरमेशन एक उपभोक्ता की बेसिक नीड भी होती है|

How to Get 1 Lakh Loan Kaise Milega 2024 | ऐसे प्राप्त करें ₹100000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन

अगर आपको हमारे द्वारा वर्णित किया गया यह आर्टिकल इनफॉरमेशन सुसज्जित लगा हो, तो आप उसे अपने उन दोस्तों के साथ बांट सकते हैं| जिनको इसी प्रकार के लोन की जरूरत पड़ती है, या जिनको ऐसी चीजों में ज्यादा रुचि है| जिससे उनको भी कुछ वैल्यू मिल पाएगी|

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello दोस्तो मेरा नाम Alok Shakya है, और में ही इस Blog का Author & Writer हूँ, और मेरे द्वारा ही इस Blog पर Content Write किया जाता है। अगर आपको मेरे द्वारा दी जाने वाली Information Best लगती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Leave a Comment