10000 Loan on Aadhar Card : दोस्तों आप भी यही सोचते हैं, कि हमें आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे मिलेगा| इसके लिए हमें कौन- सा Process Complete करना चाहिए| जिससे उपभोक्ता को आसानी से Loan मिल जाए| इमरजेंसी परिस्थिति के अंदर Aadhar Card से Loan लेना एक बहुत ही लाभदायक विकल्प हो सकता है| जिसे आप अपने घर पर बैठकर भी प्राप्त कर सकते हैं|
हमें आधार कार्ड से इस लोन को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की Security या संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हमें कुछ न्यूनतम प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात ही लगभग ₹500000 तक का लोन आसानी से Provide हो जाएगा| जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन Amount Select कर सकते हैं| जिसका Approval हमें कुछ भी बख्त में मिल जाएगा|
10000 Loan on Aadhar Card in Hindi | अभी जाने कैसे मिलेगा आधार कार्ड से ₹10000 का पर्सनल लोन
मित्रों Aadhar Card को हमारे सभी Documents में से मुख्य डॉक्यूमेंट के तौर पर देखा जाता है, और जब से हमारे भारत में आधार कार्ड से Loan प्रदान करने की सुविधा शुरू हुई है, तब से व्यक्ति आसानी से अपनी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए Loan प्राप्त कर लेता है| जिसके लिए उसे कुछ न्यूनतम चीजों को पूरा करना पड़ता है|
उपभोक्ता Aadhar Card से Loan कई स्थानों से प्राप्त कर सकता है| जिसमें Bank, Loan Apps और अन्य संस्थाएं भी शामिल हैं, जो हमारे लिए आधार कार्ड से ही Loan का बंदोबस्त करती हैं| जिनकी रोचक ब्याज दरें और अधिकतम Loan Facility ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित करती हैं|
आज हम Aadhar Card से लोन कैसे लें, और इसे Apply करने के लिए कौन सी जगह सबसे उचित है, और हमें आवेदन करने के लिए किन-किन चीजों की Requirements पड़ेगी| इन सभी चीजों को जानने वाले हैं| इसीलिए हमारे साथ इस Artical के Last तक बन रहे, तो चलो शुरू करते हैं|
10000 Loan on Aadhar Card Features and Benefits | लाभ और विशेषताएं क्या हैं?
हमें 10000 Loan on Aadhar Card से लेने के पश्चात कुछ Features और Benefits प्राप्त होते हैं| जिनको हमने नीचे दर्शाया है|
- यह लोन आपको RBI Registered या NBFC Registered संस्था या Loan Apps से प्राप्त होगा|
- यह लोन 100% पेपरलेस है, जो डिजिटल रूप से आपके Bank Account में Transfer होगा|
- इस Loan को Apply करने के लिए पुरुष के साथ महिला भी मान्य होती हैं|
- इस Aadhar Card Loan का भुगतान अगर आप सही Time पर करेंगे, तो आपका CIBIL Score भी Increase होगा|
- इस Loan के लिए आपको Security, गारंटी या संपत्ति के Documents जैसी चीजों को दर्शाने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
10000 Loan on Aadhar Card Eligibilty | जरूरी योग्यता कौन – सी हैं?
- Loan ग्राहक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से थोड़ी होनी चाहिए|
- 10000 Loan on Aadhar Card के लिए आवेदक पूरी तरह से एक भारत का नागरिक हो|
- Aadhar Card Loan की सुविधा वेतन भोगी और स्व-रोजगार दोनों लोग ले सकते हैं|
- Loan आवेदक Users के पास में आय का एक ठोस स्रोत होना चाहिए|
- Loan Apply करने को उपभोक्ता के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए|
- इस Aadhar Card Loan के लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹14000 से ज्यादा होनी चाहिए|
10000 Loan on Aadhar Card Required Documents | महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है?
इस Process को पूरा करने वाले Documents की List कुछ इस प्रकार है|
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिजली का बिल
- E-mail ID
- निवास प्रमाण पत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- Phone Number
- सैलरी स्लिप
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
10000 Loan on Aadhar Card Interest Rate | कितनी ब्याज Rate होती है?
देखो ब्याज दरें तो लगभग सभी Loan Apps, Bank या फिर संस्था की अलग-अलग होती हैं| जिनको ग्राहक के Loan Verification करने के पश्चात बताया जाता है, लेकिन फिर भी इस लेख में बताए गए Loan Apps की ब्याज दरें लगभग 10% प्रति माह से लेकर 30% प्रति माह तक रहती हैं|
इसके अलावा भी आप अपने चुने गए App की ब्याज दरें खुद से Check कर सकते हैं| जिनमें सभी के Link हमने Provide किए हैं, और साथ ही ब्याज दरों को कुछ अन्य चीज भी Decide करती हैं| इसीलिए इनको पहले से Exactly नहीं बताया जा सकता है|
10000 Loan on Aadhar Card Fees & Charges | इसके चार्जेज और शुल्क क्या है?
- हम किसी भी जगह से अपने लिए Loan Apply करें, लेकिन हमें Processing Fees हर जगह देनी होती है|
- अगर Loan का भुगतान करते Time EMI किस्तें हमारी टाइम पर नहीं पहुंचती हैं, तो उसका भी Charge हमें देना होगा|
- इसके पश्चात भी सभी संस्था, Bank या Loan Apps हमसे इन सभी Charges के साथ 18% की GST भी लेते हैं| जिसको सभी Charges में जोड़ा जाता है|
- आप Bank, Loan Apps या अन्य किसी संस्था से Loan लेते हैं, तो आपको Interest Rate देना होगा|
10000 Loan on Aadhar Card Loan App | ऐसे रोचक ऐप जो आधार कार्ड से देते है?
दोस्तों नीचे हमने उन Genuine Apps को मेंशन किया है, जो आपको 10000 Loan on Aadhar Card के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं, और अगर आप इन Apps के बारे में फुल जानकारी देखना चाहते हैं, तो आप इन पर Click करके Check कर सकते हैं| इसी के साथ यह सभी Apps RBI और NBFC के द्वारा Registered भी हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
10000 Loan on Aadhar Card Online Apply | Aadhar Card से लोन Apply करने का Step by Step Process
हमने इन Loan Apps से लोन Apply करने के Method को कुछ तथ्यों में Divide किया है| जिनको आप Step by Step Follow करके आसानी से अपने लिए Loan आवेदन कर पाएंगे| इसीलिए इन Steps को ध्यान पूर्वक पड़े, जो कुछ इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले Google Play Store या फिर App Store के माध्यम से अपने Phone में अपनी पसंद के अनुसार चुने गए App को Download और Install करें|
- जब आपका निर्धारित किया गया App आपके Phone में Open हो जाए| फिर उसके अंदर अपने Phone Number और E-mail ID की मदद से अपनी Profile को Create करें|
- आपकी Profile जब पूरी तरह से बन जाए, तो फिर आपको App से लोन Apply करने के लिए उसके Loan के Option को खोज कर उस पर Click करना होगा|
- अब उपभोक्ता को आगे की प्रक्रिया में अपने सभी Documents की जानकारी को अच्छे से Flip करके आवेदन Step को आगे के लिए बढ़ाना होगा|
- इसके बाद आगे के Process में आवेदक को अपना Loan Amount और लोन भुगतान करने की अवधि को Select करके आवेदन Form को Submit करना होगा|
- इतने के पश्चात अब आपका आवेदन Form आपके Loan App के पास Verification के लिए जाएगा| जब आपका Loan मंजूर होगा, तो आपकी धनराशि आपके Bank Account में ट्रांसफर हो जाएगी|
Conclusion
अब आपको हमारी Information के माध्यम से 10000 Loan on Aadhar Card से कैसे मिलेगा| इसके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा, और साथ ही आपको Loan Apply करने के लिए उन भरोसेमंद App की जानकारी भी मिल गई होगी, जो RBI और NBFC के द्वारा निर्धारित किए गए हैं, क्योंकि इनसे आपका लोन और भी ज्यादा Secure हो जाएगा|
इसके पश्चात भी अगर आपका कोई Question रह गया हो, तो आप हमसे Comment करके पूछ सकते हैं| हम उसका जवाब जरूर देंगे| आप इसी प्रकार से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं|
F & Q
1. आधार कार्ड पर कितना लोन दिया जा सकता है?
Aadhar Card से हमें 3 लाख का लोन मिल जाता है, और कुछ App में 5 लाख का भी ऑप्शन देते हैं|
2. आधार कार्ड पर कौन सा ऐप लोन देता है?
Aadhar कार्ड से लोन यह सभी Apps देते हैं- Zype, Money View और Tata Capital
3. उपभोक्ता को 10000 का लोन कितने दिन में मिल जाता है?
Loan अप्रूव तो 5 से 10 मिनट में हो जाएगा, लेकिन उसे आपके Account में आने में लगभग 24 घंटा लगा सकते हैं|
4. 2 मिनट में पर्सनल लोन कैसे लें?
पर्सनल लोन 2 मिनट के अंदर लेने के लिए आप किसी Loan Apps का चयन करें, और लोन को आवेदन करें|